पुलिस पर पथराव में उमेश जे कुमार समेत 450 पर मुकदमा,समर्थक बैठक विफल

लक्सर में फेल हुआ बड़ी बैठक का प्लान, चिन्हितत किये गये ‘पत्थरबाज’, सैकड़ों पर मुकदमा दर्ज – CHAMPION UMESH KUMAR CONTROVERSY
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल की कानून के उल्लंघनकर्ताओं को चेतावनी, उपद्रवियों पर भी कार्रवाई

लक्सर 31 जनवरी 2025: हरिद्वार के लक्सर में दिनभर तनावपूर्ण वातावरण रहा. जगह – जगह लोगों की भीड़ पुलिस से उलझती दिखी, मगर पुलिस प्रशासन की कठोरता के चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर बड़ी बैठक नहीं हो पाई. हाल ये रहा कि पुलिस लाठी चार्ज तक हुआ. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर डाला.इससे खानपुर विधायक उमेश कुमार समेत सैकड़ों पर मुकदमा हुआ है। उपद्रव समेत अन्य गंभीर धाराओं में कोतवाली लक्सर एवं थाना खानपुर में मुकदमे लिखे गये हैं. हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस पर पथराव करने वालों के विरुद्ध कठोर कारवाई करने की चेतावनी दी है.

कोतवाली लक्सर में हुए पथराव में खानपुर विधायक उमेश कुमार आदि 200-250 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया. थाना खानपुर पर विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पण्डित व 150-200 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया. मामले में कुछ लोगों को पकडकर पूछताछ की जा रही है.

लक्सर में फेल हुआ बड़ी बैठक का प्लान
याद करें खानपुर विधायक उमेश जे कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह जो खुद को कुंवर और चैम्पियन कहलाना पसंद करते हैं, में राजनीतिक टकराव  है. पहले प्रणव ने उमेश जे कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की.  जवाब में विधायक उमेश कुमार ने लंढौरा रंग महल जाकर प्रणव को ललकारा. इसके बाद प्रणव अपने समर्थकों के साथ उमेश जे कुमार के रुड़की कार्यालय पर जा पहुंचे. वहां मारपीट कर अंधाधुंध फायर झोंक दी. पुलिस कार्रवाई  में दोनों के पर अलग-अलग मुकदमे हुए. मुकदमों के बाद प्रणव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. उमेश जे कुमार को सशर्त जमानत मिल गई.

प्रणव के जेल जाने के बाद 29 जनवरी को लंढौरा रंग महल में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई. जिसमें बड़ी संख्या में आसपास से गुर्जर लोग पहुंचे थे. विधायक उमेश जे कुमार ने भी 31 जनवरी को महापंचायत बुलाई. फिर नेशनल गेम्स के आयोजन को देखते हुए दोनों ही नेताओं ने महापंचायत को प्रत्यक्षतः टाल दिया था, मगर अंदरखाने महापंचायतों की तैयारी चलती रही . आज 31 जनवरी को लक्सर में भी बड़ी संख्या में उमेश जे कुमार के समर्थक जुटने लगे. मगर पहले से ही अलर्ट पुलिस आशंकित हंगामा भांप गई.इससे पहले दून से लक्सर जा रहे विधायक को पुलिस ने डोईवाला में रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया था, करीब छह घंटे बाद उन्हें देहरादून भेज दिया गया था। पूर्व विधायक व भाजपा नेता प्रणव सिंह से विवाद के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने शुक्रवार को लक्सर कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक रखी थी जिसमें  उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली समेत कई राज्यों से उनके समर्थन में हजारों लोग लक्सर पहुंचे।

उमेश जे कुमार के कार्यालय के पास केवी इंटर कॉलेज के मैदान में भीड़ न इकट्ठा हो ,इसके लिए सुबह से ही जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए गए. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त हुआ.

पुलिस ने लोगों को रोका तो भीड़ ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया. विधायक उमेश जे कुमार को भी देहरादून से जाते डोईवाला में पकड़ लिया गया. पुलिस थाने से उमेश जे कुमार ने वीडियो संदेश जारी कर अपने समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, मगर उमेश कुमार की अपील हवा हो गई. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया तो पुलिस ने कठोरता दिखा लाठियां फटकारनी शुरू की. साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा.

गोर्वधन गांव में पुलिस ने समर्थकों को जैसे ही रोका उन्होंने पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया।

पुलिस ने लक्सर कोतवाली में विधायक उमेश जे कुमार और 200-250 अज्ञात के खिलाफ और खानपुर थाने में विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, कपिल पंडित नामजद व 150-200 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

पुलिस पर पथराव और धक्का मुक्की करने वालों को चिन्ह्ति किया जा रहा है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। माहौल खराब करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
प्रमेंद्र डोभाल, एसएसपी, हरिद्वार

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले में बताया कि कुछ गाड़ियां सीज की गई है. कईयों को पकड़ा भी गया है.
TAGGED:

लक्सर महापंचायत
खानपुर विधायक उमेश कुमार
चैपियन उमेश कुमार विवाद
CHAMPION UMESH KUMAR CONTROVERSY
CHAMPION UMESH KUMAR CONTROVERSY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *