राठौर की गिरफ्तारी पर रोक से स्वामी दर्शन भारती नाराज,उर्मिला-राठौर दोनों का हो नार्को टेस्ट

आर्य परिवार का करीबी है राठौर, उर्मिला-सुरेश का हो नार्को टेस्ट’, ऑडियो विवाद पर बोले दर्शन भारती
उर्मिला सनावर को लेकर देहरादून पहुंचे दर्शन भारती ने सुरेश राठौर को पूरे विवाद का दोषी ठहराया है.
ANKITA BHANDARI MURDER CASE
दर्शन भारती ने सुरेश राठौर को पूरे विवाद का दोषी ठहराया

देहरादून 07 जनवरी 2026 : उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले से जोड़े जा रहे ऑडियो वीडियो मामले में नया मोड़ आ गया है. ऑडियो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाली उर्मिला सनावर उत्तराखंड पुलिस के पास देहरादून पहुंच चुकी हैं. अब पुलिस पूछताछ में उर्मिला से नई जानकारी सामने आ सकती है. लेकिन इससे पहले इस मामले पर दर्शन भारती ने बयान देकर इस पूरे प्रकरण को नया रूप दे दिया है. स्थानीय यूट्यूबर       राजेश पोलखोल बहुगुणा से बातचीत में उन्होने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की गिरफ्तारी  पर रोक पर खुली अप्रसन्नता जताते हुए इसमें पुलिस भूमिका पर भी अपनी नाराजी दिखाई। उन्होने यहां तक कहा कि उन्हे राठौर के खुला छूटने का अनुमान होता तो उर्मिला सनावर को लाने की सोचते ही नही। उन्होने कहा कि सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम में एक ही  समुदाय (रविदासी , जिसमें राठौर स्वयं को रविदासाचार्य और दुष्यंत खुद का अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हैं) के नेतृत्व को लेकर टकराव है . उनकी राय में यही दोनों के बीच झगड़े की जड़ है।

मंगलवार देर शाम उर्मिला सनावर देवभूमि रक्षा अभियान के संस्थापक दर्शन भारती के साथ ही देहरादून पहुंची थीं और एसआईटी के सामने सबूत पेश करने की बात कही थी. अगले दिन बुधवार को दर्शन भारती ने मीडिया के सामने आकर इस पूरे प्रकरण से संबंधित कुछ नई बातें बताईं. उन्होंने कहा, यह पूरी कहानी उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर की है, जो लंबे समय से चली आ रही है. उन्हीं के झगड़े की वजह से यह पूरा फसाद खड़ा हुआ है.

‘आर्य परिवार का करीबी है राठौर, उर्मिला-सुरेश का हो नार्को टेस्ट’, ऑडियो विवाद पर बोले दर्शन भारती
इस मामले में जो भी ऑडियो क्लिप सामने आई है और जो भी विवाद सामने आया है, उन सब की जड़ सुरेश राठौर है. सुरेश राठौर ने ही अपने मुंह से यह सारी बातें कही हैं. सुरेश राठौर को जेल जाना चाहिए और उससे पूछा जाना चाहिए कि उसने आखिर यह बयान क्यों दिए? वही इस मामले की सारी सच्चाई बता सकता है. लेकिन जांच इस मामले में सुरेश और उर्मिला दोनों की होनी चाहिए. इस मामले में सरकार को तत्काल ही संज्ञान लेना चाहिए था और दोनों को जेल भेजना चाहिए था, ताकि यह मामला जन भावनाओं से नहीं जुड़ता.
दर्शन भारती, संस्थापक, देवभूमि रक्षा अभियान –

क्या पुलकित, अंकित और सौरभ को बचाने को षडयंत्र रचा गया?  सवाल के जवाब में दर्शन भारती ने कहा कि सुरेश राठौर, पुलकित आर्य के परिवार का आदमी है, बेहद करीबी है. इस बात को सभी जानते हैं.

स्वामी दर्शन भारती ने आगे कहा कि, यदि जनता को लगता है कि सीबीआई जांच से न्याय मिल जाएगा, तो सीबीआई जांच में भी सरकार को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हालांकि, इस मामले में सीबीआई जांच से क्या हासिल हो जाएगा, यह भी सोचना चाहिए. सीबीआई और पुलिस भी तो उन्हीं की है, तो उन पर कैसे भरोसा किया जा सकता है?

उन्होंने  कहा कि सरकार, पुलिस और सीबीआई तीनों ही एक ही सिस्टम का हिस्सा हैं, ऐसे में सिर्फ सीबीआई जांच से सब सच सामने आ जाएगा, यह मानना भी एक भ्रम हो सकता है।

      उर्मिला सनावर सुरक्षित है. एसआईटी ने उसे नोटिस भेजा था. उसी में अपने बयान दर्ज करवाने और सबूत देने उर्मिला देहरादून आई है. इस मामले के पीछे क्या षड्यंत्र है? VIP कौन है? इसको लेकर कोर्ट को काम करना चाहिए. कोर्ट को अपनी जांच में शामिल करना चाहिए.
दर्शन भारती, संस्थापक, देवभूमि रक्षा अभियान –

उर्मिला सनावर नार्को टेस्ट को तैयार

दोपहर में ही मीडिया से बातचीत में स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि सच्चाई सामने लाने को  नार्को टेस्ट की जरूरत पड़े तो वह इसके पक्ष में हैं। उर्मिला भी नार्को टेस्ट और यहां तक कि जेल जाने को भी तैयार है, अगर उससे सच सामने आता है।

दर्शन भारती ने उर्मिला सनावर के भाजपा के बड़े नेताओं को लेकर दिए गए बयान गलत ठहराते हुए कहा कि उन्हें इस तरह से अपशब्द और गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी. सुरेश राठौर अगर ऐसी बातें नहीं करता तो ना जन भावनाएं भडकती और ना आज पब्लिक सड़क पर होती. इन दोनों लोगों नार्को टेस्ट होना चाहिए और कौन सच बोल रहा है, कौन झूठ, इसका पता लगना चाहिए. दर्शन भारती ने बताया कि वायरल ऑडियो पिछले महीने के रिकार्डिंग हैं.

उर्मिला सनावर की कार में ये रहस्यपूर्ण व्यक्ति कौन था?

TAGGED:

अंकिता भंडारी हत्याकांड
देहरादून में उर्मिला सनावर
URMILA SANAWAR IN DEHRADUN
DARSHAN BHARTI
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *