तैयबा बनी फैसल की दूसरी बीवी,ससुराल जाने की जिद से गई जान

दूसरी पत्नी के साथ रहने के झगड़े में युवक ने महिला को मौत के घाट उतारा, कोर्ट में किया सरेंडर

पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक युवक ने अपनी दूसरी पत्नी को बागपत में सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव जंगल में फेंक दिया और कड़कड़डूमा कोर्ट में परिवार के साथ आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने आरोपी फैसल चौधरी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल कार और शव बरामद किया है। शुरुआती जांच में पता चला कि हत्या का कारण दूसरी पत्नी के साथ रहने का दबाव था।

मृतका तैयाबा। फाइल फोटो

दिल्ली: युवक ने पत्नी को मारा

दूसरी पत्नी के साथ रहने का विवाद

आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर

पूर्वी दिल्ली 29 नवंबर 2025 । दयालपुर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी दूसरी पत्नी की दिल्ली से बागपत ले जाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पत्नी का शव वहीं सरूरपुर कला के जंगल में फेंक दिया। बाद में परिवार के साथ मिलकर कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

आरोपित की पहचान फैसल चौधरी के रूप में हुई है। दयालपुर थाना ने फैसल के खिलाफ हत्या व अपहरण समेत कई धाराओं में मुकदमा लिखा है। पुलिस ने इसकी पत्नी तैयबा का शव बागपत के जंगल से ढूंढा है। पुलिस ने इसके पास से हत्या में इस्तेमाल इसके दोस्त की आइ-20 कार भी ढूंढकर अपने अधिकार में ले ली है। आरोपित के घर वालों की तलाश में भी पुलिस छापे मार रही है।

तैयबा अपने परिवार के साथ चांदबाग क्षेत्र में रहती थीं। परिवार में माता-पिता व तीन भाई व एक बहन है। तैयबा दिलशाद गार्डन में एक कंपनी में नौकरी करती थीं। तैयबा के भाई अदनान ने बताया कि 22 नवंबर को उनकी बहन नौकरी पर गई थीं। आठ बजे तक जब वह रात को नहीं लौटी तो परिवार ने फोन किया तो उसने कहा कि  उसे आफिस से घर आने में देर हो जाएगी।

देर रात 2:48 बजे तैयाबा से आखिरी बार बात उनकी मां से हुई थी। तब तैयबा ने पांच मिनट में घर पहुंचने की बात कही थी। लेकिन वह नहीं पहुंचीं। इसके बाद उनका फोन नहीं उठा। तड़के परिवार के सदस्य दयालपुर थाने पहुंचे और खोने की रपट करवाई। पता चला कि आखिरी बार तैयबा को मुस्तफाबाद क्षेत्र के रहने वाले फैसल चौधरी के साथ देखा गया था।

पुलिस की छापेमारी में मिला नही
पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की तो वह भागा मिला। परिवार ने युवती के अपहरण की आशंका जाहिर की। पुलिस ने एफआइआर में अपहरण की धारा जोड़ी। आरोपित की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि फैसल शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके पिता आलम प्रापर्टी डीलर हैं।

फिर ये भी सामने आया कि अप्रैल 2025 को फैसल ने तैयबा से साकेत कोर्ट में घर वालों को बिना बताए दूसरी शादी की थी। शादी के बाद भी तैयबा अपने मायके रह रही थी। उसने भी अपने घर वालों को शादी की भनक नहीं लगने दी थी। मंगलवार को आरोपित ने कड़कड़डूमा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। वहां पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।

कोर्ट से दो दिन की रिमांड मिली है । उसकी निशानदेही पर बुधवार को युवती का शव जंगल से ढूंढा । पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि तैयबा साथ में रहने का दबाव बना रही थी। पहली पत्नी की वजह से वह उसे घर नहीं ले पा रहा था।

22 नवंंबर को उसने अपने एक दोस्त की कार ली और तैयबा को झिलमिल के एक बार में लेकर गया। जहां शराब पी। इसके बाद वह उसे लेकर बागपत चला गया और उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या की दी थी सुपारी, बदमाश ने मारा नहीं
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फैसल चौधरी ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या के लिए मुस्तफाबाद के एक बदमाश को पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। उस बदमाश ने फैसल से कहा था कि उसकी बहन की शादी है। शादी के बाद वह उसकी पत्नी की हत्या कर देगा। लेकिन फैसल को अपनी पत्नी को जल्दी मरवाना था। बदमाश ने हत्या करने में देर लगाई तो उसने खुद ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

आरोपित  पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बृहस्पतिवार को बागपत में युवती के शव का पोस्टमार्टम हुआ। शव को स्वजन लेकर दिल्ली आ गए हैं।

आशीष मिश्रा, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *