तेजस फिल्म हो रही राजनीतिक रंजिश की शिकार, लखनऊ में योगी और धामी के लिए विशेष शो
LucknowAdministrationYogi Adityanath Telling Kangana Ranaut By Pointing Towards Uttarakhand Cm Pushkar Singh Dhami Know What
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ इशारा कर कंगना रनौत को क्या बता रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को फिल्म तेजस की स्क्रीनिंग की गई। इस विशेष स्क्रीनिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वे अपने मंत्रीमंडल के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भाग लिया। फिल्म की कास्ट इस दौरान वहां मौजूद रही।
लखनऊ31 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के लोकभवन में मंगलवार को कंगना रनौत की फिल्म तेजस की स्क्रीनिंग की गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने पहुंचे। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने लोकभवन में पहुंचकर फिल्म का आनंद लिया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में पहुंचने पर फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उठकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कंगना मुख्यमंत्री धामी से फिल्म से संबंधित विषय पर काफी देर चर्चा करती रही। इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी की तरफ इशारा करते दिखते हैं। उन्हें देखकर कंगना भी हाथ जोड़ लेती हैं। तमाम नेताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट कुछ अलग ही कहानी बयां करती है।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर तैयारी में जुटे धामी
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन किया जाना है। इस समिट में उत्तराखंड सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री धामी लगातार यात्रा कर रहे हैं। पिछल दिनों उन्होंने चेन्नई में रोड शो किया था। वहीं, आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री धामी गुजरात में रोड शो करेंगे। इसके लिए वे लखनऊ से अहमदाबाद जाएंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले धामी सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
धामी ने की योगी से मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी भेंट की। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री धामी लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। फिल्म की स्क्रीनिंग के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रीमंडल के साथ मौजूद थे। कार्यक्रम में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी पहुंची थी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से भेंट की। इसी समय मुख्यमंत्री योगी ने मुख्यमंत्री धामी की तरफ इशारा किया।
दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री धामी की तरफ इशारा कर उन्होंने कहा कि आज स्क्रीनिंग में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी पधारे हैं और वहीं मुख्य अतिथि हैं। उन्हें देखते ही कंगना भी काफी खुश हुई। गर्मजोशी के साथ एक्ट्रेस ने हाथ जोड़कर उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी का कार्यक्रम में आने के लिए आभार जताया।
मुख्यमंत्री योगी ने देखी तेजस
मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिमंडल सहयोगियों और अधिकारियों के साथ लोकभवन में दोपहर 12.30 बजे से हिंदी फिल्म ‘तेजस’ देखी। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस अवसर पर उनके साथ मौजूद रहे। इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंडियन एयरफोर्स के पायलट की भूमिका निभाई है। तेजस फिल्म राष्ट्रवाद से प्रेरित है। मुख्यमंत्री योगी ने इससे पहले पिछले मई में लोकभवन में ही हिंदी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी मंत्रियों के साथ देखी थी।
Entertainment Movie ReviewTejas Movie Review Starring Kangana Ranaut Anshul Chauhan Directed By Sarvesh Mewara
मूवी रिव्यू: तेजस
undefined
कंगना रनौत,अंशुल चौहान,आशीष विद्यार्थी,वरुण मित्रा,विषक नायर
Hindi, Drama, Action
2 Hrs 2 Min
क्रिटिक रेटिंग
2.5/5
पाठको की रेटिंग
NA
देशभक्ति और जांबाजी पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। आम तौर पर इन फिल्मों में देश पर हंसते-हंसते न्योछावर होने वाले अक्सर नायक होते हैं। मगर निर्देशक सर्वेश मेवारा की फिल्म ‘तेजस’ में दो नायिकाओं के हीरोइज्म को देखना नयापन लाता है। हालांकि, उन्होंने कहानी और वीएफएक्स पर मेहनत की होती, तो फिल्म का अंदाज और दमदार हो सकता था।
tejas review
मूवी रिव्यू: तेजस
‘तेजस’ की कहानी
कहानी में तेजस गिल (कंगना रनौत) भारतीय वायुसेना की बहादुर लड़ाकू विमान पायलट है, जो फिल्म के पहले ही दृश्य में अपने सीनियर्स के ऑर्डर्स की परवाह किए बगैर जान जोखिम में डाल एयर फोर्स के बड़े अधिकारी की जान बचाती हैं। तेजस के इस कदम पर जांच कमिटी उस पर एक्शन लेने वाली होती है, लेकिन तभी खबर आती है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने देश के एक बहुत ही साहसी खुफिया एजेंट को बंधक बना लिया है। अब यदि हिंदुस्तान ने पाकिस्तान की शर्त नहीं मानी, तो वो उसका सर कलम कर देंगे। भारतीय खुफिया एजेंट के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तेजस और उसकी साथी पायलट अफिया (अंशुल चौहान) को भेजा जाता है। ये दोनों जब रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने जाती हैं, तब इन्हें पता चलता है कि आतंकवादी राम मंदिर पर बम धमाका कर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच दंगा करवाना चाहते हैं। तेजस का एक दर्दनाक अतीत भी है, जिसमें 26/11 के आंतकी हमले में वो अपने माता-पिता, भाई और मंगेतर को खो चुकी है। बस उसका वही अतीत उसे अपनी जान कुर्बान कर आंतकियों का खात्मा करने के लिए प्रेरित करता है।
‘तेजस’ मूवी का ट्रेलर
‘तेजस’ मूवी रिव्यू
निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की कहानी में दो हीरोइनों को अनकन्वेंशनल भूमिकाओं में देखना अच्छा लगता है। लेकिन फिल्म की समस्या यह है कि निर्देशक का पूरा जोर नायिकाओं के हीरोइज्म को स्थापित करने में जाता है, कहानी को कसने में नहीं। कहानी का फर्स्ट हाफ काफी धीमा है। सेकंड हाफ रफ्तार पकड़ता है, पर क्लाइमेक्स प्रिडेक्टिबल लगता है। वायुसेना में तेजस की ट्रेनिंग, परिवार के साथ उसका रिश्ता और उसका लव ट्रैक राहत वाले हैं, मगर रेस्क्यू ऑपरेशन में हवा में फाइट और पाकिस्तान में घुसकर भारत के सीक्रेट एजेंट को छुड़ा लाने की तकनीक कन्विंसिंग नहीं लगती।
‘तेजस’ के एरियल स्टंट्स प्रभावित करते हैं, हालांकि, फिल्म का VFX कमजोर कड़ी है। कई दृश्य टॉम क्रूज की फिल्मों की याद दिलाते हैं। कहानी भावनात्मक स्तर पर जोड़ने में कमतर साबित होती है। तेजस और अफिया के बीच का डायलॉग, ‘अगर हम सफल नहीं हुए तो लोग कहेंगे लड़कों को भेजना चाहिए था’ गैरपरंपरागत क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा खुद को साबित करने के दबाव को भी दर्शाती है। हरि वेदांतम की सिनेमैटोग्राफी रेगिस्तानों में हवाई हमलों, उड़ानों और लड़ाई को आकर्षक ढंग से दर्शाते हैं। शाश्वत सचदेव के संगीत में, ‘दिल है रांझणा और ‘जान दा जैसे गाने अच्छे बन पड़े हैं।
यह पूरी फिल्म कंगना रनौत के कंधों पर टिकी है। फिल्म में उनके 16 साल की जर्नी को दिखाया गया है। इसमें डीएजिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। वे अपनी भूमिका को खूबसूरती से अंजाम देती हैं। फाइटर पायलेट के रूप में उनकी चपलता और शार्पनेस नजर आती है। उनकी साथी पायलट आफिया के रूप में अंशुल चौहान ने अपने रोल को सशक्त ढंग से निभाया है। तेजस के प्रेमी के रोल में वरुण मित्रा स्वीट लगे हैं। आशीष विद्यार्थी ने उच्च अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है। फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट को ज्यादा मौका नहीं मिला है।
क्यों देखें- कंगना रनौत के फैन हैं और देशभक्ति वाली फिल्मों के शौकीन हैं तो यह फिल्म देख सकते हैं।