मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोरखाला में मनाया रक्षाबंधन
देहरादून आठ अगस्त 2025। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा वार्ड 35 चोरखाला में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्कूली छात्राओं द्वारा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन को रक्षा सूत्र ( रक्षाबंधन) बांधा गया। कार्यक्रम में उपहार स्वरूप बालिकाओं को लेखन सामग्री, स्कूल शिक्षिकाओं को साड़ियां एवं भोजन माताओ को भी साड़ियां दी गई।

विशेष यह रहा कि सभी बालिकाएं घर से ही राखी बनाकर लाई और वह राखियां बालिकाओं द्वारा सचिन जैन जी को बांधी गई।
इस अवसर पर श्री सचिन जैन ने कहा कि रक्षा सूत्र (राखी) बांधते समय “येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:” मंत्र का जाप किया जाता है। इस मंत्र का अर्थ है “जिस रक्षा सूत्र से महान शक्तिशाली राजा बलि को बांधा गया था, उसी से मैं तुम्हें बांधता हूं, हे रक्षे! तुम चलायमान न हो, तुम अडिग रहो।”

यह मंत्र राजा बलि से संबंधित है, जिन्हें दानवों का राजा माना जाता था। कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने वामन अवतार में राजा बलि को पाताल लोक में भेजते समय, उनकी रक्षा के लिए यह मंत्र पढ़ा था। इसलिए, इस मंत्र का जाप करके रक्षा सूत्र बांधने का अर्थ है, भगवान से अपनी और अपने प्रियजनों की रक्षा की प्रार्थना करना.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि भाई-बहन के बीच कर्तव्य के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। यह अवसर उन सभी प्रकार के भाई-बहन के रिश्ते का जश्न मनाने के लिए है जो पुरुष और महिला के बीच जैविक रूप से संबंधित नहीं हो सकते हैं। इस दिन, बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधकर उसकी समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती हैं।
इस अवसर पर श्री विजय कथूरिया, श्री अमित अरोड़ा, स्कूल शिक्षिकाएं, भोजन माताएं, स्कूली बच्चे और संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

