टोक्यो ओलिंपिक: मैरीकॉम का टूटा सपना,सिंधु, बॉक्सर सतीश,पुरूष हाकी टीम क्वार्टर फाइनल में,अतानु दास ने हराया दो बार का गोल्ड मेडलिस्ट
टोक्यो ओलिंपिक:पीवी सिंधु, बॉक्सर सतीश और हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में, अतनु दास ने दो बार के गोल्ड मेडलिस्ट को हराया, मेरीकॉम हारीं
टोक्यो्यो29जुुुलााई।दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम की हार को छोड़ दें तो गुरुवार का दिन टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए शानदार रहा। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर अंतिम-8 में जगह बना ली है। तीरंदाजी में अतनु दास 2 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर पुरुष सिंगल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, मुक्केबाजी में सतीश कुमार ने सुपर हैवी वेट (91+ किलोग्राम) कैटेगरी के अंतिम-8 में जगह बना ली है। 25 मीटर महिला एयर पिस्टल के पहले क्वालिफाइंग राउंड में युवा शूटर मनु भाकर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
कड़े मुकाबले में हारीं मेरीकॉम
भारतीय फैंस को गुरुवार को सबसे बड़ी निराशा मेरीकॉम की हार के रूप में झेलनी पड़ी। 51 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में मेरीकॉम को कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया ने हराया। पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया। वहीं, दूसरे राउंड में तीन जजों ने मेरीकॉम को बेहतर माना। तीसरे राउंड के बाद वेलेंसिया को 3-2 से विजेता घोषित किया गया। वेलेंसिया 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं। मेरीकॉम इससे पहले वेलेंसिया को दो बार हरा चुकी थीं, लेकिन इस बार 38 साल की भारतीय मुक्केबाज कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 32 साल की कोलंबियाई मुक्केबाज पर जीत हासिल नहीं कर पाईं।
Power 💪
Precision ⚡
Punches 🥊How Satish Kumar played and won his super heavyweight category #boxing match for #IND 🔥👇#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #BestOfTokyo pic.twitter.com/PmNzNoAoBS
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 29, 2021
बॉक्सिंग में पुरुषों की 91+ किलोग्राम वेट कैटेगरी में सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। पहले राउंड में बाय पाने वाले सतीश ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से हराया। सतीश अब मेडल पक्का करने से एक जीत की दूरी पर हैं।
41 मिनट में जीतीं सिंधु
सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 12 डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 41 मिनट में 21-15, 21-13 से हरा दिया। अब उनका सामना जापान की अकाने यामागूची से होगा। यामागूची वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें नंबर की खिलाड़ी हैं। सिंधु दुनिया में सातवें नंबर की खिलाड़ी हैं।
What. A. Commanding. Performance. 👏
Here's the winning point from the Round of 16 clash between #IND's PV Sindhu and #DEN's Mia Blichfeldt.#Olympics | #Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #BestOfTokyo | #Badminton | @Pvsindhu pic.twitter.com/yuWylT4ihs
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 29, 2021
पति-पत्नी दोनों प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
तीरंदाजी में भारत के अतनु दास ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ कोरिया के झिनयेक ओह को शूट आउट में हरा दिया। झिनयेक दो ओलिंपिक गोल्ड जीत चुके हैं। 2012 में उन्होंने पुरुष सिंगल्स का गोल्ड जीता था। वहीं, इस बार वे टीम इवेंट का गोल्ड जीतने वाली कोरियाई टीम का हिस्सा रहे हैं। दोनों तीरंदाज पांच सेट के बाद 5-5 की बराबरी पर थे। शूट आउट में कोरियाई तीरंदाज ने 9 का स्कोर बनाया। अतनु दास ने परफेक्ट 10 के स्कोर के साथ मैच जीत लिया। अतनु दास प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
.@ArcherAtanu of #IND wins 6-5 in a sensational shoot-off against #KOR's London 2012 Olympic champion Oh Jinhyek in Men's #Archery 1/16 Eliminations 👏#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #BestOfTokyo pic.twitter.com/pu5EjgtC89
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 29, 2021
इससे पहले उन्होंने दिन के अपने पहले मुकाबले में चाइनीज ताइपेज के डेन युचेंग को 6-4 से हराया था। अतनु से पहले उनकी पत्नी दीपिका कुमारी ने पहले ही महिला सिंगल्स में अंतिम 16 में जगह बना ली है।
हॉकी में रियो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट टीम अर्जेंटीना को हराने के बाद पूल ए में भारत के 9 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर कायम है। भारत को आखिरी पूल मैच जापान के खिलाफ शुक्रवार को खेलना है। भारतीय टीम का अपने पूल में टॉप-4 में रहना तय हो गया है।
Varun Kumar landed on the scoresheet with a powerful drag flick to give #IND the lead in their 3-1 win over defending champions, #ARG#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Hockey | @varunhockey pic.twitter.com/r9gjnGI5aD
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 29, 2021
भारत की ओर से तीसरे क्वार्टर में वरुण कुमार और चौथे क्वार्टर में विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया है।
शूटिंग में महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल में भारत की राही सरनोबत (दाएं) और मनु भाकर (बाएं) चुनौती पेश कर रही हैं।
शूटर मनु भाकर का अच्छा प्रदर्शन
महिला शूटिंग में 25 मीटर एयर पिस्टल का पहला क्वालिफाइंग राउंड (प्रिसिजन राउंड) गुरुवार को हुआ। भारतीय शूटर मनु भाकर ने इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5वां स्थान हासिल किया है। मनु ने 300 में से 292 अंक बनाए। शुक्रवार को दूसरा क्वालिफाइंग राउंड (रैपिड राउंड) होगा। दोनों क्वालिफाइंग राउंड मिलाकर टॉप-8 में रहने वाली शूटर्स को फाइनल में जगह मिलेगी। भारत की एक अन्य शूटर राही सरनोबत प्रिसिजन राउंड में 287 अंक बनाकर 25वें स्थान पर रही हैं।
रोइंग- भारतीय नौकायन खिलाड़ी अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह टोक्यो ओलिंपिक की लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में 11वें स्थान पर रहे, जो इस स्पर्धा में ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय जोड़ी ने 6:29.66 का समय निकालकर फाइनल बी में पांचवां स्थान हासिल किया, जो पदक का दौर नहीं था। आयरलैंड ने गोल्ड, जर्मनी ने सिल्वर और इटली ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
गोल्फ- भारतीय टीम के लिए खुशी की खबर है कि महिलाओं में रिजर्व खिलाड़ी दीक्षा डागर को टोक्यो में 5 अगस्त से शुरू हो रही ओलिंपिक इवेंट के लिए एंट्री मिल गई है। अंतरराष्ट्रीय गोल्फ महासंघ ने भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) को दीक्षा के ओलिंपिक में जगह मिलने की सूचना दी है। अब ओलिंपिक में महिलाओं में भारत की दो गोल्फर मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगी। दीक्षा के अलावा अदिति अशोक ओलिंपिक में खेलने के लिए कोटा हासिल कर चुकी है.