उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने रूद्रपुर में खोली नई शाखा

उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक ने रूद्रपुर, उत्तराखंड में अपनी पहली शाखा खोलने की घोषणा की
रूद्रपुर, 15 सितंबर, 2023: उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक ने आज उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर ज़िले में स्थित रूद्रपुर में अपनी पहली शाखा खोलने की घोषणा की। यह बैंक उत्तराखंड में अपनी पाँच शाखाओं से 40,000 से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देता है।
उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक का उद्देश्य बैंकिंग उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला द्वारा वित्तीय और डिजिटल समावेशन लाना है। यह बैंक विशाल जनसमूह को डिजिटल बैंकिंग समाधान पेश करके एक स्थिर और विस्तृत डिपॉजिट बेस विकसित करना चाहता है।
यह बैंक बचत खाता, चालू खाता, डिपॉजिट, किफ़ायती हाउसिंग लोन, और माईक्रो, स्मॉल एवं मध्यम उद्यमों को लोन प्रदान करेगा। अपने शाखा नेटवर्क से उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर टर्म डिपॉज़िट प्रदान करता है। फिक्स्ड डिपॉज़िट (एफडी) पर इसकी ब्याज दरें सर्वाधिक ब्याज दरों में हैं, तथा 12 महीने और 80 हफ़्ते (560 दिनों) के फिक्स्ड डिपॉज़िट पर आम लोगों के लिए 8.25% तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.75% की ब्याज दरें हैं। यह बैंक एनआरई और एनआरओ ग्राहकों को उपरोक्त वर्णित अवधि के लिए 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। नॉन-कैलेबल प्लेटिना एफडी पर 12 महीने और 80 हफ्तों (560 दिन) के लिए 8.45 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है।
बैंक के बचत खातों में मैक्सिमा बचत खाता और प्रिविलेज बचत खाता शामिल है, जो किसी भी बैंक के एटीएम में अनलिमिटेड निशुल्क विनिमय, मासिक औसत बैलेंस बनाये रखने पर जीरो शुल्क, नेटबैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग द्वारा अनलिमिटेड फ्री फंड ट्रांसफर तथा ऊँचे कैश विनिमय और विदड्रॉअल लिमिट के साथ आते हैं। यह बैंक एक्सक्लुसिव सीनियर सिटिजन अकाउंट, महिलाओं के लिए गरिमा अकाउंट, और एनआर अकाउंट एवं समाधान प्रस्तुत करता है। बैंक के मैक्सिमा चालू खाते, प्रिविलेज चालू खाते और बिज़नेस एज़ चालू खाते में लचीली कैश डिपॉज़िट लिमिट, कस्टमाईज़्ड पीओएस ऑफर और बिज़ीमोनी ओडी द्वारा ओडी सुविधा मिलती है।
यह बैंक माईक्रो, स्मॉल एवं मध्यम उद्यमों को 10 लाख रु. से 10 करोड़ रु. तक के बिज़नेस लोन देता है, जिनमें संपत्ति पर लोन और कार्यशील पूँजी के लिए लोन शामिल है, ताकि सुगम बैंकिंग अनुभव के साथ उनकी विभिन्न ज़रूरतें पूरी हो सकें। किफायती हाउसिंग लोन के अन्तर्गत यह बैंक घर के निर्माण/ख़रीद, घर में सुधार और कम्पोजिट लोन (प्लॉट ख़रीदने और निर्माण) के लिए 5 लाख रू. से 75 लाख रू. तक के लोन देता है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपना घर ख़रीदने/बनाने के इच्छुक लोगों को उनके घर पर सेवा और प्रतिस्पर्धी मूल्य प्रदान करता है।
इस अवसर पर उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ, श्री इतिरा डेविस ने कहा, “हम रूद्रपुर, उत्तराखंड में अपनी पहली शाखा खोलने की घोषणा पर बहुत उत्साहित हैं। बचत और जमा पर आकर्षक ब्याज दरों के साथ हमारे विशेषज्ञ बैंकिंग समाधान एवं सेवाएं रूद्रपुर के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। हम अपने तेजी से बढ़ते नेटवर्क द्वारा बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना और खुद को एक जनसमूह के बैंक के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *