उत्तराखंड 22अप्रैल नये केस 3998, इनमें दून से 1564, मौतें 19
Coronavirus Cases Covid 19 Pandemic In Uttarakhand News Update 22 April: 3998 Infected Found, 19 Died Today
उत्तराखंड में कोरोना : 24 घंटे में मिले 3998 संक्रमित, 19 की मौत, एक्टिव केस 26 हजार पार
देहरादून 22 अप्रैल। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 26980 पहुंच गई है। अब तक 1972 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में गुरुवार को 24 घंटे के अंदर 3998 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 19 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 26 हजार पार हो गई है।
आज 1744 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 38 हजार 10 संक्रमित मरीज आ चुके हैं,जिसमें से 1 लाख 6 हजार 271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 26980 पहुंच गई है। अब तक 1972 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 32448 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 13 जिलों में 3998 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। देहरादून जिले में 1564,हरिद्वार में 666,ऊधमसिंह नगर में 523,नैनीताल में 434,पौड़ी में 229,टिहरी में 139,अल्मोड़ा में 112, उत्तरकाशी में 84,चंपावत में 72,रुद्रप्रयाग में 74,बागेश्वर में 34,चमोली में 29,पिथौरागढ़ में 38 संक्रमित मिले हैं।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 19 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें दून मेडिकल कालेज में चार, महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में दो, एम्स ऋषिकेश में पांच, बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में एक, मैक्स हॉस्पिटल में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में चार, स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल हरिद्वार में एक, अरिहंत हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
राज्य को मिली तीन हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन
कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप उत्तराखंड को मिल गई है। तीन हजार इंजेक्शन प्रदेश को मिले हैं। इसके अलावा अन्य कंपनियों के माध्यम से दो दिन के भीतर एक हजार इंजेक्शन और मिलने की उम्मीद है। सरकार ने इंजेक्शन क्रय करने के लिए सचिव उद्योग सचिन कुर्वे को राज्य नोडल अधिकारी नामित किया है।
दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को मिला निशुल्क चिकित्सा परामर्श
प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई ई-संजीवनी वर्चुअल ओपीडी के पहले दिन राज्य दूरस्थ क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश भर से कुल 1295 मरीजों ने इस सेवा का लाभ उठाया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने टेलीमेडिसिन सेवा के साथ वर्चुअल ओपीडी की शुरूआत की। जो लोग किसी वजह से अस्पताल नहीं जा पा रहे उनके लिए ये सेवा बहुत उपयोगी है। इससे कोविड और नॉन कोविड दोनों प्रकार के मरीजों को लाभ होगा।
एसबीआई के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
एसबीआई शाखा कर्णप्रयाग में गुरुवार को दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले। इस पर बैंक को एक दिन के लिए बंद कर यहां सैनिटाइजेशन किया गया। बैंक कर्मचारियों को सर्दी, जुकाम की शिकायत हुई थी,जिस पर उनका टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों कर्मचारी आइसोलेशन में हैं।
जबकि अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। प्रबंधक पीके झा ने कहा कि सैनिटाइज के बाद शुक्रवार को बैंक खोल दिया जाएगा।
कोरोना संक्रमित 34 वर्षीय युवक की मौत
चमोली जिले के कोरोना संक्रमित एक युवक की कोविड अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने युवक की मौत की वजह कोरोना संक्रमण से हृदय एवं फेफड़ों का काम करना बंद बताया है।
कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि 18 अप्रैल की शाम चमोली जिले के घाट से एक युवक (34) को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। रेपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। 21 अप्रैल की शाम 5 बजे उसने कोविड आईसीयू में दम तोड़ दिया।
रुद्रप्रयाग : कोरोना केस की संख्या 300 के पार
रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन सौ के पार हो गई है। एक सप्ताह से प्रतिदिन औसतन 30 से अधिक मरीज कोविड अस्पताल पहुंच रहे हैं। संक्रमितों में अधिकांश को होम आइसोलेशन में रखते हुए उनकी नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी विंधेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 311 पहुंच गई है, जिसमें तीन सौ एक्टिव हैं।
विभागीय स्तर सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही चिरबटिया व सिरोहबगड़ से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी लेकर अनिवार्य सैंपल लिए जा रहे हैं। प्रतिदिन पांच सौ से अधिक लोगों की आरटीपीसीआर व ट्रूनेट तकनीक से टेस्टिंग की जा रही है।
कोरोना के बढ़ते केसों के बीच तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
सरकार ने तीन दिन के लिए सभी सरकारी कार्यालय बंद करने के आदेश कर दिए हैं। शुक्रवार,शनिवार व रविवार को सभी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं वाले विभाग ही खुलेंगे। इस दौरान सभी कार्यालयों को सेनेटाइज किया जाएगा। सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर पंकज पांडे ने सचिवालय में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण कम करने और ऑफिसों को सेनेटाइज किए जाने को तीन दिन ऑफिस बंद करने का निर्णय लिया गया है। ताकि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के साथ ही सही तरीके से सेनेटाइज किया जा सके। इसी उद्देश्य से राज्य में बाजार दिन में दो बजे बंद करने के साथ ही सात बजे के बाद कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। शनिवार व रविवार को भी लॉकडाउन लगाया गया है। इसी कड़ी में 23, 24,25 अप्रैल को ऑफिस बंद करने का निर्णय लिया गया है।
सचिवालय को बनाया जाए कोविड सेंटर
सचिवालय संघ ने सचिवालय परिसर के एक हिस्से को कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की। ताकि अस्पतालों में मारामारी की स्थिति से कुछ निजात पाई जा सके। इस कोविड केयर सेंटर में सचिवालय के कोरोना संक्रमित कर्मचारियों का ईलाज किया जाए। सचिवालय में एपीजी अब्दुल कलाम बिल्डिंग के भूतल में खाली परिसर है। यहां 25 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। जहां सचिवालय के संक्रमित कर्मचारियों का इलाज किया जा सके।