उत्तराखंड कोरोना 09 जून,513 नये केस,9252 सक्रीय,22 मौतें
उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में 513 नए संक्रमित मिले, 22 की मौत, एक्टिव केस 10 हजार से नीचे पहुंचे
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले धीरे-धीरे कम होने लगे हैं। वहीं, अब एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 9258 पहुंच गए हैं।
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 513 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से नीचे पहुंच गई है। आज 22 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 335478 पहुंच गई है। जबकि 313379 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को अल्मोड़ा में 89, बागेश्वर में 16, चमोली में 25, चंपावत में आठ, देहरादून में 114, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 17, ऊधमसिंह नगर में 18 और उत्तरकाशी में 19 मामले शामिल हैं।
मृतक 22 कोरोना संक्रमित मरीजों में देहरादून में 18, नैनीताल में दो, पौड़ी में एक और ऊधमसिंह नगर में एक मरीज ने दम तोड़ा। वहीं, बुधवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस के तीन मामले सामने आए। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 3088 मरीजों ने जंग जीत ली। प्रदेश में रिकवरी दर भी 93.41 प्रतिशत पर पहुंच गई।
10 हजार से कम हुए एक्टिव केस
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 9258 पहुंच गई है। इसमें अल्मोड़ा में 816, बागेश्वर में 731, चमोली में 536, चंपावत में 554, देहरादून में 476, हरिद्वार में 1714, नैनीताल में 900, पौड़ी में 1444, पिथौरागढ़ में 726, रुद्रप्रयाग में 283, टिहरी में 518, ऊधमसिंह नगर में 232 और उत्तरकाशी में 328 केस शामिल हैं।
रुड़की में कोविड वार्ड में भर्ती सभी मरीजों की छुट्टी
रुड़की सिविल अस्पताल में चल रहे कोविड केयर सेंटर में भर्ती आखिरी तीन मरीजों को भी छुट्टी दे दी गई है। अब अस्पताल में एक भी कोरोना संक्रमित भर्ती नहीं है। कोविड केयर सेंटर को सैनिटाइज करा दिया गया है।
करीब दो महीने पहले क्षेत्र में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे थे। ऐसे में हरिद्वार में मरीजों के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए सिविल अस्पताल में 26 अप्रैल को कोविड केयर सेंटर खोला गया था। यहां 40 बेड की व्यवस्था की गई थी। कुछ ही समय में सभी बेड कोविड मरीजों से फुल हो गए थे। हालांकि, करीब 15 दिन से कोरोना के मरीज धीरे-धीरे कम हो गए हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने का ग्राफ भी बढ़ा।
इससे कोविड केयर सेंटर से हर दिन मरीजों को छुट्टी मिलनी शुरू हो गई। दो दिन पहले सिविल अस्पताल में बचे सात मरीजों में से चार को डिस्चार्ज कर दिया था और तीन मरीजों का इलाज चल रहा था। बुधवार को इन तीनों मरीजों को भी छुट्टी दे दी गई है।
ऐसे में सिविल अस्पताल का कोविड केयर सेंटर अब खाली हो गया है। बुधवार को कोविड केयर सेंटर की सफाई और सैनिटाइजेशन कराया गया। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉॅ. संजय कंसल ने बताया कि कोविड वार्ड में कोई मरीज नहीं है। हालांकि अभी कोविड केयर सेंटर बंद नहीं हुआ है। यदि कोरोना का कोई मरीज आता है तो उसे भर्ती कर इलाज किया जाएगा।
कोरोना का टीका लगवाने वालों में देहरादून सबसे आगे
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने अब तक प्रदेश में हुए कोरोना टीकाकरण का विश्लेषण जारी किया। इसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
कोरोना से जंग में वैक्सीन लेने का उत्साह सबसे ज्यादा 40 से 60 आयु वर्ग वालों में नजर आ रहा है। वहीं, आबादी में भले ही हरिद्वार आगे हो लेकिन देहरादून में सर्वाधिक लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है। इस फेहरिस्त में रुद्रप्रयाग जिला सबसे निचले पायदान पर है।
प्रदेश में 77.8 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है जबकि 22.2 फीसदी लोगों को ही अभी तक दूसरी डोज मिल पाई है। अब तक प्रदेश में कुल 12 लाख 47 हजार 548 यानी 51.6 प्रतिशत पुरुषों और 11 लाख 69 हजार 695 यानी 48.4 प्रतिशत महिलाओं को कोरोना का टीका लगा है। प्रदेश में 96.1 फीसदी लोगों को कोविशील्ड और 3.9 फीसदी लोगों को कोवाक्सिन दी गई है।
सरकार के स्तर से चल रहा टीकाकरण
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का अभियान पूरी तरह से सरकारी इंतजामों पर ही निर्भर है। सूबे में केवल 2.3 फीसदी ही निजी टीकाकरण केंद्र हैं।
जिलावार टीकाकरण की स्थिति
रैंक जिला पहली डोज दूसरी डोज कुल लाभार्थी
1- देहरादून 505586 157063 662649
2- हरिद्वार 340553 91049 431602
3- यूएस नगर 264327 62400 326727
4- नैनीताल 239276 68398 307674
5- पौड़ी गढ़वाल 174762 46631 221393
6- अल्मोड़ा 165745 44780 210525
7- टिहरी गढ़वाल 142026 41168 183194
8- चमोली 123056 38267 161323
9- उत्तरकाशी 103575 44801 148376
10- पिथौरागढ़ 109302 28660 137962
11- बागेश्वर 86230 26827 113057
12- चंपावत 82769 19528 102297
13- रुद्रप्रयाग 80588 19731 100319
(आठ जून को दोपहर तीन बजे तक का आंकड़ा)