उत्तराखंड कोरोना 11जून:287 नये केस,21 मौतें,1614 हुए ठीक
- उत्तराखंड में कोरोना: 287 नए संक्रमित मिले, 21 की मौत, 1614 मरीज हुए ठीक
देहरादून 11जून। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 61 हजार 153 हो गई है। इनमें से तीन लाख 15 हजार 235 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 287 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 21 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 1614 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 15, चमोली में 11, चंपावत में 26, देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 07, पौड़ी में 09, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 06 और उत्तरकाशी में 08 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 61 हजार 153 हो गई है। इनमें से तीन लाख 15 हजार 235 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5277 पहुच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6909 लोगों की जान जा चुकी है।
रिकवरी 94.67%,मृत्युदर 2.06
कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में हालात दिनोंदिन सुधरते जा रहे हैं। एक तरफ जहां नए मामले अब कम मिल रहे हैं, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 287 नए मामले मिले हैं। 31 मार्च के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब नए मामले तीन सौ से कम रहे हैं। वहीं, 1614 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद रिकवरी दर 94.67 फीसद पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मामले भी अब घटकर 5277 पर पहुंच गए हैं
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 26763 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 26476 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं संक्रमण दर 1.07 फीसद रही है। देहरादून में सबसे अधिक 93 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि संक्रमण दर 2.32 फीसद रही है। इसके अलावा हरिद्वार में 44, पिथौरागढ़ में 37, चंपावत में 26, बागेश्वर में 15, अल्मोड़ा में 13, टिहरी में 13, चमोली में 11, पौड़ी में नौ, उत्तरकाशी में आठ, नैनीताल में सात, ऊधमसिंहनगर में छह और रुद्रप्रयाग में पांच लोग संक्रमित मिले हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में अब तक तीन लाख 36 हजार 153 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें तीन लाख 18 हजार 235 स्वस्थ हो गए हैैं। वहीं 5732 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 22 मरीजों की मौत राज्य में कोरोना से होने वाली मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। शुक्रवार को भी 21 मरीजों की मौत हुई है। उनमें सबसे अधिक 15 मौत देहरादून जिले में हुई है। ऊधमसिंहनगर में चार और अल्मोड़ा व पौड़ी में भी एक-एक मरीज की मौत हुई।
इधर, कोरोना से हुई मौत का बैकलाग भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार से सात और देहरादून, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी से एक-एक मौत देर से रिपोर्ट हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से 6909 मरीजों की मौत हुई है। जबकि मृत्यु दर 2.06 फीसद है।
मंगलौर में 209 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
हरिद्वार जिले के मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को 45 वर्ष से अधिक की आयु वाले 44 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। कस्बे के मोहल्ला कटहरा व हल्का में मोबाइल टीम ने 45 वर्ष से अधिक आयु के 85 लोगों को कोरोना का टीका लगाया।
नगर पालिका परिषद के कार्यालय पर 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले 80 युवाओं को टीके लगाए गए हैं। अधिशासी अधिकारी अजहर अली ने बताया कि कस्बे के सभी वार्डों में वैक्सीनेशन सेंटर लगाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों टीकाकरण हो सके।