उत्तराखंड कोरोना 14 जुलाई: नये केस 33,मौत एक, एक्टिव केस 711
उत्तराखंड में कोरोना: 33 नए संक्रमित मिले, एक की मौत, घटकर 711 से कम हुए एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं। वहीं अब संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट भी 95.88 फीसदी पहुंच गया है।
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 33 संक्रमित मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 140 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 711 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 24279 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दो जिलों बागेश्वर और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा में छह, चमोली में एक, चंपावत में एक, देहरादून में आठ, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में तीन, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में एक, ऊधमसिंह नगर में एक और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341307 हो गई है। इनमें से 327252 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7352 लोगों की जान जा चुकी है।
छह जिलों में एक-एक मरीज, दो में शून्य
बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 33 मामले आए, जबकि एक मरीज की मौत हुई। कोरोना के मामलों में अब दिन-ब-दिन कमी आ रही। बुधवार को प्रदेश में 33 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई। बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती एक मरीज की मौत भी हुई है। राहत इस बात की है कि प्रदेश में सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।कोरोना के मामलों में अब दिन-ब-दिन कमी आ रही है। बुधवार को प्रदेश में 33 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई। बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती एक मरीज की मौत भी हुई है। राहत इस बात की है कि प्रदेश में सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं। फिलवक्त 711 सक्रिय मामले हैं, जिनमें ज्यादातर होम आइसोलेशन में हैं। 11 जिलों में सक्रिय मामले दहाई की संख्या में हैं, जबकि बागेश्वर में अब सिर्फ दो सक्रिय मरीज ही रह गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 24312 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 24279 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा आठ नए मामले आए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में छह, हरिद्वार व पिथौरागढ़ में पांच-पांच, नैनीताल में तीन और चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में एक-एक मामला आया है। बागेश्वर व टिहरी गढ़वाल में कोरोना का कोई मामला नहीं आया है। अब तक राज्य में कोरोना के तीन लाख 41 हजार 307 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 27 हजार 252 (95.88 फीसद) स्वस्थ हो गए हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 7352 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
फंगस के चार नए मामले, एक मौत
राज्य में फंगस (माइकर म्यूकोसिस) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को इस बीमारी के चार नए मरीज मिले हैं। एम्स में भर्ती एक मरीज की मौत भी हुई है। अब तक राज्य में फंगस के 534 मामले आए हैं। जिनमें 133 स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 107 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मास्क न पहनने पर संक्रमित महिला मरीज को पीटा
हरिद्वार में घर में बैठी कोरोना पॉजिटिव महिला को मास्क न पहनने पर पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं ने पीट डाला। महिला ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान के मुताबिक क्षेत्र के गांव पीली पड़ाव निवासी मंजू देवी ने शिकायत देते हुए बताया कि 11 जून को शाम सात बजे वह अपने घर में बैठी हुई थी। मंजू का आरोप है कि तभी पड़ोस में रहने वाली सुनीता और गायत्री देवी उसके घर में घुस आईं। मंजू का आरोप है कि घर में घुसते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और कहा कि तू कोरोना पॉजिटिव है और बिना मास्क के बैठी हुई है।
इसके बाद उसे काफी चोट आई। महिला का आरोप है कि इस दौरान गांव के पूर्व प्रधान बलबीर सिंह का बेटा शशि झंडवाल भी उसके घर में घुसा और कहने लगा कि वह उसके बाप को बदनाम कर रही है।
आरोप है कि शशि ने मंजू के कपड़े भी फाड़ दिए। मंजू का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले आई और उनका शांतिभंग की धाराओं में चालान किया। मंजू का आरोप है कि राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है