देश में 84 करोड़,उत्तराखंड में 93% लोगों को पहली कोरोना वैक्सीन डोज, तीन जिलों में शत-प्रतिशत

देश में वैक्सीनेशन 84 करोड़ के पार; BJP अध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों के बयानों को बताया मजाक; दिया यह ‘डोज’

भारत में वैक्सीनेशन (vaccination in india) 84 करोड़ के पार हो गया है। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह जानकारी देते हुए विपक्षी के बयानों पर जमकर प्रहार किया। वे आज AIIMS पहुंचे थे।

नई दिल्ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मंडाविया ने AIIMS के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। इस मौके पर नड्डा ने बताया कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 84 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन पर बयान देने पर विपक्षी पार्टियों की जमकर खिंचाई कर डाली।

विपक्षी पार्टियों को आत्मचिंतन की जरूरत

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा-जिस दिन 2.5 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीनेशन हुआ, उस दिन विपक्ष की चुप्पी और इसके साथ सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा पिछले एक साल में वैक्सीनेशन पर दिए गए गैरजिम्मेदाराना और हास्यास्पद बयानों पर इन राजनीतिक दलों को आत्मचिंतन करना चाहिए।

बहुत कम समय में 84 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा हुआ है और मुझे खुशी है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीनेशन में दुनिया का रिकॉर्ड टूटा। इस दिन 2.5 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन में अपना योगदान दिया। इसके लिए सभी को बधाई।

खुशी है सबने अपना योगदान दिया

नड्डा ने कहा-जिस दिन प्रधानमंत्री जी ने घोषित किया था कि 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा। उसी दिन मैंने ये चर्चा भी की थी कि ये विश्व का सबसे बड़ा और सबसे तेज चलने वाला टीकाकरण अभियान होगा। मुझे खुशी है कि टीकाकरण अभियान में सभी ने अपना योगदान दिया है। आज मुझे AIIMS के वैक्सीनेशन सेंटर पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये मेरी इस वैक्सीनेशन सेंटर की दूसरी विजिट है। 21 जून को मैं राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर गया था और उस दिन वहां भी हमने टीकाकरण कार्यक्रम का अवलोकन किया था।

यह भी जानें

केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

Covid 19 वेक्सिनेशन: 93 प्रतिशत उत्तराखंडवासियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज,तीन जिलों में सौ प्रतिशत टीकाकरण

प्रदेश में 93 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग चमोली व बागेश्वर में सभी व्यक्तियों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
93 फीसद राज्यवासियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र हथियार है। यही वजह है कि राज्य सरकार पर सभी नागरिकों को जल्द से जल्द कोरोनारोधी टीका (वैक्सीन) लगाने के प्रयास कर रही है। इस कड़ी में अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में 93 प्रतिशत से अधिक नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली व बागेश्वर में सभी व्यक्तियों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

इन तीन जिलों में सरकार ने जितनी आबादी को वैक्सीन के सौ फीसद लक्ष्य में शामिल किया था, उससे भी अधिक व्यक्तियों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। देश के औसत की बात करें तो अभी पहली डोज 63.7 प्रतिशत व्यक्तियों को लगी है। उत्तराखंड में यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से 29.6 प्रतिशत अधिक है। दूसरी डोज में राष्ट्रीय औसत 21.4 प्रतिशत है, जबकि उत्तराखंड में यह ग्राफ भी काफी अधिक 35.1 प्रतिशत पहुंच चुका है। राज्य सरकार ने दिसंबर माह तक सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इस लिहाज से रफ्तार कुछ कम है, मगर आने वाले समय में इसके बढऩे की पूरी उम्मीद है।

वैक्सीन की डोज की स्थिति

पहली डोज

जिला, व्यक्ति, प्रगति (फ में)

बागेश्वर, 180813, 105

रुद्रप्रयाग, 167292, 101.9

चमोली, 266290, 101.1

देहरादून, 1411443, 98.8

उत्तरकाशी, 228366, 97.2

पौड़ी, 416524, 96.7

पिथौरागढ़, 303511, 94.4

अल्मोड़ा, 366704, 93.8

चंपावत, 175904, 92.1

नैनीताल, 692017, 91.1

टिहरी, 365069, 90.6

हरिद्वार, 1404169, 89.4

ऊधमसिंहनगर, 1232425, 88.1

दूसरी डोज

जिला, व्यक्ति, प्रगति (प्रतिशत में)

बागेश्वर, 91425, 53.1

चमोली, 137530, 52.2

उत्तरकाशी, 108588, 46.2

रुद्रप्रयाग, 75284, 45.9

चंपावत, 81221, 42.5

देहरादून, 597643, 41.9

अल्मोड़ा, 163619, 41.9

पौड़ी, 179652, 41.7

पिथौरागढ़, 125395, 39

नैनीताल, 281198, 37

टिहरी, 148651, 36.9

हरिद्वार, 399564, 25.4

ऊधमसिंहनगर, 321819, 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *