उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव:DAV,श्रीनगर,गैरसैंण समेत 16 कालेजों में भगवा,NSUI के हाथ भी DBS,MKP समेत सात

उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव: देहरादून DBS कॉलेज में NSUI ने जीता अध्यक्ष पद, हर्ष मोहन राणा ने ABVP के स्वास्तिक कुकरेती को हराया
STUDENT UNION ELECTION RESULT
उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव

देहरादून 27 सितंबर 2025 : उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में आज 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव में मतदान प्रक्रिया हुई. मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला. कई कॉलेजों में छात्रों के ग्रुप के बीच छोटी-मोटी घटना के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को हराया निर्दलीय करन सती ने
कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में निर्दलीय प्रत्याशी करन सती ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तनिष्क मेहरा को 249 वोटो से हराया. शनिवार को डीएसबी परिसर में आयोजित चुनाव में 5301 मतदाताओं में से 2704 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें अध्यक्ष प्रत्याशी करन सती को 1466, तनिष्क मेहरा को 1217 वोट मिले, जबकि 7 लोगों ने नोटा को वोट दिए. वहीं 14 मत अवैध पाए गए.

छात्र उपाध्यक्ष पद में दिनेश चंद्र 2601 और शशांक 415 वोट मिले. 174 वोट नोटा और 54 मत अवैध पाए गए. छात्र उपाध्यक्ष पद में तनीषा जोशी को 1748, प्राची नेगी को 717 वोट प्राप्त हुए. वहीं 186 ने नोटा को वोट दिया. जबकि 53 मत अवैध पाए गए. इसके अलावा उप सचिव पद में जयवर्धन को 1290, नितांत पंत को 1149 वोट मिले और 197 नोटा व 68 अवैध मत पाए गए.

इसके अलावा संयुक्त सचिव पद में भावेश विश्वकर्मा को 1522 वोट, शशांक सिंह को 1004 वोट प्राप्त हुए. 121 वोटरों ने नोटा का प्रयोग किया, जबकि 52 मत अवैध पाए गए. इसके अलावा कला संकाय पद में करन कुमार को 1301. दीपांशु अधिकारी को 1134 वोट मिले मिले 207 छात्रों ने नोटा का प्रयोग किया और 62 मत अवैध पाए गए.

रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रियांशु मोहन ने अभाविप के लोकेश सिंह राणा को हराया.
रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अभाविप को बड़ा झटका लगा है. इस बार अभाविप एक भी पद नहीं बचा सकी और उसके सभी प्रत्याशी हार गए. सभी पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रियांशु मोहन ने अभाविप के लोकेश सिंह राणा को हराया. लोकेश को 468 मत मिले, जबकि प्रियांशु को 704 मत हासिल हुए. प्रियांशु ने 236 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. कुल 1211 मतों में से 39 मत अवैध रहे.
उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक आर्य ने अपने प्रतिद्वंद्वी शीतल को मात दी. अभिषेक को 686 मत प्राप्त हुए, जबकि शीतल को 396 मत मिले. इस तरह अभिषेक ने 290 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. सचिव पद पर दीपिका ने जीत हासिल की. उन्हें 607 मत मिले जबकि अभाविप के हितेश को 540 मत प्राप्त हुए. दीपिका ने 67 मतों के अंतर से बाजी मारी. सह-सचिव पद पर संजना निर्विरोध निर्वाचित हुईं. कोषाध्यक्ष पद पर शीतल ने मोनिका को 278 मतों के अंतर से हराया. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (UR) पद पर शीतल ने अंजली और सूरज को मात दी. शीतल को 605 मत मिले, जबकि अंजली को 514 मत और सूरज को अन्य मत प्राप्त हुए. शीतल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 91 मतों के अंतर से हराया.

देहरादून DBS कॉलेज में NSUI ने जीता अध्यक्ष पद
देहरादून के डीबीएस पीजी महाविद्यालय में एनएसयूआई के हर्ष मोहन राणा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कराई है. उन्हें छात्र संघ चुनाव में 555 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार स्वास्तिक कुकरेती को 495 मत प्राप्त हुए. डीबीएस महाविद्यालय में आर्यन ग्रुप के महासचिव पद के उम्मीदवार प्रियांशु कोटनाला ने जीत हासिल की है.

देहरादून MKP कॉलेज में NSUI का क्लीन स्वीप
देहरादून के एमकेपी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में सभी पदों पर NSUI ने जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की उम्मीदवार बिपाशा ने अभाविप की शिवानी रावत को हरा दिया. बिपाशा को 181 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि शिवानी रावत को 114 मत मिले. वाइस प्रेसिडेंट पद पर एनएसयूआई की महक ने जीत दर्ज कराई है. उन्हें 147 मत प्राप्त हुए हैं. इस पद पर अभाविप की तनीषा बिष्ट को हार का सामना करना पड़ा है और उन्हें 143 मत प्राप्त हुए हैं. जनरल सेक्रेटरी पद पर एनएसयूआई की पायल को 167 मत प्राप्त होने पर विजयी घोषित किया गया है. उन्होंने अभाविप की मुस्कान लिंगवाल को हराया. मुस्कान लिंगवाल को 121 मत प्राप्त हुए.

एनएसयूआई की छात्राओं में जीत का जश्न मनाया. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में जमकर पटाखे फोड़े गए और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई. जीते उम्मीदवारों का कहना है कि छात्राओं की समस्याओं का निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

SSJ विश्वविद्यालय अल्मोड़ा कैंपस में NSUI की जीत

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर  छात्रसंघ चुनाव एनएसयूआई ने जीता. एनएसयूआई के लोकेश सुप्याल ने अभाविप के दीपक लोहनी को हरा छात्रसंघ अध्यक्ष पद जीता है. कड़े मुकाबले में उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी अभाविप के दीपक लोहनी को 341 मतों से हराया.

महाविद्यालय थलीसैंण में NSUI ने जीती 5 सीटें
पौड़ी गढ़वाल के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में छात्रसंघ चुनाव में छह पदों में से पांच एनएसयूआई ने कब्जाये, जबकि उपाध्यक्ष पद अभाविप ने जीता. प्रभारी चुनाव अधिकारी डॉ. विकास प्रताप सिंह के अनुसार कॉलेज में 269 मतदाताओं में से 254 ने मतदान किया.

अध्यक्ष: एनएसयूआई के अजय रावत ने 48 मतों से जीत दर्ज की.

उपाध्यक्ष: अभाविप के राहुल सिंह 36 मतों से विजयी रहे.

सचिव: एनएसयूआई के रमेश सिंह  32 मतों से जीते

सहसचिव: एनएसयूआई की हेमा 49 मतों से जीती.

कोषाध्यक्ष: एनएसयूआई की दीपा रावत ने 37 मतों से जीत दर्ज की.

यूआर पद: एनएसयूआई के करन सिंह 31 मतों से विजयी रहे. परिणाम घोषित होते ही एनएसयूआई समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. कॉलेज परिसर में जमकर जश्न मनाया गया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई.

गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर में NSUI ने दर्ज की शानदार जीत
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में हुए छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की. वहीं, दो पदों पर एनएसयूआई ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी. अभाविप को केवल कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत मिली.

अध्यक्ष पद: एनएसयूआई के चिराग गुसांई ने 294 वोट पाकर जीत हासिल की. अभाविप के मोहित चौहान को 261 वोट मिले. चिराग ने 33 मतों से जीत दर्ज की.

उपाध्यक्ष पद: कड़े मुकाबले में एनएसयूआई की मानसी डंगवाल को 270 और अभाविप के कुलदीप सिंह को 267 वोट मिले. मानसी ने मात्र 3 वोटों से जीत दर्ज की.

यूआर पद: एनएसयूआई के अखिल रावत को 235 वोट मिले, जबकि अभाविप के इशांत नेगी को 195 और निर्दलीय सोनिया कुमार को 118 वोट प्राप्त हुए. अखिल ने 40 वोटों से जीत दर्ज की.

सचिव पद: एनएसयूआई के हर्षवर्धन जैन निर्विरोध विजयी.

सहसचिव पद: एनएसयूआई की दीपाजंल टम्टा निर्विरोध विजयी.

कोषाध्यक्ष पद: अभाविप के सुमित कुमार निर्विरोध विजयी.

छात्र-छात्रा प्रतिनिधि: 7 पदों के मुकाबले केवल दुर्गा खंकरियाल और पूनम बुटोला चुने गए.

पंडित बीडी पांडेय परिसर बागेश्वर छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के सागर जोशी अध्यक्ष

बागेश्वर पंडित बीडी पांडेय परिसर में छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के सागर जोशी अध्यक्ष चुने गए हैं। उपाध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन पांडेय विजयी रहे। बाकी सभी पदों पर प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध हुआ है। अध्यक्ष पद पर सागर को 423 मत मिले। दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी पंकज कुमार को 343 और तीसरे नंबर पर रहे अभाविप के हरेंद्र दानू को 317 वोट मिले। 2102 के सापेक्ष 1105 छात्र-छात्राओं ने मतदान में भागीदारी की।

मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई गठबंधन जीता,बाकी पद अभाविप 
मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई गठबंधन की जीत हुई है. प्रवेश राणा छात्र संघ अध्यक्ष बने हैं. अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई गठबंधन के प्रवेश राणा और  अभाविप  के पवन के बीच कड़ी टक्कर रही. प्रवेश राणा को कुल 139 वोट मिले. पवन को 97 वोट प्राप्त हुए. इस चुनाव में दो मतदाताओं ने नोटा (नहीं मतदान करना) विकल्प चुना. उपाध्यक्ष पद पर अभाविप के अनुज पंवार ने एनएसयूआई गठबंधन के मान धूसिया को भारी मतों से पराजित किया. अनुज पवार को 144 वोट मिले, जबकि मान धूसिया को केवल 45 वोट मिले. चार मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. कोषाध्यक्ष पद पर भी अभाविप के नमन मल्ल ने कड़ी टक्कर देते हुए ज्योति रमोला को 14 मतों के अंतर से हराया. नमन मल्ल को 125 वोट मिले जबकि ज्योति रमोला को 111 वोट मिले. सहसचिव पद पर अभाविप की करिश्मा ने अपनी प्रतिद्वंदी अनुष्का को 87 मतों के बड़े अंतर से परास्त किया. करिश्मा को 160 वोट प्राप्त हुए. जबकि अनुष्का को 73 वोट मिले. इस पद के लिए पांच मतदाताओं ने नोटा चुना. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी अभाविप के आशुतोष जोशी ने कार्तिक रावत को भारी मतों से हराया. आशुतोष को 174 वोट मिले, जबकि कार्तिक को केवल 62 वोट मिले. दो मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने पद की गोपनीयता की शपथ ली.

देहरादून के डीएवी में फिर भगवा,अभाविप की दमदार वापसी,अध्यक्ष बने अभाविप के ऋषभ मल्होत्रा
उत्तराखंड के डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के ऋषभ मल्होत्रा ने एनएसयूआइ के हरीश जोशी को 657 वोटों से हराया। 2023 में आर्यन छात्र संगठन से मिली हार के बाद अभाविप ने अध्यक्ष पद पर दमदार वापसी की है। उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर गुट के विशाल कुमार और सचिव पद पर आर्यन संगठन के करन नेगी ने जीत दर्ज की।

एनएसयूआइ के हरीश जोशी को 657 वोटों से दी शिकस्त
उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कालेज का छात्रसंघ चुनाव इस साल भी दिलचस्प रहा। अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने दमदार वापसी की है।अभाविप के प्रत्याशी ऋषभ मल्होत्रा ने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) के प्रत्याशी हरीश चंद्र जोशी को 657 वोटों से करारी हार दी।

दरअसल, डीएवी छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अभाविप लगातार 14 साल विजयी रही। कालेज अभाविप का अभेद किला कहा जाता था, लेकिन 2023 में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर आर्यन छात्र संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने जीत दर्ज कर अभाविप का विजयरथ रोक दिया। ऐसे में इस साल हुए छात्रसंघ चुनाव में अभाविप को वापस अपना वर्चस्व साबित करने की चुनौती थी। जिसे ऋभभ की जीत ने पूरा किया।

उधर, उपाध्यक्ष पद पर दिवाकर गुट के विशाल कुमार ने एकतरफा जीत हासिल की। उन्होंने देव कुमार को 1279 मतों के भारी अंतर से हराया। जबकि सचिव पद पर आर्यन संगठन के करन नेगी का कब्जा रहा। उन्होंने अभाविप के देवेंद्र सिंह को 54 वोट से हराया। सह सचिव पद पर अभिषेक कुमार ने दक्ष शर्मा को 237 मतों से मात दी।

कोषाध्यक्ष पद पर दिव्यांशी कनौजिया और विवि प्रतिनिधि पद पर प्रियांशु सिंह विजयी रही। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थक झूम उठे। जीत के जोश में वह ढोल पर जमकर थिरके। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को कंधे पर उठा लिया और कालेज से सर्वे चौक तक विजय जूलूस निकाला।  होली व दिवाली एक साथ मनी। जमकर आतिशबाजी हुई । अबीर गुलाल भी खूब उड़ा।

ऋषिकेश के श्री देव सुमन विवि कैंपस में ABVP का जलवा
ऋषिकेश के श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने दमदार जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर मयंक भट्ट ने एनएसयूआई की मानसी सती को करारी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की है। जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में एबीवीपी के रोहित राम ने जीत का परचम लहराया है। कोषाध्यक्ष पद पर भी अभाविप की आशा चौधरी ने जीत हासिल की है। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के आयुष ताडियाल जीते हैं। महासचिव पद पर एनएसयूआई के अभिषेक कुमार और सह सचिव पद पर वंदे मातरम ग्रुप की तानिया निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। जीत हासिल करने वाले सभी प्रत्याशियों ने पद और गोपनीयता के शपथ ले ली है। बता दें कि जीत के जश्न में डूबे प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की है। शहर में जश्न का माहौल छात्रों के बीच देखने को मिल रहा है।

श्रीनगर- बिरला चौरास कैंपस में ABVP के महिपास बिष्ट बने अध्यक्ष
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 2025-26 के लिए अभाविप के महिपाल बिष्ट अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शिवांश डोभाल को 664 मतों के अंतर से पराजित किया. महिपाल सिंह बिष्ट को कुल 2584 वोट पड़े. जबकि जीत दर्ज करने वाले उपाध्यक्ष पद पर शिवांक नौटियाल ने 2603 वोट, सचिव पद पर अनुरोध पुरोहित ने 2307 वोट, कार्यकारणी सदस्य छात्रा पद पर विदिशा सिंह ने 2504 वोट, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अनमोल सिंह जायड़ा ने 2430 वोट प्राप्त किए.

वहीं छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष पद पर आयुष और सहसचिव पद पर अभिषेक सिंह, कार्यकारिणी सदस्य पीयूष नौटियाल और सुधांशु कुमार झा निर्विरोध निर्वाचित हुए.

कोटद्वार में 10 साल बाद ABVP ने दर्ज की जीत
कोटद्वार पीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में 10 साल बाद ABVP ने जोरदार वापसी की है. ABVP ने अध्यक्ष पद समेत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष और सह सचिव समेत कोषाध्यक्ष पद जीते हैं. वहीं NSUI को सिर्फ सचिव पद से संतोष करना पड़ा.अध्यक्ष पद पर विकास कुमार, उपाध्यक्ष पद पर आयुष चमोली, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमित काला और सह सचिव पद भूमिका जोशी ने जीते. जबकि सचिव पद पर NSUI के अनुराग कंडवाल ने कब्जा जमाया. जीत के बाद ABVP ने कॉलेज से लेकर शहर में विजय जुलूस निकाला…

गैरसैंण महाविद्यालय में ABVP का क्लीन स्वीप
छात्र संघ चुनाव राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में एबीवीपी  प्रत्याशियों ने सभी पद जीते.
राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में अध्यक्ष पद पर बद्री प्रकाश ABVP प्रत्याशी जीते. बद्री प्रकाश को मिले 164 मत. वहीं हिमांशु NSUI प्रत्याशी को मिले 111 मत.
उपाध्यक्ष पद पर विनिता ABVP प्रत्याशी हुई. विजयी विनीता को मिले 165 मत तो वहीं माहेश्वरी NSUI प्रत्याशी को मिले 103 मत.
सचिव पद पर करिश्मा ABVP प्रत्याशी हुई विजयी. उन्हें मिले 163 मत और बबीता NSUI प्रत्याशी को मिले 101 मत.
UR के लिए सीमा ABVP प्रत्याशी हुई विजयी. सीमा को मिले 152 मत जबकि रिया NSUI प्रत्याशी को मिले 113 मत

वहीं सह सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए केवल ABVP के प्रत्याशियों द्वारा ही नामांकन करवाए गए थे, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

वहीं दूसरी ओर गैरसैंण विकासखण्ड के राजकीय महाविद्यालय नंदासैण में छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी पदों पर एक-एक नामांकन प्रपत्र ही जमा किए गए थे. जिस कारण सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद सभी प्रत्याशीयों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

डोईवाला कॉलेज में अध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP की जीत
देहरदून के डोईवाला शहीद दुर्गामल पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में ABVP के अमित कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. अमित ने NSUI के गौरव को कड़े संघर्ष में 50 वोटों से हराया. वहीं सचिव पद पर एबीवीपी के अमन सिंह ने जीत हासिल की है.


डोईवाला कॉलेज में अध्यक्ष पद पर ABVP के अमित कुमार की जीत

एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के चंपावत कैंपस छात्रसंघ अध्यक्ष बने निर्विरोध अभाविप के विकास चौधरी

एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के चंपावत कैंपस में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। कैंपस में चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए चार सदस्य दल विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से पिछले चार दिन से यहां पर कैंपस किये था। कैंपस अध्यक्ष एवीबीपी के विकास चौधरी बने।

राज्य के शैक्षणिक संस्थानों मे एवीवीपी का परचम शुभ संकेत, राष्ट्रवादी विचार होगा मजबूत: भट्ट

युवा मुख्यमंत्री धामी से प्रेरित होकर युवाओं ने लगाई सरकार की योजनाओं पर मुहर

कालेज कैंपस मे राष्ट्रवादी विचार के मजबूत होने से विपक्ष के इरादों पर चोट

भाजपा ने प्रदेश छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी को मिली 90 प्रतिशत से अधिक जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि कालेज कैंपस मे युवाओं की यह सफलता पार्टी के लिए शुभ संकेत और विपक्षियों के इरादों पर करारी चोट है।

छात्रों की जीत को बड़ी उपलब्धि बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हे जीत के इस क्रम को बनाये रखने की जरूरत है। उन्होंने छात्र संघ चुनाव के सभी मतदाता विद्यार्थियों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार के विवेकपूर्ण उपयोग पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य के अधिकांश शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालय मे एवीवीपी के उम्मीदवारों ने एक तरफ जीत दर्ज की है, वह प्रदेश की युवाओं की राष्ट्रवादी सोच को उजागर करता है। छात्रों का यह जनादेश स्पष्ट बताता है कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा नई पीढ़ी का व्यवहारिक मूलमंत्र है। उन्होंने जीत दर्ज करने वाले छात्र संघ पदाधिकारी को बधाई दी। वहीं विश्वास जताया कि आने वाले दिनों ये सभी अपने अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय कैंपस में शैक्षणिक माहौल और गतिविधियों को उच्च स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को दर्पण दिखाया कि अब उन्हे कालेज कैंपस के भगवाकरण होने के आरोप नहीं लगने पड़ेंगे क्योंकि प्रदेश की राष्ट्रवादी युवा पीढ़ी ने संदेश दिया है कि देश की एकता और संस्कृति का सम्मान उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर युवाओं में उत्साह है और युवाओं को मिली बड़ी जीत धामी सरकार की योजनाओं पर मुहर भी है। बेहतर हो कि देव और सैन्य भूमि का यह संदेश कांग्रेस के स्थानीय नेता, राहुल गांधी तक पहुंचाए। ताकि राष्ट्रवादी सौच के साथ वह आगे बढे। यहां याद किया जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने  ही नही पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ही राजनीति की शुरुआत की है । लंबे समय तक तीनों अभाविप से जुड़े रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *