आखिर कंगना के समर्थन में आये फिल्मी सितारे

Kangana Ranaut Slapped By Cisf Woman Mika Singh Vivek Agnihotri And Other Celebs Condemns Attack On Her
थप्पड़ कांड के बाद कंगना के सपोर्ट में उतर रहे फिल्मी सितारे, मीका सिंह से लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात
कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ में हुई थप्पड़ वाली घटना के बाद आम पब्लिक ने नाराजगी जाहिर की लेकिन बॉलीवुड सितारे चुप थे। अब फिल्मी और टीवी सिलेब्रिटीज़ ने इस घटना के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है और कंगना रनौत के लिए अपना सपोर्ट जताया है।
कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में हुई भारी जीत के बाद गुरुवार को दिल्ली रवाना हो रही थीं कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ अजीब हादसा हुआ। एयरपोर्ट पर तैनात CISF की महिला सुरक्षाकर्मी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और इसकी वजह उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान एक्ट्रेस का दिया पुराना बयान बताया। हालांकि, इस घटना के बाद महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन अब इस घटना पर लोगों के रिएक्शंस जमकर आ रहे हैं। जहां काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला कॉन्स्टेबल को सपोर्ट किया है वहीं बहुत सारे लोग कंगना के साथ हुई इस घटना की आलोचना करते दिख रहे हैं। इस घटना के बाद जहांआम पब्लिक ने कंगना को सपोर्ट किया वहीं बॉलीवुड की चुप्पी को देख एक्ट्रेस ने नाराजगी भी जताई थी। अब कुछ फिल्मी और टीवी सिलेब्रिटीज़ ने कंगना के साथ हुई इस घटना पर अपना रिएक्शन जताया है।

बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी या तो जश्न मना रहे हैं या मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए हमले पर पूरी तरह से चुप हैं। याद रखें अगर कल अगर आप अपने देश की किसी सड़क पर या दुनिया में कहीं भी निहत्थे होकर चल रहे हैं या कोई इजरायली/ फिलीस्तीनी आपको या आपके बच्चों को सिर्फ इसलिए मारता है, क्योंकि आपने राफा पर नजर रखने की कोशिश की थी या आप इजरायली बंधकों के लिए खड़े हुए थे, तब आपको पता लगेगा कि मैं ही आपके अधिकारों के लिए लड़ रही हूं।’

कंगना ने बॉलीवुड वालों पर फिर साधा निशाना
हालांकि, इसके बाद कंगना ने इस पोस्ट को डिलीट कर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘ऑल आईज ऑन राफा गैंग, यह आपके या आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है, जब आप किसी पर आतंकी हमले का जश्न मनाते हैं तो उस दिन के लिए तैयार रहें जब यह आपके पास भी वापस आएगा।’

मीका सिंह ने कंगना के साथ हुई इस घटना पर दुख जताया है
अब धीरे-धीरे कंगना के साथ हुई इस घटना पर सिलेब्रिटीज अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। सिंगर मीका सिंह ने भी इस घटना पर दुख जताया और लिखा, ‘हमने एक पंजाबी/सिख समुदाय के रूप में अपनी सेवा के लिए दुनिया भर में सम्मान पाया है। कंगना रनौत के साथ हुए एयरपोर्ट घटना के बारे में सुनकर निराशा हुई। सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर थीं और आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका काम था। ये दुखद है कि उन्होंने अपने निजी गुस्से के कारण एयरपोर्ट पर एक यात्री पर हमला करना सही समझा। उन्हें अपना गुस्सा एयरपोर्ट के बाहर सिविल ड्रेस में दिखाना चाहिए था, लेकिन अपनी भावनाओं को जाहिर करने का यह तरीका सही नहीं है। उनकी इस हरकत का असर अब दूसरी पंजाबी महिलाओं पर पड़ेगा और उन्हें सिर्फ एक गलती की वजह से नौकरी से सस्पेंड किया जा सकता है।’

CISF गार्ड से किया नौकरी का वादा, तो विशाल ददलानी पर कंगना रनौत ने कसा व्यंग्य? बोलीं- ‘मेरी राय है कि आप…’

कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर सामान्य से लेकर विशेष लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विशाल ददलानी ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल को नौकरी वादा दिया, तो वहीं शबाना आजमी ने घटना की निंदा करके हैरान किया. इस बीच, कंगना रनौत ने विशाल ददलानी के ‘नौकरी के वादे’ पर व्यंग्य कसा है.

विशाल ददलानी ने सीआईएसएफ कांस्टेबल को नौकरी का वादा देकर माहौल गरमा दिया है. अब एक्ट्रेस ने कांस्टेबल की हरकत का समर्थन करने वालों को जवाब दिया है. उन्होंने विरोधियों की आपराधिक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े किए और पूछा कि क्या वे किसी की हत्या या रेप को सही मान सकते हैं?

कंगना के ट्वीट से एक दिन पहले विशाल ददलानी ने सीआईएसएफ कांस्टेबल का समर्थन करते हुए लिखा था, ‘मैं हिंसा का समर्थक नहीं हूं, लेकिन मैं यकीनन सीआईएसफ जवान के गुस्से को समझ सकता हूं. अगर सीआईएसएफ उनके खिलाफ कोई भी एक्शन लेती है, तो भरोसा दिलाता हूं कि यहां उनके लिए नौकरी है, जिसे वह स्वीकार कर सकती हैं. जय हिंद. जय जवान, जय किसान.’

कंगना रनौत ने ट्वीट में विशाल ददलानी का नाम लिए बगैर कुलविंदर कौर के समर्थकों पर निशाना साधा. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अपराध करने के पीछे किसी अपराधी या चोर की मानसिक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या आर्थिक जरूरतें होती हैं. बिना वजह के कोई अपराध नहीं होता, फिर भी उन्हें जेल होती है और हिरासत में लिया जाता है. अगर आप अपराध की भावनात्मक उत्तेजना से इत्तेफाक रखते हैं, तो आप कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.’

Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) posted at 11:17 AM on Sat, Jun 08, 2024:
Every rapist, murderer or thief always have a strong emotional, physical, psychological or financial reason to commit a crime, no crime ever happens without a reason, yet they are convicted and sentenced to jail.
If you are aligned with the criminals strong emotional impulse to…
(https://x.com/KanganaTeam/status/1799317324853584160?t=yDv4JeuP-ie2Zt0mBCR9HA&s=03)

(फोटो साभार: X@KanganaTeam)
कंगना रनौत ने विरोधियों को दी सीख
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, ‘अगर आप किसी की अनुमति के बिना उसे नजदीक जाकर छूते हैं और मारते हैं, तो आप कहीं-न-कहीं मर्डर या रेप को सही मानते हैं, क्योंकि वह सिर्फ पैनिट्रेशन या चाकू घोंपना ही तो है. आपको अपने भीतर की आपराधिक प्रवृत्ति पर ध्यान देना चाहिए. मेरी राय है कि आप योग और ध्यान करें, वरना आपकी जिंदगी में कड़वाहट घुल जाएगी. किसी के लिए इतनी नफरत और जलन न रखें. खुद को मुक्त करें.’

देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी कंगना के साथ हुई इस घटना पर चिंता जाहिर की
इसके अलावा देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी लिखा, ‘सिक्योरिटी चेक इन के दौरान कंगना रनौत और CISF अधिकारी के बीच हुई घटना के बारे में जानकर काफी दुख हुआ। इस तरह की हरकतें जनता के भरोसे और सुरक्षा प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन हैं। एक अधिकारी को कभी भी पर्सनल नाराजगी को अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों में बाधा नहीं बनने देना चाहिए। जब बदले के लिए इस तरह से कार्रवाई की जाती है तो ये घटना हर नागरिक की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है।’

विवेक अग्निहोत्री बोले- हर समझदार लोगों को निंदा करनी चाहिए
‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी कंगना के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने अपने (X) पर लिखा, ‘कंगना टीम के साथ हुई इस घटना की हर समझदार लोगों को निंदा करनी चाहिए। मैं समझदार इसलिए कह रहा हूं क्योंकि केवल यही लोग समझते हैं कि यह लोकतंत्र को कितना खतरनाक है। जो लोग कंगना पर हंस रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि बहुत से लोगों को आपके ट्वीट भी पसंद नहीं आते हैं। और आप भी उड़ान भरते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *