आपको पीएम मोदी पसंद न हो,आपकी समस्या है,श्रेय पूरा मोदी को: नंबी नारायण

‘आपको पसंद न हों, यह आपकी समस्या…’ PM मोदी के ‘जबरा फैन’ हुए नंबी नारायण, चंद्रयान 3 का दिया फुल क्रेडिट

Chandrayaan-3: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण (Nambi Narayanan) का दावा है कि पिछली कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार को इसरो पर कोई भरोसा नहीं था.उन्होंने चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को दिया.

ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण ने कहा ‘आपको प्रधानमंत्री मोदी पसंद न हों, यह आपकी समस्या है.’ (फाइल फोटो PTI)
मुख्य बिंदु
ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण ने कहा है कि पहले की सरकारों को इसरो पर भरोसा नहीं था.
उन्होंने PM मोदी को चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता का क्रेडिट दिया.
नंबी नारायण ने कहा तब की सरकार द्वारा धन आवंटित नहीं किया गया.
नई दिल्ली: चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) की सफलता के बाद हर कोई जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में विज्ञान के क्षेत्र में दुनिया में आज भारत का डंका बज रहा है. इस बीच इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) पर कोई भरोसा नहीं था और उनके पास मून मिशन के लिए कोई बजट आवंटन नहीं था.’

द न्यू इंडियन के साथ एक इंटरव्यू में नंबी नारायण ने चंद्रमा की सतह पर टचडाउन बिंदु का नाम ‘शिव शक्ति’ रखने की पीएम मोदी की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. साथ ही उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी पर पीएम मोदी पर चंद्रयान-3 मिशन का ‘श्रेय चुराने’ का भी आरोप लगाया.

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व वैज्ञानिक ने कहा, ‘हो सकता है कि आपको प्रधानमंत्री मोदी पसंद न हों, यह आपकी समस्या है. लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते हैं, इसका श्रेय और किसे दिया जाएगा? पिछली कांग्रेस सरकार ने हमें पर्याप्त धन आवंटित नहीं किया. उन्हें ISRO पर कोई भरोसा नहीं था.’

नंबी नारायणन का वीडियो BJP ने भी शेयर किया है. इस वीडियो में वो कांग्रेस के शासनकाल के दौरान ISRO के हालातों पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में नंबी कहते हैं कि उनकी प्राथमिकताएं अलग-अलग थीं, उन्होंने कभी भी अंतरिक्ष अनुसंधान को प्राथमिकता नहीं दी. तब की सरकार द्वारा धन आवंटित नहीं किया गया.

वीडियो में वह कहते हैं ‘इसरो के पास अनुसंधान कार्य के लिए कोई जीप या कार नहीं थी. उनके पास सिर्फ एक बस थी, जो शिफ्टों में चलती थी… तब से अब तक… जैसे-जैसे परफॉर्मेंस सुधरी सरकारों का भरोसा बढ़ता गया और हमें सराहा गया.’ वहीं BJP ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी ने बजट में वृद्धि की है और हमारे वैज्ञानिकों के साथ उनकी सफलताओं और विफलताओं में खड़े हैं. अब भारत का अंतरिक्ष मिशन बहुत आगे बढ़ चुका है.

Tags: Chandrayaan-3, ISRO, PM Modi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *