8 हुए बंद:गालीबाज सरोज सरगम-राममिलन बिंद निकले ईसाई,राजवीर यादव के पैसे से बनते थे अश्लील वीडियो

हिंदू देवी-देवताओं को गालियाँ देने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम और उसके पति राम मिलन बिंद ने 10 महीने पहले ईसाई बन गए हैं। पुलिस को उनके पास से धर्मांतरण कराने सबूत भी मिले हैं। मिर्जापुर पुलिस की गिरफ्त में सरोज सरगाम और उसके पति ने कई खुलासे किए हैं।

पूछताछ में पता चला है कि सरोज सरगम सीतापुर के यादव शक्ति पत्रिका के संपादक और बहुजन नायक महिषासुर पुस्तक के लेखक और नेता राजवीर सिंह यादव के कहने पर हिंदू देवी-देवताओं को गाली देने वाले वीडियो बनाती थी। इसके लिए राजवीर उसे पैसे देता था। राजवीर ने सरोज से कहा कि उसकी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच है, उसने कहा, “डरने की कोई बात नहीं है, तुम पर कोई आँच नहीं आएगी।”

मिर्जापुर पुलिस की FIR के मुताबिक, सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिंद ने प्रयागराज के गढ़वा गाँव में वन विभाग की 15 बीघा जमीन पर कब्जा किया हुआ था। इस जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती कराई जा रही है। इस जमीन को वन विभाग ने 23 सितंबर 2025 को कब्जे से मुक्त करा लिया। फिलहाल इस मामले में कानूनी कार्यवाही जारी है।

पुलिस ने सरोज सरगम के पति राममिलन के पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया है, जिसको लेकर पुलिस जाँच कर रही है। सरगम का पति राममिलन भी बिरहा मंडली में शामिल है, जो उसके हिंदू देवी-देवताओं को गाली देने वाले अपराध में समान अपराधी है। सरगम अपने पति प्रयागराज के हण्डिया में ही रहकर यूट्यूब वीडियो शूट और अपलोड करती थी।

पुलिस ने मामले में कई डिजिटल सबूत भी इकट्ठा किए है, जिनको जाँच के लिए भेज दिया गया है। इनमें सरोज सरगम से 2 मोबाइल फोन, राममिलन बिंद से 1 मोबाइल फोन और पकड़े गए बाकी 4 आरोपितों से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए अन्य लोगों में सीताराम कोल, सुरेश कोल, प्रेम सरोज और राकेश कुमार शामिल हैं, जो सरोज सरगम की बिरहा मंडली में ही काम करते हैं।

जानें पूरा मामला

सरोज सरगम एक यूट्यूबर और बिरहा गायिका है। उसने अपने यूट्यूबर चैनल ‘सरोज सरगम मिर्जापुर’ पर कई वीडियो अपलोड किए, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं को गालियाँ दी गई हैं। हाल ही में सरोज सरगम ने एक वीडियो में माँ दुर्गा के लिए ‘रं#$ और हत्यारिन’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे पूरे हिंदू समाज में गुस्सा फैल गया।

इसके बाद मिर्जापुर में सरोज सरगम के खिलाफ 6 FIR दर्ज हुईं। लेकिन पुलिस की ढीली कार्रवाई से लोग और भी भड़क गए और सोशल मीडिया पर उसकी तुरंत गिरफ्तारी की माँग करने लगे।

एफआईआर पर प्रतिक्रिया और गुस्सा फोड़ते हुए सरोज सरगम ने एक और वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने दुर्गा माँ को फिर वही गालियाँ दी। वहीं, इस वीडियो पर लोगों को गुस्सा दोगुना हो गया। इसके अगले दिन बुधवार (24 सितंबर 2025) को मिर्जापुर पुलिस ने सरोज सरगम और उसके पति राममिलन बिंद को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *