डेढ हज़ार से ज्यादा हिंदू महिलाओं को मुस्लिम बना चुका छांगुर पीर बाबा

कुछ ‘खास’ महिलाओं को टारगेट करता था छांगुर बाबा, 1500 से ज्यादा लड़कियों को बना चुका है हिंदू से मुस्लिम

एटीएस को मिली जानकारी के मुताबिक छांगुर ने लगभग डेढ़ हजार महिलाओं और लड़कियों का धर्मांतरण करा चुका है. वह पहले इन्हें चमत्कार और इलाज के नाम पर फंसाता था, फिर धीरे-धीरे इनका ब्रेनवॉश करता और अंततः धर्म बदलने को मजबूर कर देता था. अब भी कई ऐसे लोग हैं जो उसे ‘पीर’, ‘रूहानी बाबा’ और ‘मसीहा’ मानते हैं. एटीएस के खुलासों के बावजूद लोग उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हैं.
छांगुर बाबा (फाइल फोटो)छांगुर बाबा (फाइल फोटो)
  • लखनऊ 10 जुलाई 2025 । धर्मांतरण का आरोपी छांगुर बाबा के एक से एक किस्से खुलते जा रहे हैं. अब उसकी पहचान एक ऐसे शातिर धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड की बन चुकी है, जिसने न केवल हजारों महिलाओं को शिकार बनाया, बल्कि एक संगठित इस्लामी दावा नेटवर्क को खड़ा करने की गहरी साजिश भी रच डाली. छांगुर बाबा और उसकी करीबी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को 7 दिन की रिमांड पर एटीएस के हवाले कर दिया है. इस दौरान सभी प्रमुख खुफिया एजेंसियां छांगुर के नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की परतें खोलने की तैयारी में जुटी हैं.

ये महिलाएं थी टारगेट पर 

एटीएस को मिली जानकारी के मुताबिक छांगुर ने लगभग डेढ़ हजार महिलाओं और लड़कियों का धर्मांतरण करा चुका है. इनमें निसंतान, विधवा, परित्यक्ता, और मानसिक रूप से कमजोर महिलाएं शामिल थीं. वह पहले इन्हें आश्रय, चमत्कार और इलाज के नाम पर फंसाता था, फिर धीरे-धीरे इनका ब्रेनवॉश करता था और अंततः धर्म बदलने को मजबूर कर देता था. अब भी कई ऐसे लोग हैं जो उसे ‘पीर’, ‘रूहानी बाबा’ और ‘मसीहा’ मानते हैं, और एटीएस के खुलासों के बावजूद उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हैं.

दो साल पहले भी हुआ था रिश्तेदरों पर केस 

पुलिस और एटीएस सूत्रों की मानें तो वह भारत-नेपाल सीमा पर ‘दावा केंद्र’ बनाने की पूरी योजना पर काम कर चुका था. इसके लिए विदेशों से फंडिंग भी आनी शुरू हो गई थी. यही नहीं, उसकी अगुवाई में कुछ अनुयायियों और रिश्तेदारों ने भी कई शहरों में इस्लाम अपनाने के सार्वजनिक कार्यक्रम शुरू कर दिए थे. दो साल पहले आजमगढ़ में उसके कुछ रिश्तेदारों पर अवैध धर्मांतरण कराने का केस भी दर्ज हुआ था.

दुबई से आती थीं चीज़ें, विदेशी शौक में लिप्त था बाबा

बलरामपुर स्थित छांगुर बाबा की जिस कोठी को जमींदोज किया गया वह किसी महल से कम नहीं थी. अधिकारी जब जांच के लिए पहुंचे, तो वहां मिले सामानों ने सबको चौंका दिया. इसमें उर्दू में पैक किए गए डेली यूज़ प्रोडक्ट्स भी मिले हैं. यही नहीं दुबई से मंगाए गए स्पेनिश तेल और शारीरिक शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयों के साथ विदेशी डिटर्जेंट, इत्र, खाने-पीने की चीजें भी मिलीं हैं.

सीसीटीवी से चलता था पूरा ऑपरेशन

कोठी के अंदर ही एक गुप्त कंट्रोल रूम मिला, जिससे पूरे घर के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाती थी. बाबा का बेडरूम भी एक तरह से ऑपरेशन रूम था, जहां अंदर जाने वाले हर व्यक्ति की रिकॉर्डिंग होती थी. एटीएस को उसके कमरे में से कुछ संवेदनशील कागजात भी बरामद हुए हैं.

नेटवर्क के तार मुंबई और दुबई तक

सूत्रों के अनुसार छांगुर बाबा का नेटवर्क महाराष्ट्र और दुबई तक फैला हुआ है. नवीन वोहरा और नीतू रोहरा उर्फ नसरीन उसके पहले शिकार थे, जिनके माध्यम से उसने धर्मांतरण के इस नेटवर्क की नींव डाली थी. एटीएस को शक है कि छांगुर बाबा का सबसे करीबी सहयोगी मोहम्मद अहमद खान उसके फाइनेंशियल डीलिंग्स का मुख्य सूत्रधार रहा है.

बता दें कि छांगुर बाबा को उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के साथ बीते शनिवार को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. दोनों बलरामपुर के मधपुर के रहने वाले हैं. छांगुर बाबा के खिलाफ पहले से गैर जमानती वारंट जारी था और उस पर 50,000 का इनाम घोषित था. दोनों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद रिमांड पर लेकर लखनऊ जिला जेल भेजा गया था. इससे पहले, इसी केस में 8 अप्रैल को दो और आरोपियों जमालुद्दीन और जलालुद्दीन के बेटे महबूब को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों बलरामपुर के रहने वाले हैं और फिलहाल लखनऊ जिला जेल में बंद हैं.

सीएम योगी बोले- जल्लाद को किया गिरफ्तार 

छांगुर पर मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को आजमगढ़ में एक जनसभा में कहा कि अभी आपने देखा होगा कि कैसे बलरामपुर में समाज विरोधी, राष्ट्रद्रोही कार्यो में लिप्त तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. आपने देखा होगा कैसे एक जल्लाद को हमने गिरफ्तार किया, जो हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था, उनकी सौदेबाजी करता था. सीएम योगी ने धर्मांतरण मामले में बोलते हुए आगे कहा कि अब ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती की जा रही है. हम समाज को टूटने नहीं देंगे. राष्ट्र विरोधी, समाज विरोधी तत्वों को चकनाचूर कर के रहेंगे. कानून के तहत इनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे. साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे.

 

aajtak hindi news
छांगुर बाबा केस में बड़ा खुलासा… करोड़ों की डील का राजदार बोला- मैं खुद बाबा से परेशान, रब्बानी गैंग और मुख्तार कनेक्शन का दावा
छांगुर बाबा केस में बड़ा खुलासा हुआ है. छांगुर का सबसे करीबी और करोड़ों की डील का राजदार मोहम्मद अहमद खान ने चौंकाने वाला दावा किया है. अहमद खान ने कहा कि छांगुर बाबा से मैं खुद परेशान था. उसने मेरे नाम की करोड़ों की जमीन हथिया ली. सैकड़ों करोड़ के लेनदेन में मैं उसका पार्टनर था. बाबा के इशारे पर रब्बानी गैंग काम करता था. गैंग के संबंध मृतक मुख्तार अंसारी के गुर्गों से रहे, इसके फोटोज भी मौजूद हैं.
Advertisement

छांगुर बाबा के राजदार ने किए दावे. (Photo: ITG)
छांगुर बाबा के राजदार ने किए दावे. (Photo: ITG)
आशीष श्रीवास्तव
आशीष श्रीवास्तव
लखनऊ,
13 जुलाई 2025,
अपडेटेड 2:55 PM IST
अवैध धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग और जमीन कब्जे जैसे संगीन आरोपों में घिरे छांगुर बाबा को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. बाबा के सबसे करीबी और करोड़ों की डील के राजदार रहे मोहम्मद अहमद खान ने पहली बार आजतक के कैमरे पर छांगुर को लेकर कई दावे किए हैं. अहमद खान ने पूरा नेटवर्क और गैंग कनेक्शन को लेकर भी कई बातें कही हैं.

Advertisement

अहमद खान ने कहा कि मैं खुद छांगुर बाबा से परेशान हो गया था. उसने मेरे नाम की करोड़ों की जमीन जबरन हथिया ली. कई सौ करोड़ की डील में मैं उसका साझेदार था, लेकिन बाबा ने पैसे भी दबा लिए और जमीनें भी. अहमद खान ने रब्बानी गैंग, राजनीतिक संपर्क और मुख्तार अंसारी गैंग से कनेक्शन पर भी चौंकाने वाली बातें कहीं.

यहां देखें Video

सम्बंधित ख़बरें
छांगुर बाबा के खातों का खुलासा. (Photo: File/ITG)
छांगुर बाबा के 18 बैंक खातों का खुलासा… 68 करोड़ का लेन-देन, ED की जांच में विदेशी फंडिंग बेनकाब
Chhangur Baba illegal religious conversion racket
विदेश से करोड़ों की फंडिंग, फर्जी संस्थाएं और… छांगुर बाबा की ‘धर्मांतरण इंडस्ट्री’ पर नए खुलासे
छांगुर बाबा को लेकर फरीदाबाद की एक नाबालिग लड़की ने बड़ा खुलासा किया है. (File Photo: ITG)
आमिर ने प्रेमजाल में फंसा रेप किया, छांगुर बाबा से मिलवाकर धर्म परिवर्तन कराया… लड़की का आरोप
इस केस में मुख्य आरोपी छांगुर बाबा और नसरीन हैं. (File Photo: ITG)
सरकारी जमीन हड़पकर प्लॉटिंग करने में जुटा था छांगुर बाबा, 93 लाख में नीतू के नाम की जमीन
Yogi Adityanath, Chhangur Baba
100 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन, 40 बैंक अकाउंट… छांगुर बाबा को लेकर बोले CM योगी

यह भी पढ़ें: विदेश से करोड़ों की फंडिंग, फर्जी संस्थाएं और बैंक खातों का जाल… छांगुर बाबा की ‘धर्मांतरण इंडस्ट्री’ पर नए खुलासे

अहमद खान के दावों के अनुसार, रब्बानी गैंग छांगुर बाबा के इशारे पर काम करता था. जो जमीन कब्जा, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धमकी देने का काम करता था. इस गैंग के संबंध मृतक गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के गुर्गों से भी रहे हैं. अहमद के पास कुछ फोटो सबूत भी हैं, जो बाबा के गैंग और मुख्तार के बीच कनेक्शन को जोड़ने का दावा करते हैं. गिरफ्तारी से ठीक पहले रब्बानी गैंग का एक सदस्य उत्तर प्रदेश रक्षा परिषद (UP Raksha Parishad) से जुड़ गया. इससे शक गहराता है कि इस नेटवर्क की पहुंच प्रशासनिक गलियारों तक है.

Advertisement
बलरामपुर में बना लिए थे आलीशान परिसर

ईडी और खुफिया एजेंसियों की जांच पहले ही दिखा चुकी है कि छांगुर बाबा को विदेशों से करोड़ों की फंडिंग मिलती थी. बलरामपुर और आसपास के जिलों में उसने आलीशान परिसर खड़े किए. धर्मांतरण का पूरा रैकेट खड़ा कर दिया. अब उसका करीबी राजदार उसके खिलाफ आ गया है.

 

छांगुर बाबा केस में बड़ा खुलासा… करोड़ों की डील का राजदार मौहम्मद अहमद खान बोला- मैं खुद बाबा से परेशान, रब्बानी गैंग और मुख्तार कनेक्शन का दावा

छांगुर बाबा केस में बड़ा अनावरण  हुआ है. छांगुर का सबसे करीबी और करोड़ों की डील का राजदार मोहम्मद अहमद खान ने चौंकाने वाला दावा किया है. अहमद खान ने कहा कि छांगुर बाबा से मैं खुद परेशान था. उसने मेरे नाम की करोड़ों की जमीन हथिया ली. सैकड़ों करोड़ के लेनदेन में मैं उसका पार्टनर था. बाबा के इशारे पर रब्बानी गैंग काम करता था. गैंग के संबंध मृतक मुख्तार अंसारी के गुर्गों से रहे, इसके फोटोज भी मौजूद हैं.

छांगुर बाबा के राजदार ने किए दावे. (Photo: ITG)

अवैध धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग और जमीन कब्जे जैसे संगीन आरोपों में घिरे छांगुर बाबा को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. बाबा के सबसे करीबी और करोड़ों की डील के राजदार रहे मोहम्मद अहमद खान ने पहली बार छांगुर को लेकर कई दावे किए हैं. अहमद खान ने पूरा नेटवर्क और गैंग कनेक्शन को लेकर भी कई बातें कही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *