दून में लव जिहाद और हत्या के दो केस:
यूपी से अपहरण कर देहरादून लाई गई हिंदू लड़की, मतांतरण से मना करने पर हत्या; पिता ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
देहरादून में 17 साल की एक किशोरी की हत्या कर दी गई। आरोप है कि किशोरी के परिवार ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह किशोरी को बहला-फुसला कर अपने साथ देहरादून लेकर आए थे।
: प्रेमनगर थाना पुलिस के साथ चेकिंग में किया शव बरामद।
बहला-फुसलाकर देहरादून लेकर आए थे आरोपित, बात नहीं मानने पर कंडोली के जंगल में उतारा मौत के घाट
किशोरी की तलाश में लखीमपुर खीरी से दून पहुंची थी पुलिस
देहरादून 31 जनवरी 2025 । मतांतरण से इंकार करने पर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने मिलकर लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) की 17 साल की किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी।
बुधवार रात खीरी के पढुवा थाना पुलिस देहरादून पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने किशोरी का शव कंडोली के जंगल में फेंका है। वहीं किशोरी के पिता ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया
आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया। आरोपितों की पहचान जिब्राइल व उसके पिता रज्जव, भाई जुबैर तथा शमशाद निवासी ग्राम गौरिया, थाना पढुवा, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी मेहूंवाला, मदिना मस्जिद के पास, पटेलनगर के रूप में हुई है।
यही खबर लखीमपुर खीरी से
UP: लखीमपुर खीरी से लापता किशोरी की हत्या, प्रेमी ने देहरादून ले जाकर की दरिंदगी, फिर जंगल में फेंका शव
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले से लापता किशोरी की हत्या कर दी गई। उसका शव देहरादून के जंगल से बरामद हुआ है। पुलिस ने किशोरी के प्रेमी समेत छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या की गई .
Lakhimpur Kheri Missing teen girl murdered lover took her to Dehradun and killed her
लखीमपुर खीरी के पढ़ुआ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को दूसरे समुदाय का युवक पांच दिन पहले प्रेम-प्रसंग में बहला-फुसला कर ले गया। गुरुवार को किशोरी का शव उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जंगल में पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया। उसके बाद हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया। पुलिस ने प्रेमी समेत छह आरोपितों को हिरासत में लिया है।
मृतका के पिता ने बताया कि 25 जनवरी शाम करीब पांच बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री लापता हुई थी। तलाश के बाद परिवारवालों को जब पता नहीं चला तब पीड़ित पिता ने थाने में 11 लोगों के खिलाफ नामांकित लिखित शिकायत दी। मामला में मुस्लिम एंगल होने से पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज से बाइक पर बैठी किशोरी और उसके प्रेमी की पहचान की। उसके बाद पुलिस को नजीमाबाद तक बाइक की लोकेशन मिली।
रामनगर जंगल से बरामद हुआ शव
जांच में जो तथ्य सामने आए उसके आधार पर ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव अपनी टीम के साथ देहरादून पहुंचे। वहां पर पटेलनगर थाने के मेंहूवाला से किशोरी के प्रेमी छोटू उर्फ आसिफ समेत छह लोगों की निशानदेही पर जंगल से किशोरी का शव ढूंढा। किशोरी के चेहरे और गले पर निशान थे। कपड़े भी फटे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि आसिफ उनकी बेटी का धर्मांतरण कराना चाहता था। बेटी के इंकार से भडके आरोपितों ने बेटी से पहले दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पढ़ुआ थाना इंचार्ज निराला तिवारी ने बताया कि मामले में आसिफ, सलमान, रजब, जुबेर समेत छह लोग पकड़ गए हैं.
युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
#कोतवाली_मसूरी
दिनांक 04/01/2025 को कोतवाली मसूरी को थाना राजपुर से जीरो FIR प्राप्त हुई, जिसमें वादिनी द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्त मोहम्मद आकिब द्वारा वादिनी को शादी का झांसा देकर उसे अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया तथा शादी का दबाव बनाने पर अभियुक्त व उसके घर वालों द्वारा वादिनी के साथ गाली-गलोज व जान से मारने की धमकी दी गई। वादी के लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु०अ०सँ०- 01/25 धारा 323/506/376 भादवी पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून के निर्देशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा 30 जनवरी 2025 को अभियुक्त मौहम्मद आकिब (पुत्र इरफान निवासी – बिजली घर के पास, चिलकाना रोड, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) को सहारनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
#Uttrakhandpolice #UKPoliceStrikeOnCrime #crime
नैनीताल:नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म, सलमान को 20 साल की सजा
21 जुलाई 2021 को सलमान नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसला कर साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयानों और मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि आरोपित सलमान ने उससे दुष्कर्म किया . विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी।
कॉर्बेट सिटी रामनगर सलमान को नाबालिग लड़की भगाने और दुष्कर्म के आरोप में 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सुधीर तोमर की कोर्ट ने सलमान पर 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। सलमान जुर्माना नहीं देता है, तो उसे एक साल अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के भगतपुर मडियाल रामनगर नैनीताल निवासी सलमान ने नीरज बनकर रामनगर की 16 साल की नाबालिग को झांसा देकर उससे दोस्ती कर ली।
21 जुलाई 2021 को सलमान नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया और उससे दुष्कर्म किया।
पीड़िता के बयानों और मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि सलमान ने उससे दुष्कर्म किया . उसने विरोध किया तो उसे हत्या की धमकी दी। डीएनए सैंपल की जांच से दुष्कर्म की पुष्टि हुई। पूरे मामले में न्यायालय ने गवाहों और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर सलमान को दोषी पाया गया।
उत्तराखंड में इस तरह के कई मामले सामने आए है जिनमें नाबालिग हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम युवक पहचान छिपा कर अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं फिर उनसे दुष्कर्म करते हैं, कई मामलों में वीडियो बना कर ब्लैकमेल करना भी सामने आया हैं।
Tags: Lakhimpur Khiri लखीमपुर खीरी नैनीताल nanital Uttarakhand Rape अपराध crime रेप रामनगर Ramnagar उत्तराखंड