ममदानी के न्यूयॉर्क का मेयर बनने का क्या अर्थ है? क्या होगा परिणाम

जोहरान ममदानी की जीत कैसे है डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी हार? न्यूयॉर्क वालों को क्या मिली थी धमकी
भारतीय मूल के 34 वर्षीय जोहरान ममदानी को मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी का मेयर चुना गया. प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के पुत्र जोहरान ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा को हराया है.
भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर पद का चुनाव जीता
न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव का रिजल्ट आ गया. ट्रंप जो नहीं चाहते थे, चुनाव में वही हुआ. भारतीय मूल के जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बन गए. 34 वर्षीय जोहरान ममदानी ने मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में बाजी मार ली. भारतीय मूल के जोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क सिटी का मेयर बनने से रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. न्यूयॉर्क में इतिहास रच गया है. ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बन गए हैं. ममदानी की जीत एक तरह से डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी हार है. आखिर कैसे, चलिए जानते हैं.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जोहरान ममदानी के धुर विरोधी थे. वह नहीं चाहते थे कि ममदानी चुनाव जीते. वह लगातार ममदानी का विरोध कर रहे थे. डोनाल्ड ट्रंप ने तो यहां तक की धमकी दी थी कि वह ममदानी के मेयर बनने पर न्यूयॉर्क की फंडिंग रोक देंगे. उन्होंने तो न्यूयॉर्क के बर्बाद होने की भविष्यवाणी भी कर दी थी. एक तरह से देखा जाए तो ट्रंप ने हर हथकंडा अपनाया. मगर उनकी धमकियों का वोटरों पर कोई असर नहीं हुआ. आखिरकार ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर बन ही गए.
ट्रंप ने क्या धमकी दी थी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव से पहले कहा था कि अगर ‘कम्युनिस्ट’ उम्मीदवार जोहरान ममदानी जीतते हैं तो शहर पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रपति के तौर पर न्यूयॉर्क को सिर्फ जरूरी न्यूनतम फेडरल फंड ही देंगे, क्योंकि कम्युनिस्ट नीतियों से शहर का कोई भविष्य नहीं है.’ डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी को नाकाम नेता बताया था और कहा था कि उनके विचार हजारों सालों से कभी सफल नहीं हुए.

कौन हैं ममदानी
प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और भारतीय मूल के युगांडा के लेखक महमूद ममदानी के पुत्र जोहरान ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा को हराया है. ममदानी पर अब अमेरिका के सबसे बड़े शहर के कुछ बड़े और महत्वाकांक्षी चुनावी वादों को पूरा करने का दबाव होगा. न्यूयॉर्क के चुनाव बोर्ड के अनुसार, इस चुनाव में 50 से अधिक वर्षों में मेयर पद के लिए सबसे अधिक मतदान हुआ, जिसमें 20 लाख से अधिक न्यूयॉर्क वासियों ने मतदान किया. ममदानी का प्रचार अभियान मंहगाई पर लगाम लगाने पर केंद्रित था और उनके करिश्मे ने कुओमो की राजनीतिक वापसी की कोशिशों पर पानी फेर दिया.

युगांडा में जन्मे, न्यूयॉर्क में पले-बढ़े सोशल डेमोक्रेट और शिया मुस्लिम ज़ोहरान ममदानी ने मेयर अभियान में अपने विरोधियों और दक्षिणपंथी समूहों से नस्लवादी और इस्लाम विरोधी हमलों का सामना करना पड़ा, जिसमें उन पर “कट्टर मुस्लिम” होने का आरोप भी था। ज़ोहरान ने इन हमलों का भावनात्मक जवाब देते हुए अपनी मुस्लिम पहचान का बचाव किया और कहा कि न्यूयॉर्क के मुसलमान समानता और न्याय के पात्र हैं।
ज़ोहरान ममदानी के पिता महमूद ममदानी कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। उन्होंने 2004 में “गुड मुस्लिम, बैड मुस्लिम: अमेरिका, द कोल्ड वॉर, एंड द रूट्स ऑफ टेरर” (Good Muslim, Bad Muslim: America, the Cold War, and the Roots of Terror) नामक पुस्तक लिखी, जिसमें उन्होंने 9/11 के बाद “अच्छे” बनाम “बुरे” मुसलमानों के बीच भेद की अमेरिकी नीति की आलोचना की।

Zohran Mamdani Know All About Mother Filmmaker Mira Nair Father Mahmood Mamdani First Husband Divorce Marriage Story
कोख में थे जोहरान ममदानी, शादी से डर रही थीं मां मीरा नायर, पिता महमूद ममदानी को जाना पड़ा था जेल
जोहरान मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर और उनके दूसरे पति महमूद ममदानी के बेटे हैं। यहां जानिए मीरा नायर के पहले और दूसरे पति अलावा शादी और तलाक के बारे में सब:

भारतीय मूल के डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने इतिहास रच दिया है। वह न्यूयॉर्क के मेयर बन गए हैं, जिसके बाद से उनकी हर तरफ चर्चा है। वह 100 साल में न्यू यॉर्क के सबसे युवा और पहले भारतवंशी मेयर होंगे। दिलचस्प बात यह है कि जोहरान ममदानी मशहूर फिल्ममेकर मीरा नायर के बेटे हैं। जोहरान ममदानी, मीरा नायर और उनके दूसरे पति महमूद ममदानी के बेटे हैं। बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि ममदानी के पिता को कभी जेल जाना पड़ा था और उनकी पिटाई भी की गई थी। जब उनसे मीरा नायर की शादी हुई तो जोहरान ममदानी कोख में थे।

कोख में थे जोहरान ममदानी, शादी करने से डर रही थीं मां मीरा नायर, पिता महमूद ममदानी को जाना पड़ा था जेल, pic: BCCL- बेटे जोहरान ममदानी और पति महमूद ममदानी संग मीरा नायर

जोहरान ममदानी, pic: BCCL

मीरा नायर के पहले पति और लव स्टोरी
मीरा नायर ने पहली शादी Mitchell Epstein से की थी, जो उनके फोटोग्राफी टीचर थे। मीरा नायर साल 1976 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गईं, और वहीं पर वह अपने होने वाले पहले पति से मिली थीं। उस वक्त मिशेल 25 साल के थे। मीरा नायर को फोटोग्राफी पसंद नहीं थी, पर उन्हें मिशेल के साथ तुरंत ही एक कनेक्शन महसूस हो गया था। धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया और फिर शादी कर ली।

जोहरान ममदानी और उनकी मॉम मीरा नायर, pic: BCCL

1987 में हुआ तलाक, पति ने कर ली दूसरी शादी
मीरा नायर और मिशेल एपस्टीन ने पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की। लेकिन 12 साल के साथ और 10 साल की शादी के बाद उनका रिश्ता टूट गया। साल 1987 में मीरा नायर और मिशेल का तलाक हो गया। तलाक के बाद जहां मिशेल ने दूसरी शादी कर ली, वहीं मीरा नायर शादी से दूर ही रहीं। उनके दिल में शादी को लेकर डर बैठ गया। इसके बाद मीरा नायर अपनी फिल्ममेकिंग पर फोकस करने लगीं।

मीरा नायर की महमूद ममदानी से मुलाकात, उन्हें कभी जाना पड़ा था जेल
मीरा नायर अपनी फिल्म Mississippi Masala की रिसर्च के लिए साल 1989 में कंपाला पहुंचीं। वहीं पर उनकी महमूद ममदानी से मुलाकात हुई। ममदानी ने जनवरी 2025 में इस बारे में ‘टेलीग्राफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में बताया था। महमूद ममदानी भारतीय मूल के अफ्रीकी राइटर हैं। साल 1963 में जब अमेरिका में सिविल राइट्स मूवमेंट अपने चरम पर थी, तब महमूद ममदानी ने सिविल राइट्स मूवमेंट का समर्थन करने के लिए अलबामा में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला किया। लेकिन वहां पुलिस ने उनके साथ सभी प्रदर्शनकारियों को पकड़कर जेल में डाल दिया और खूब पीटा। तब महमूद ममदानी ने वाशिंगटन डी.सी. में युगांडा के राजदूत को फोन किया। उन्होंने पहले तो ममदानी को फटकार लगाई और जेल से बाहर निकलवाया।

मीरा नायर की महमूद ममदानी से पहली मुलाकात और प्यार
अब बात मीरा नायर के साथ उनके रिश्ते और पहली मुलाकात की। महमूद ममदानी ने बताया था कि मीरा नायर ने उनकी लंदन के एक ट्रांजिट कैंप में लिखी उनकी पहली किताब पढ़ी थी। ममदानी के मुताबिक, मीरा नायर ने उनका इंटरव्यू लिया। दोनों ने लंबी बातचीत की और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया।

दूसरे पति महमूद ममदानी के साथ मीरा नायर, pic: facebook.com/rawmangosanjaygarg

शादी के समय कोख में थे जोहरान ममदानी, महमूद ने ऐसे शादी के लिए मनाया
हालांकि, जब बात शादी की आई तो मीरा नायर सकपका गईं। उनका पहली शादी का अनुभव अच्छा नहीं रहा था, और शायद इसीलिए वह दूसरी शादी से घबरा रही थीं। तो फिर महमूद ममदानी ने मीरा नायर को कैसे शादी के लिए मनाया? उन्होंने बताया कि मीरा नायर तब प्रेगनेंट थीं। जोहरान ममदानी उनकी कोख में थे। मीरा को इस बात की चिंता था कि महमूद ममदानी को पता ही नहीं था कि एक फिल्ममेकर की जिंदगी कैसी है। ममदानी के मुताबिक, मीरा उनसे पूछती रहीं कि क्या वह किसी ऐसे इंसान के साथ जिंदगी गुजार सकते हैं, जो कैंपेन पर जाते हैं और महीनों तक बाहर रहते हैं।

1991 में मीरा नायर के कजन के घर शादी, मौजूद थे सिर्फ 8 लोग
फिर साल 1991 में मीरा नायर और महमूद ममदानी ने शादी कर ली। दोनों की शादी टोरंटो में मीरा के कजन के घर पर हुई थी। उस वक्त सिर्फ 8 लोग मौजूद थे। ममदानी के पिता ने एक कविता लिखी थी, और मीरा की 6 साल की भतीजी ने कहा था कि मैं ऐलान करती हूं कि आपकी शादी हो गई। इस तरह महमूद ममदानी और मीरा नायर ने शादी कर ली और फिर न्यू यॉर्क में शादी रजिस्टर करवाई। मीरा नायर की फिल्मों की बात करें, तो उन्हें ‘सलाम बॉम्बे’, ‘मानसून वेडिंग’ और ‘द नेमसेक’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *