मुस्लिम भाजपाई
बदायूं में मुस्लिम BJP समर्थक की गोली मारकर हत्या:सपा-भाजपा की जीत को लेकर दोनों भिड़े, मुस्लिम सपा समर्थक ने पेट में मार दी गोली
बदायूंएक घंटा पहले
बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात चुनावी रंजिश में सपा समर्थक ने बीजेपी समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा दोनों मुस्लिम थे। इनमें एक सपा और दूसरा भाजपा का समर्थन करता था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।
बता दें, मामला शहर के कबूलपुरा मोहल्ले का है। यहां का रहने वाला शारिक उर्फ खिल्लू (30) देर रात तकरीबन 12 बजे छोटे सरकार की दरगाह जाने वाली रोड पर स्थित चौराहे के पास खड़ा होकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था। वहां पर उसके साथ मोहल्ले की रहने वाला खालिदी सिद्दीकी भी मौजूद था। खालिद सपा का समर्थक है, जबकि शारिक बीजेपी का।
मृतक शारिक के परिजन।
मृतक शारिक के परिजन।
बीजेपी का समर्थन करना पड़ा भारी
14 तारीख को बदायूं में वोटिंग हुई थी। इसी को लेकर चौराहे पर लोग आपस में चर्चा कर रहे थे कि कौन सी पार्टी चुनाव जीत रही है। सदर सीट से कौन सा प्रत्याशी चुनाव जीत रहा है। बातचीत में शारिक ने कहा यूपी में भाजपा की सरकार फिर से बनने जा रही है। सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता ही चुनाव जीतेंगे। शारिक की यह बात खालिद को अच्छी नहीं लगी। खालिद ने कहा, सदर से हाजी रईस अहमद ही चुनाव जीतेंगे।
पेट में मारी गोली
इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। देखते ही देखते दोनों गाली-गलौज करने लगे। वहां साथ में खड़े अन्य लोगों ने बचाव करना चाहा, लेकिन हाथापाई होने लगी। इसी बीच खालिद ने तमंचा निकालकर शारिक के पेट में गोली मार दी। गोली लगते ही शारिक सड़क पर गिर पड़ा। गोली मारने के बाद खालिद वहां से भाग निकला।
आनन-फानन में वहां मौजूद अन्य लोग शारिक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक शारिक के मोहल्ले की रहने वाली महिला ने दी घटना की जानकारी।
मृतक शारिक के मोहल्ले की रहने वाली महिला ने दी घटना की जानकारी।
मोहल्ले की महिला ने दी जानकारी
मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने बताया, शारिक उसका मुहं बोला भाई था। उसके घर आता-जाता रहता था। खालिद और शारिक के बीच पार्टियों के समर्थन को लेकर विवाद होता रहता था। खालिद उसको काफी समय से परेशान करता रहा था। यह वह मुझसे बताता था कि खादिल कहता है बीजेपी को लड़ावो। मैं सपा का नेता हूं। महिला ने बताया, शारिक के छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह काफी गरीब है।
एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया, मामूली कहासुनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।