मोईन खान

The Mother Of The Victim Girl Met CM Yogi And Demanded Death Penalty For The Culprits

दुष्कर्म पीड़िता की मां से मिले योगी, सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा, थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

लखनऊ
अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में घटी शर्मनाक घटना में पिछड़ा वर्ग की 12 वर्षीय बच्ची के साथ सपा नेता मोईन खान और उसके नौकर पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की मां को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। तत्पश्चात उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सरकार से दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि आरोपी सपा नेता मोईन खान की संपत्तियों की जांच होगी और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा। इस दौरान बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

बता दें कि अयोध्या के पूरा कलंदर थानाक्षेत्र में घटी शर्मनाक घटना में पिछड़ा वर्ग की 12 वर्षीय बच्ची के साथ सपा नेता मोईन खान और उसके नौकर पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप है। आरोपित मोईन खान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है। सीएम योगी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। साथ ही आरोपियों को लेकर सपा के सॉफ्ट कॉर्नर की भर्त्सना की थी। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के निर्देश पर बच्ची के स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

पूराकलंदर थानाध्यक्ष व भदरसा चौकी इंचार्ज सस्पेंड
भदरसा में सपा नेता मोईद खान और उसके नौकर की ओर से बालिका के साथ गैंगरेप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। रेप पीड़िता की मां से सीएम योगी की मुलाकात के बाद यहां पर एसएसपी राजकरण नय्यर ने पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्त को निलंबित कर दिया है। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज की लापरवाही के साथ उनकी भूमिका तय करने के लिए जांच के भी आदेश दिए गए हैं। आईजी प्रवीण कुमार ने निलंबन की कार्रवाई की पुष्टि की है।

अयोध्या में OBC बच्ची से रेप करने वाले सपा नेता मोईद खान की संपत्ति की जाँच शुरू, सरकारी एवं दलितों की जमीनों पर कब्जे का आरोप: SHO एवं चौकी इंचार्ज सस्पेंड
सीएम योगी और आरोपित सपा नेता मोईद खान

अयोध्या के समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी मोईद खान द्वारा OBC समाज की एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। शहर के पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतनलाल शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों ने रेप का मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी की थी। इसके अलावा, मुख्य आरोपित मोईद खान की संपत्तियों की भी जाँच के आदेश दिए गए हैं।

दरअसल, गैंगरेप पीड़ित नाबालिग लड़की की माँ और पिता ने आज शुक्रवार (2 अगस्त 2024) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद राज्य सरकार ने यह ऐक्शन लिया है। योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के नेता और गैंगरेप के मुख्य आरोपित मोईद खान की संपत्तियों की जाँच के आदेश के बाद राजस्व विभाग ने उसकी जमीन की पैमाईश शुरू कर दी है।

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, “आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान जी के साथ आए अयोध्या की पीड़ित बच्ची के परिजनों से भेंट की। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी। बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।”

आरोप है कि मोईद खान ने तालाब और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया हुआ है। इतना ही नहीं, मोईद खान पर यह भी आरोप है कि उसने कई दलित परिवार की जमीनों पर कब्जा कर रखा है। बजरंग दल ने जिलाधिकारी को लिखे गए एक पत्र में कहा है कि भदरसा भाहर में मोईद की बेकरी भी दलित समाज के व्यक्ति जानकी प्रसाद की जमीन पर बनी है, जिसका गाटा संख्या 1675 और 1676 है।

बजरंग दल ने मोईद खान और थाना प्रभारी रतनलाल शर्मा की संपत्ति एवं गतिविधियों की उच्चस्तरीय जाँच की माँग की है। हिंदू संगठन का कहना है कि पीड़िता के परिजनों ने जब रेप की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने आनाकानी की। मोईन खान को पुराकलंदर थाने के प्रभारी रतनलाल शर्मा द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं, हिंदू विरोधी गतिविधियों को संचालित करने वाले अपराधियों को भी रतनलाल शर्मा द्वारा संरक्षण देने का आरोप बजरंग दल द्वारा लगाया गया है। बता दें कि पिछले 12 साल से पुलिस चौकी मोईद खान की प्रॉपर्टी में संचालित हो रहा थी। हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप के बाद ही थाना प्रभारी शर्मा ने मोईद खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बता दें कि सीएम योगी ने गुरुवार (1 अगस्त 2024) को सदन में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था, “ये अपराधी समाज के सबसे बड़े कलंक हैं, कोढ़ हैं और इस कोढ़ को जब तक हटाएँगे नहीं, तब तक उत्तर प्रदेश की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी।” विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों को जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, “ऐसे अपराधियों को माला पहनाएँगे क्या?”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अयोध्या का ये मामला है। इसका अपराधी मोईद खान समाजवादी पार्टी का नेता है। अयोध्या के सांसद की टीम का सदस्य है। 12 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के कृत्य में शामिल पाया गया है। अभी तक समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। अब क्या कोई समाजवादी पार्टी का नाम भी ना बोले?”

मोईद खान को लेकर सीएम योगी ने कहा था, “आप एक टीम मेंबर हैं। आपके सांसद के साथ बैठना है, खाना है, उनके साथ चलना है। यह एक अति पिछड़ी जाति की बालिका से जुड़ा हुआ मामला है। वो इतनी घटिया हरकत में संलिप्त हैं, इसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी द्वारा इसे हल्केपन से लेने का काम होता है।”

TOPICSAyodhyaPoliceRapeYogi Adityanathअयोध्यापुलिसयोगी आदित्यनाथरेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *