शिवमंदिर पर कर रहे थे पेशाब,सद्दाम,जलालुद्दीन,अबरार समेत 10 पर मुकदमा, इनमें पांच नाबालिग

 

Teenagers from particular community committed objectionable acts at Shiva temple; FIR registered in sonbhadra
UP: शिव मंदिर पर समुदाय विशेष के किशोरों ने की आपत्तिजनक हरकत, 10 के खिलाफ FIR; थाने पर हंगामा

सोनभद्र
UP Crime: इस मामले में करमा थाने की पुलिस तीन से पूछताछ कर रही है। पास के तालाब पर अतिक्रमण की भी शिकायत है। नापी के बाद 15 लोगों से अवैध निर्माण व गुमटियां हटाई गईं। मौके पर बनी रही हंगामे जैसी स्थिति बनी रही। एएसपी-एडीएम ने ग्रामीणों को शांत कराया।

मंदिर के पास पड़ताल करती पुलिस।

 

सोनभद्र के करमा स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में रविवार की रात समुदाय विशेष के किशोरों की आपत्तिजनक हरकत से गांव में तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की बात कहीं, मगर ग्रामीण तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। कई लोग इस मांग को लेकर थाने भी पहुंच गए। हंगामे जैसी स्थिति बनती देख अफसरों को अवगत कराया गया।

एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव और एएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने लोगों से जानकारी लेने के साथ ही तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर लोग शांत हुए। प्रकरण में 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें पांच नाबालिग हैं। तीन किशोरों से पूछताछ जारी है। दो नाबालिग समेत सात की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन

पुलिस ने की कार्रवाई
बताते हैं कि रविवार की रात नौ बजे के करीब बहेरा गांव निवासी अरविंद श्रीवास्तव की नजर घर के पास स्थित शिव मंदिर की तरफ गई तो देखा कि समुदाय विशेष के पांच किशोर शिव मंदिर की दीवार पर आपत्तिजनक हरकत (पेशाब) कर रहे थे। इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर पड़ोस के धर्मेंद्र गिरि, पताली गिरि, प्रभूदयाल, मुकेश केशरी, भगवत केशरी, राजेश गुप्ता सहित कई लोग पहुंच गए।

आरोप है कि जब उन लोगों ने विरोध किया तो आरोपी धमकी देते हुए चले गए। तहरीर में दावा किया गया है कि आरोपी उक्त हरकत अपने परिवार वालों के शह पर कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि समुदाय विशेष के कुछ लोगों के कृत्य इस तरह के हो गए हैं कि हिंदू समाज के लोगों का रहना दुश्वार हो गया है।

मौके पर पहुंचे अफसर
आस्था पर भी वार किया जा रहा है। रात में पुलिस को सूचना देने के साथ ही सुबह थाने पहुंचकर तहरीर दी गई। कई लोगों ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी जतानी शुरू कर दी। जैसे ही अफसरों को हंगामे जैसी स्थिति की सूचना मिली एडीएम रोहित कुमार, एएसपी अनिल कुमार, सदर तहसीलदार अमित सिंह, सीओ घोरावल राहुल पांडेय मौके पर पहुंच गए।

लोगों को समझाने-बुझाने के साथ करमा पुलिस को आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए, तब जाकर लोग शांत हुए। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी रहीं। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि सद्दाम, जलालुद्दीन, अबरार हुसैन, बबलू, बोड़र सहित 10 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

तालाब से हटाए गए 15 कब्जे
ग्रामीणों ने समुदाय विशेष के व्यक्तियों की तरफ से तालाब पर अवैध कब्जे के साथ ही अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। इस पर तत्काल तहसीलदार अमित सिंह की अगुवाई में चार लेखपाल और कानूनगो अमरनाथ पाठक की टीम गठित कर नापी कराई गई। तालाब पर चार गुमटी और मवेशियों को बांधने के लिए बनाए गए 10 से अधिक मड़हे अवैध तरीके से निर्मित पाए गए। उन्हें तत्काल हटवा दिया गया। एंगल लगाकर टीनशेड लगा मिला, जिसे हर हाल में मंगलवार दोपहर दो बजे तक हटाने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार ने बताया कि मौके से कुल 15 कब्जे हटवाए गए हैं।

समुदाय विशेष के पांच नाबालिगों के खिलाफ शिव मदिर पर अनैतिक कार्य किए जाने की शिकायत मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तीन से पूछताछ जारी है। वहीं दो नाबालिग सहित अन्य की तलाश जारी है। पूछताछ मे ग्रामीणों से कई जानकारियां मिली हैं। सभी को विवेचना में शामिल किया जाएगा। – अनिल कुमार, एएसपी मुख्यालय।

प्रकरण की जांच के दौरान ग्रामीणों ने तालाब पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी। टीम गठित कर नापी कराने के साथ ही अवैध कब्जे को लेकर तत्काल आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मंदिर संबंधी प्रकरण की भी जांच की जा रही है। – रोहित यादव, एडीएम नमामि गंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *