टिहरी लव जिहाद: नाबालिग हिंदू छात्रा के साथ बिजनौर के

Three accused of kidnapping a minor arrested

नई टिहरी 30 अक्टूबर 2024। कीर्तिनगर थाना क्षेत्र से विशेष समुदाय का युवक अपने रिश्तेदार और एक स्थानीय युवक की मदद से एक नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले गया। पुलिस ने नाबालिग के साथ विशेष समुदाय के दो लोगों को नजीबाबाद और एक युवक को कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 26 अक्तूबर को कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन ने थाने में तहरीर दी कि एक नाबालिग छात्रा फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दूसरे समुदाय के धर्म का प्रचार-प्रसार कर रही है। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के सम्मुख उसकी काउंसलिंग करवाई। 28 अक्तूबर को नाबालिग के परिजनों ने कीर्तिनगर थाने में तहरीर दी कि कीर्तिनगर बाजार में नाई की दुकान चलने वाला सलमान (23 वर्ष) निवासी ग्राम अकबरपुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ने उनकी पुत्री के साथ छेड़खानी कर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया। रात को उनकी बेटी घर से गायब है।

मामले की जांच करने को कोतवाली निरीक्षक देशराज शर्मा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, एक्टिव सर्विलांस और अन्य स्रोतों से जानकारी जुटानी शुरू। पुलिस की एक टीम नजीबाबाद के लिए रवाना हो गई। 29 अक्तूबर को पुलिस टीम ने आरोपित सलमान और उसके रिश्तेदार शान मलिक (24 वर्ष) निवासी ग्राम मोजमपुर तुलसी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी टीम ने मामले में स्थानीय निवासी राकेश भट्ट निवासी जाखणी के बारे में सीसीटीवी फुटेज, उनकी फोन कॉल डिटेल खंगालने के साथ अन्य जानकारी जुटाने के बाद कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों लोगों के खिलाफ पॉक्सो, अपहरण और धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Uttarakhand Tehri Love Jihad case Minor girl missing Angry people vandalize shop in Kirti Nagar stwma
उत्तराखंड: टिहरी में लव जिहाद? नाबालिग लड़की लापता, गुस्साए लोगों ने मिट्टी में मिला दी दुकान
टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने बताया कि आरोपी सलमान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद का रहने वाला है. उसके खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम व पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि लड़की के गुमशुदा होने की सूचना के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है.

उत्तराखंड: टिहरी में लव जिहाद? नाबालिग लड़की लापता, गुस्साए लोगों ने मिट्टी में मिला दी दुकान
उत्तराखंड पुलिस (फाइल फोटो)
उत्तराखंड के टिहरी में एक नाबालिग लड़की के गायब होने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने दूसरे समुदाय के एक युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने एक युवक की दुकान में तोड़फोड़ की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लड़की और आरोपित की तलाश की जा रही है. घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

पुलिस की जानकारी में मुताबिक, जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में कथित तौर पर एक लड़की के लापता होने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एक युवक की दुकान में तोड़-फोड़ की. घटना मंगलवार की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार देर रात से गायब लड़की की तलाश शुरू कर दी है, साथ ही आरोपी युवक को भी खोजा जा रहा है. घटना से गुस्साए लोग समुदाय विशेष के कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, हंगामा
कीर्तिनगर बाजार क्षेत्र में लड़की को तलाशने और समुदाय विशेष के कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एक युवक की दुकान में तोड़ फोड़ कर दी. भीड़ ने बाजार में कुछ और दुकानों के होर्डिंग भी तोड़ डाले. प्रदर्शनकारियों ने कीर्तिनगर मुख्य बाजार से होते हुए जाखणी तक रैली निकाली. तनाव की आशंका को देखते हुए दौरान बाजार क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा बना हुआ है.

पुलिस कर रही तलाश
नाबालिग लड़की के गायब होने पर उसके परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि आरोपी लड़के ने नाम बदलकर उनकी बेटी से दोस्ती की. फिर उसका ब्रेन वॉश कर वह उसे अपने साथ ले गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में भाजपा नेता लखपत भंडारी ने कहा कि नगर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को षड्यंत्रपूर्वक इस्लाम की ओर आकर्षित कर उसे अपने धर्म की ओर से विमुख किया गया . उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि इस संबंध में पुलिस को पहले भी सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की.
मुस्लिम लड़की के संपर्क में आकर इस्लाम का प्रचार करने लगी थी हिंदू नाबालिग, फिर सलमान के साथ भागी: ‘केरला स्टोरी’ की तर्ज पर ब्रेनवॉश, 3 गिरफ्तार
नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने के आरोपित सलमान और ईशान तथा मददगार राकेश भट्ट (दाएँ)
नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने के आरोपित सलमान-ईशान (बाएँ) तथा मददगार राकेश भट्ट (दाएँ)
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक नाबालिग लड़की को सलमान नाम के एक हज्जाम के भगा ले जाने के बाद विवाद बढ़ गया है। स्थानीय हिंदू सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं, राज्य महिला आयोग ने आरोपित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस मामले में पुलिस ने सलमान सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये बात सामने आई है कि लड़की को बेहद शातिर तरीके से ब्रेनवॉश किया गया था।

राज्य महिला आयोग सख्त
इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल से फोन पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित किशोरी की काउंसलिंग कराने और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी महिला आयोग की टीम से कराने को कहा है। पीड़िता को फिलहाल पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। वहीं, आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि देवभूमि में लव जिहाद, धर्मान्तरण जैसी घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेटियों को सोशल मीडिया पर नाम बदलकर दोस्ती के नाम पर बहलाया-फुसलाया जा रहा है और उन्हें गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने लड़कियों के अभिभावकों और कानून से जुड़ी एजेंसियों को सतर्क रहने का आह्वान किया।

टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आयुष अग्रवाल ने बताया कि 23 साल के आरोपित हज्जाम सलमान उर्फ ईशान और 24 साल के शान मलिक उर्फ इमरान को उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। कीर्ति नगर की इस लड़की को आरोपितों के साथ भगाने में मदद करने के आरोप में 32 साल के राकेश भट्ट नाम के एक स्थानीय को भी गिरफ्तार किया गया है।

करती थी इस्लाम का प्रचार
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 26 अक्तूबर को कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक विद्यालय के प्रबंधन ने थाने में तहरीर देकर बताया कि एक नाबालिग छात्रा फर्जी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर इस्लाम का प्रचार-प्रसार कर रही है। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के सामने उसकी काउंसलिंग करवाई। इसके बाद लड़की परिजनों को इसकी जानकारी मिली।

SSP ने बताया कि इस नाबालिग लड़की की उम्र 16 साल की और वह कक्षा 10 में पढ़ती है। इस लड़की की माँ ने सोमवार (28 अक्टूबर 2024) को कीर्तिनगर थाने में सलमान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की की माँ ने अपनी शिकायत में सलमान पर बेटी से छेड़छाड़ करने और उसका धर्म परिवर्तन करने की कोशिश का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

घर से निकलकर राकेश भट्ट के घर गई, फिर सलमान संग भागी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की माँ ने जिस दिन शिकायत दर्ज कराई, उसी दिन रात 11 बजे लड़की गायब हो गई। इसके अगले दिन स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सलमान एवं अन्य मुस्लिमों की दुकानों में तोड़फोड़ की। हालात तनावपूर्ण हो गए थे। स्थानीय लोगों ने लड़की बरामद करने और आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

पुलिस की टीम ने आरोपितों एवं लड़की की ‘कॉल डिटेल’ और CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किया। उफल्डा के एक जिम की सीसीटीवी फुटेज में किशोरी को दो लोगों के साथ आते-जाते देखी गई। इनकी पहचान घिल्डियाल गाँव कीर्तिनगर राकेश भट्ट और मोहसिन के रूप में हुई। अपने घर से उफल्डा जिम पहुँचने पर किशोरी ने वहाँ कपड़े भी बदले। इसके बाद उसे एक कार से नजीबाबाद ले जाया गया।

वहीं, राकेश भट्ट ने लड़की को पहले अपने घर बुलाया था और वहाँ से लेकर वह मोहसिन के साथ बाहर निकला था। पहचान होने के बाद पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद के गढ़ी थाना क्षेत्र के मोजमपुर तुलसी जाकर लड़की को बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम एवं POCSO ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मुस्लिम लड़की के संपर्क में थी नाबालिग
रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग हिंदू लड़की अलकनंदा पार श्रीनगर गढ़वाल में एक मुस्लिम लड़की के संपर्क में थी। वह मुस्लिम लड़की उसे इस्लाम धर्म संबंधी वीडियो और सोशल मीडिया हैंडल के लिंक आदि भेजा करती थी। यह नाबालिग इसे देखा करती थी। इस तरह उसका ब्रेनवॉश कर दिया गया। उसने सोशल मीडिया हैंडल में अपना नाम ‘मुस्लिम आमीन मिर्जा’ रखा लिया था और इस्लाम का प्रचार करने लगी।

इसकी जानकारी स्कूल के प्रबंधन को लगी तो उसने पुलिस में शिकायत की। तब लड़की की करतूतों की उसके परिजनों को जानकारी मिली। पता चला कि वह सात माह से इलाके के ही हज्जाम सलमान के संपर्क में है।  इस पर परिजनों ने उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश आदि शिकायत कराई।

इतना ही नहीं, सलमान और उसका साथी मोहसिन नाबालिग लड़की के मोबाइल में रिचार्ज कराने आदि पैसे का प्रलोभन देते थे। मोहसिन उफल्डा में कारपेंटर है। मोहसिन भागा हुआ है और पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापे मार रही है।

उत्तराखंड में ‘केरला स्टोरी’ की तरह हिन्दू बच्ची को मुस्लिम बनाने का षड्यंत्र, लव जिहाद पर एजेंसियां सतर्क
कीर्तिनगर में नाबालिग हिंदू लड़की का कन्वर्जन कराके उसे मुस्लिम बनाने की साजिश में श्रीनगर की एक मुस्लिम युवती द्वारा ब्रेन वाश किए जाने के इनपुट मिलने से खुफिया एजेंसी चौकस हो गई है। जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर गढ़वाल ही नहीं देवभूमि उत्तराखंड में भविष्य में और भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की वारदातें सामने आने से इंकार नहीं किया जा सकता।

कीर्ति नगर में जिस नाबालिग हिंदू लड़की को सलमान ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसको भगा ले गया, उस लड़की ने सोशल मीडिया में अपना नाम मुस्लिम आमीन मिर्जा रखा हुआ था। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग हिंदू लड़की कीर्ति नगर से अलकनंदा पार श्रीनगर गढ़वाल में एक मुस्लिम युवती के संपर्क में थी। बताया जाता है कि उक्त युवती उससे अपने प्रभाव में लेने के बाद उसे इस्लाम धर्म संबंधी वीडियो लिंक उसके सोशल मीडिया अकाउंट में भेजा करती थी।

सलमान और उसका साथी मोहसिन उक्त हिंदू लड़की के मोबाइल पर रिचार्ज और उसको पैसे का प्रलोभन दिया करते थे। कुछ ऐसी ही कहानी केरला स्टोरी फिल्म में भी दिखाई देती है। नाबालिग उम्र की लड़कियों को इस्लाम की कहानियां बता कर अपने मजहब की तरफ ले जाने और उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने की घटनाएं देव भूमि में सार्वजनिक होने लगी हैं।

पूर्व में लव जिहाद की घटनाएं मुस्लिम युवकों द्वारा छद्म हिंदू नाम से की जा रही थी, खास तौर पर जौनसार बावर क्षेत्र में जनजाति समाज की हिंदू लड़कियों के साथ ऐसी घटनाएं सामने आई थी, जिसमे पछुवा देहरादून के मुस्लिम युवकों की एक के बाद एक गिरफ्तारियां हुईं और कई नाबालिग लड़कियों को वैदिक मिशन और रुद्र सेना ने बचाया भी।

पुरेला, धारचूला, चमौली और अन्य क्षेत्रों में इस तरह की लव जिहाद की घटनाएं हुई है। लेकिन कीर्ति नगर की ये घटना कुछ अलग है और जिस तरह से केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण हो रहा है उसी तर्ज पर उत्तराखंड में शुरू हो गया लगता है।
बरहाल इस घटना के बाद खुफिया एजेंसियां भी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अपनी जांच पड़ताल कर रही हैं। पुलिस श्रीनगर में उक्त युवती की तालाश में भी है जिसने कीर्ति नगर की नाबालिग हिंदू लड़की की बरगलाया, क्योंकि वो एक लड़की का ही ब्रेनवाश नही कर रही होगी वो कई अन्य लड़कियों के ब्रेनवाश के लक्ष्य पर काम कर रही होगी।

कीर्ति नगर मामले में हिंदूवादी नेता लखपत सिंह भी चिंता जताते हुए कहते हैं कि ये बड़ी साजिश है और इस पर हमें सतर्क रहना होगा। श्री सिंह कहते हैं कि ये खुलेआम धर्मांतरण की कार्रवाई है जिस पर पुलिस प्रशासन को सख्त कानूनी प्रक्रिया अपनानी चाहिए। लखपत सिंह कहते हैं कि सोशल मीडिया में न सिर्फ हिंदू लड़कियों बल्कि हिंदू लड़कों को भी धर्मांतरण के लिए ब्रेनवाश किया जा रहा है। लव जिहाद मामले में रुद्रसेना के राकेश तोमर उत्तराखंडी कहते है हमने अब तक 37 लड़कियों को धर्मांतरण होने से बचाया है। पुलिस प्रशासन का सख्त रुख हमको चाहिए और इसको रोकने के लिए हिंदू जनजागरण भी जरूरी है।

Tags:
अपराधcrimeIslamic conversionइस्लामिक कन्वर्जनमुस्लिम बनाने की साजिशConspiracy to convert to Islamlove jihadलव जिहादउत्तराखंडUttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *