उत्तराखंड के 20 भाजपा नेताओं को सत्ता में भागीदारी,हेम बजरंगी को खेल, श्याम अग्रवाल को आवास

इंतजार खत्म! धामी सरकार का बड़ा फैसला,20 नेताओं को सौंपे गए दायित्व, देखें सूची – UTTARAKHAND CM dispersed responcibilities to 20 bjp leaders
धामी सरकार ने दायित्वों का बंटवारा किया

देहरादून 01 अप्रैल 2025: उत्तराखंड में दायित्व बंटवारे की आस लगाए बैठे नेताओं की प्रतीक्षा समाप्त हो गयी है. हालांकि इस वर्ष के प्रारम्भ में खाली हुए बदरी केदार मंदिर समिति ,महिला आयोग और बाल कल्याण परिषद अध्यक्षों के लिए सरकार और पार्टी अभी भी कोई निर्णय नहीं कर पाई है। फिर भी सरकार के दायित्व बंटवारे की ताजा सूची जारी करने से आशा बंधी है कि सरकार खाली पडे और पद भी भरेगी .  सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए दायित्व धारियों की नामावली जारी की है.

जारी सूची के मुताबिक, चमोली के हरक सिंह नेगी को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का जिम्मा सौंपा गया है. रुद्रप्रयाग की ऐश्वर्या रावत को उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग का दायित्व सौंपा गया है. अल्मोड़ा की गंगा बिष्ट को उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद का दायित्व दिया गया है.

वहीं, देहरादून के श्याम अग्रवाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद, नैनीताल की शांति मेहरा को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, देहरादून के भगवत प्रसाद मकवाना को उपाध्यक्ष उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग, पिथौरागढ़ के हेमराज बिष्ट को उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद, चमोली के रामचंद्र गौड को अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा अल्मोड़ा के पूरन चंद नैलवाल को उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखंड परिषद, उत्तरकाशी के रामसुंदर नौटियाल को उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण, उधम सिंह नगर की सायरा बानो उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, नैनीताल की रेनू अधिकारी को अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद, देहरादून की रजनी रावत को उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हरिद्वार के ओम प्रकाश जमदग्नि को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड पारिस्थितिकी पर्यटन सलाहकार परिषद.
बागेश्वर के भूपेश उपाध्याय को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद.
देहरादून के कुलदीप कुमार को अध्यक्ष, उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद.
पौड़ी गढ़वाल के ऋषि कंडवाल को उपाध्यक्ष, सिंचाई सलाहकार समिति.
टिहरी गढ़वाल के वीरेंद्र दत्त सेमवाल को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद.
टिहरी गढ़वाल के अजय कोठियाल को अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति.
नैनीताल के श्याम नारायण पांडे को उपाध्यक्ष उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का दायित्व सौंपा गया.

TAGGED:

उत्तराखंड में दायित्व बांटे गए
दायित्वधारियों की सूची जारी
दायित्व बंटवारे की लिस्ट जारी
UTTARAKHAND RESPONSIBILITY SHARING
UTTARAKHAND RESPONSIBILITY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *