आपरेशन कालनेमी:पीर फकीर,बाबाओं के वेश में 102 ठग बंदी,सबसे ज्यादा 66 ऊधम सिंह नगर से
धर्म की आड़ में ठगी,ऑपरेशन कलनेमि में ऊधम सिंह नगर में 66,देहरादून में 23 और हरिद्वार में 13 ढोंगी बाबा पकड़े
देहरादून में ऑपरेशन कालनेमि में धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले 23 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया। इन ढोंगियों पर साधु-संतों का भेष धर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपित चिन्हित कर कार्रवाई की है।ठगी करने वालों को भी चिन्हित कर कार्रवाई हुई।उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि में पुलिस का एक्शन जारी, हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर में कई फर्जी बाबा और फकीर गिरफ्तार
OPERATION KALNEMI IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि में गिरफ्तार फर्जी बाबा (फोटो सोर्स- Police)
देहरादून/हरिद्वार/रुद्रपुर 12 जुलाई 2025 । उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि अभियान के दूसरे दिन भी पुलिस बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. देहरादून जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साधु संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है. उधर, उधम सिंह नगर जिले में भी 66 पीर फकीरों को हिरासत में लिया है, जो आपराधिक प्रवृति के मिले हैं.
उत्तराखंड में फर्जी बाबाओं के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन कालनेमि अभियान: बता दें कि देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ कर धोखाधड़ी करने वाले छद्म भेष धारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
रायवाला क्षेत्र में गिरफ्तार फर्जी संत (फोटो सोर्स- Police)
इसमें देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में साधु-संत-पीर-फकीरों के भेष में लोगों को विशेषकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर, व्यक्तिगत या घरेलू समस्याओं के निदान का प्रलोभन देकर ठगी करते हैं, को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Fake Baba Arrest
पुलिस पकड़ में फर्जी पीर फकीर गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)
“ऑपरेशन कालनेमि अभियान में आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबा गिरफ्तार किये गये हैं. पकड़े गये ढोंगी बाबाओं में 10 लोग अन्य राज्यों के हैं.”- अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्रारंभ हुए ऑपरेशन कालनेमि में यह कार्रवाई हुई है। वरिष्ठे पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया।
इस दौरान साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलू समस्याओं का निदान करने के लालच में उन्हे प्रभावित कर उनसे ठगी करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई।
पकड़ गये आरोपित का नाम/पता
1-सरदारों ( पुत्र सुखलाल निवासी मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैंप कोतवाली नगर देहरादून ( उम्र 58 वर्ष)2-लखनपाल सिंह (पुत्र सतनाम सिंह निवासी 513 गोविंदगढ़ गुरुद्वारा गली थाना कैंट देहरादून, उम्र 38 वर्ष),3-शिव कुमार (पुत्र बेचन लाल निवासी एच एन 230,61 नई बस्ती सी ब्लॉक रेस कोर्स थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 49 वर्ष),4-मनोज कुमार जोशी (पुत्र शिवकुमार जोशी निवासी धामपुर हुसैनपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश ,उम्र 44वर्ष),5-गुरदास सिंह (पुत्र किशोरी सिंह निवासी कवाली रोड कोतवाली नगर जनपद देहरादून 61 वर्ष) 6- माताफेर गोस्वामी (पुत्र रामचंद्र निवासी गोल मार्केट मोहब्बतें वाला धार वाली कोतवाली पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 64 वर्ष),7-सोहन सिंह (पुत्र सतनाम सिंह निवासी कावली रोड नई बस्ती देहरादून उम्र 45 वर्ष), 8-अभिलाख सिंह (पुत्र बानजीत सिंह निवासी माजरा चांदीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 59 वर्ष),9-महेंद्र (पुत्र स्वर्गीय कालू निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता निकट साई मंदिर राजपुर रोड देहरादून उम्र 30 वर्ष), 10-वेदप्रकाश (पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली हाथरस जिला हाथरस उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष),11- मोहन गिरि (पुत्र नत्थु सिंह निवासी मौहल्ला चमारान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 58 वर्ष),12-संतोष कुमार (पुत्र सोबरन सिंह निवासी नसीरपुर मैनपुरी उत्तर प्रदेश)13-सुल्तान नाथ (पुत्र जोगिंदर नाथ भानियावाला सपेरा बस्ती देहरादून) 14-मगन पंडित (पुत्र ज्योतिष पंडित निवासी कोलकाता बंगाल),15- हरिप्रसाद (पुत्र महाप्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून), 16-राजेंद्र कुमार (पुत्र प्रगीलाल सिमली लक्सर हरिद्वार), 17-रघुनाथ साहनी (पुत्र राम प्रसाद साहनी दरभंगा बिहार),18- अनिल थापा (पुत्र वीर बहादुर थापा निवासी मोथरावाला देहरादून),19-गुलाब चंद्र विश्वास( पुत्र ओ बी नाथ चंद्र विश्वास कोलकाता बंगाल)20-गुलशन नाथ s/o फूलनाथ r/o h.n.239 शक्ति नगर बिजली घर पट्टी चतर गढ़ सिरसा हरियाणा उम्र 31 वर्ष),21-संदीप नाथ ( s/oमहावीर r/o रटा खेरा कुता बढ़ सिरसा हरियाणा उम्र 22 वर्ष),22-पामती नाथ (पुत्र जागर नाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 42 वर्ष),23-बल्लू (पुत्र टिपरनाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष)
उधम सिंह नगर में 66 पीर फकीर बाबा पकडे
उधम सिंह नगर जिले में ऑपरेशन कालनेमि में पुलिस ने धर्म के नाम पर भोली भाली जनता के शोषक पीर फकीर बाबाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. जांच में पुलिस ने 66 पीर फकीर पकडे हैं, जो आपराधिक प्रवृति के मिले हैं. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आकर लोगों से ठगी करने वाले बाबा पहचाने जा रहे हैं.
Fake Baba Arrest
उधम सिंह नगर में फर्जी पीर फकीर पर कार्रवाई (फोटो सोर्स- Police)
उधम सिंह नगर में पुलिस प्रशासन ने ऐसे ढोंगी पीर-फकीरों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो गरीब, असहाय, पीड़ित और दुखी लोगों का भयादोहन कर शोषण कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने ऐसे 66 संदिग्ध पीर फकीर हिरासत में लिये हैं, जो आपराधिक हैं और लोगों को भूत प्रेत का भय दिखा कर भ्रमित कर उनका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण करते हैं.
उधम सिंह नगर में गिरफ्तार कुछ फर्जी पीर फकीर बाबा-
चुन्नू मियां, निवासी- टंडोला, पूरनपुर, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
नाजिम, निवासी- गया, बिहार हाल निवासी ट्रांजिट कैंप
अफजल, निवासी- शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी झनकईया, उधम सिंह नगर,परवेज, निवासी- जमुनिया खास, माधव टांडा, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, इम्तियाज अली, निवासी- खटीमा हाल पता पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, तारीख अहमद, निवासी- गजरौला, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश,मोहम्मद आसिफ, निवासी- जमुनिया, बीसलपुर, पीलीभीत समेत 66 अन्य संदिग्ध शामिल हैं.
इनके अलावा ऐसे कई पीर-फकीरों को भी चिन्हित किया गया है, जो सीमावर्ती जिलों जैसे रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत या आसपास के कई अन्य जगहों से आकर उधम सिंह नगर में अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं. उनके खिलाफ भी शीघ्र कड़ी कार्रवाई की तैयारी है. इससे पहले भी कुछ ऐसे पीर-बाबा गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं, जिन पर बलात्कार और अनहोनी का भय दिखा जबरदस्ती धन ऐंठने के गंभीर आरोप हैं.
Haridwar Operation Kalnemi Police Arrested 13 fake babas roaming in Mela area
ऑपरेशन कालनेमि…भेष साधु का, ताक में ठगी की, कांवड़ मेला क्षेत्र में घूमते 13 ढोंगी बाबा गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि में नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गंगा घाटों और आसपास के इलाकों से फर्जी बाबा गिरफ्तार किये हैं।
ढोंगी बाबा गिरफ्तार
श्रावण मास के पहले ही दिन हरिद्वार में पुलिस ने धर्म की आड़ में ठगी करते ढोंगी बाबाओं पर बड़ी कार्रवाई की। ऑपरेशन कालनेमि में कोतवाली नगर पुलिस ने 13 फर्जी बाबा पकड़े हैं। ये सभी साधु-संतों के भेष में कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं को ठगने की ताक में थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि में नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गंगा घाटों और आसपास से फर्जी बाबा गिरफ्तार किये। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सभी व्यक्ति झूठे आध्यात्मिक दावे कर लोगों को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को मानसिक, घरेलू और निजी समस्याओं के निदान का झांसा देते थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपित गौरव शर्मा (निवासी मुजफ्फरनगर), आशु पाल (निवासी जिला प्रतापगढ़), बालयोगी सुन्दरनाथ (निवासी हिसार हरियाणा), बलवान सिंह (निवासी जालौन), सोनू उर्फ फक्कड़ बाबा (निवासी मुजफ्फरनगर), सतेन्द्र (निवासी बागपत), चिन्तामणि पटेल (रीवा मध्यप्रदेश), वीरेश कुमार पाठक (निवासी हरदोई), अशोक दास (निवासी इटावा), पूरन (निवासी हरदोई), प्रदीप बहुखण्डी (निवासी सतपुली), रामप्रकाश अवस्थी (निवासी हरदोई), विजय (निवासी नागपुर) को पकड़ा है।
