UKSSSC पेपर लीक में 19वीं गिरफ्तारी, बरामद हो चुके 83 लाख

एसटीएफ ने उत्तरकाशी से एक और आरोपित को किया गिरफ्तार, अब तक 19 हो चुके हैं गिरफ्तार
UKSSSC Paper Leak Case यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ (STF) ने हाकम सिंह रावत व शिक्षक तनुज के करीबी अंकित रमोला को उत्तरकाशी के नौगांव से गिरफ्तार किया है। आरोपित अभ्यर्थियों को नकल सेंटरों तक पहुंचाया था।

एसटीएफ ने उत्तरकाशी से एक और आरोपित को किया गिरफ्तार, अब तक 19 हो चुके हैं गिरफ्तार ।

हाकम व शिक्षक तनुज का करीबी नौगांव से गिरफ्तार।

देहरादून 18 अगस्त:  यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ (STF) ने हाकम सिंह रावत व शिक्षक तनुज के करीबी अंकित रमोला को उत्तरकाशी के नौगांव से गिरफ्तार किया है।

अब तक हो चुकी है 19 लोगों की गिरफ्तारी

अंकित को एसटीएफ की टीम ने बुधवार शाम को ही हिरासत में ले लिया था। लंबी पूछताछ बाद आज उसकी गिरफ्तारी हुई। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 19वीं गिरफ्तारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपित हाकम सिंह रावत के कहने पर अंकित ने कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है।

अंकित रमोला को किया गिरफ्तार

अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम उत्तरकाशी नौगांव भेजी गई, जहां से अंकित रमोला को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय लाया गया था। पूछताछ में साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला को  गिरफ्तार किया गया।

पत्नी  को कराई थी नकल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी से एक और आरोपित अंकित रमोला को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी पत्नी को नकल कराई थी। कई और अभ्यर्थियों को हाकम सिंह के कहने पर शिक्षक तनुज शर्मा के घर ले जाकर पेपर दिया था।

पेपर लीक मामले में बृहस्पतिवार को एसटीएफ ने 19वीं गिरफ्तारी की। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र निवासी आरोपित अंकित रमोला जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का बेहद करीबी है। उसने अपनी पत्नी को इस परीक्षा में शामिल कराया था। अंकित की पत्नी ने भी हल किया हुआ पेपर लेकर परीक्षा दी, लेकिन वह पास नहीं हो पाई। हाकम सिंह ने अंकित रमोला को दूसरी ड्यूटी में भी लगाया था। उसे देहरादून सेंटर की जिम्मेदारी दी गई थी।

उसने सर्वे चौक, सहस्रधारा रोड, प्रिंस चौक आदि जगहों से अभ्यर्थियों को अपनी गाड़ी से शिक्षक तनुज शर्मा के रायपुर स्थित घर पहुंचाया था। यहां उन्हें नकल कराई गई थी। इनमें से कई अभ्यर्थी पास हुए और बहुत से फेल भी हुए हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

खनन में चलते हैं अंकित रमोला के डंपर

अंकित रमोला ने भी इस तरह के कार्यों से खूब पैसा कमाया। कुछ साल पहले उसने डंपर खरीदे थे। ये डंपर एक स्टोन क्रशर में चलते हैं। स्टोन क्रशर एक जन प्रतिनिधि के भाई का बताया जा रहा है। हालांकि, जन प्रतिनिधि से उसका सीधा संबंध नहीं बताया जा रहा। एसटीएफ उसके बारे में और जानकारी जुटा रही है।

ये है मामला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 18 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पटवारी और कनिष्ठ सहायक बनानेे का दावा करता था अंकित

एसटीएफ की गिरफ्त में आया नौगांव निवासी अंकित रमोला हाकम सिंह का करीबी बताया जा रहा है। उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह हाकम के एजेंट के रूप में काम करता था और उसके बल पर क्षेत्र में खुलेआम पटवारी (राजस्व उप निरीक्षक), कनिष्ठ सहायक बनाने का दावा करता था।

पिछले साल हुई संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अंकित रमोला को गिरफ्तार किया। इससे पहले एसटीएफ जीआईसी नैटवाड़ में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा और जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

बीते बुधवार रात को एसटीएफ ने उत्तरकाशी के नौगांव निवासी अंकित रमोला को शक के आधार पर उसके हिरासत में लिया था। बृहस्पतिवार को उसके खिलाफ सुबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अंकित ने बड़कोट डिग्री कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उसे जीत तो नहीं मिली लेकिन इसके बाद वह नेताओं के संपर्क में आया। इसके बाद उसने क्रशर उद्योग में डंपर लगाकर पैसे भी बनाए। कहा जा रहा है कि करीब चार साल पहले जब उसकी शादी मोरी क्षेत्र से हुई तो वह हाकम सिंह के संपर्क में आया।

सरकारी नौकरी का लालच देकर गांव बुलाए थे युवा

पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह ने विधानसभा चुनाव 2022 में रवाईंघाटी में डेरा डाला हुआ था। उसने क्षेत्र के युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर गांव में एक पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए बुलाया था। वहीं पूर्व की भर्तियों में उसके द्वारा नौकरी लगाए गए युवाओं को भी बुलाया गया। जिससे युवाओं के परिजनों को विश्वास दिलाया जा सके कि हाकम के जरिये उनके बेटे की सरकारी नौकरी लग सकती है।

Hindustan Hindi News
ऐप में फ्री
ई- पेपर
डाउनलोड ऐप
शहर चुनें
होम
न्यूज़ ब्रीफ
फोटो
वीडियो
देश
राज्य
क्रिकेट
मनोरंजन
करियर
विदेश
धर्म
बिजनेस
गैजेट्स
ऑटो
लाइफस्टाइल
आपके लिए खासवायरलखेलओपिनियनजोक्सक्राइम

हिंदी न्यूज़
उत्तराखंड
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में जिला पंचायत सदस्य का राइट हैंड और यूपी पेयजल निगम के जेई सहित दो गिरफ्तार, STF जांच में खुले राज
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में जिला पंचायत सदस्य का राइट हैंड और यूपी पेयजल निगम के जेई सहित दो गिरफ्तार, STF जांच में खुले राज
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो और लोगों को पकड़ लिया है। उत्तरकाशी जिले के अंकित रमोला (32) और यूपी पेयजल निगम के जेई को हिरासत में लिया है।
UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में जिला पंचायत सदस्य का राइट हैंड और यूपी पेयजल निगम के जेई सहित दो गिरफ्तार, STF जांच में खुले राज
Himanshu Kumar Lallदेहरादून, कार्यालय संवाददाता
Thu, 18 Aug 2022 08:43 PM
हमें फॉलो करें
इस खबर को सुनें

0:00
/
2:21
ऐप पर पढ़ें
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो और लोगों को पकड़ लिया है। उत्तरकाशी जिले के नौगांव निवासी अंकित रमोला (32) को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पेयजल निगम में तैनात एक जेई को हिरासत लिया गया है। भर्ती घपले में एसटीएफ अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि पूर्व में गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के कहने पर अंकित रमोला (32) पुत्र दीपक सिंह निवासी सुनहरा, नौगांव, बड़कोट जिला उत्तरकाशी, सेटिंग से पेपर देने वाले छात्रों को कई स्थानों पर लेकर गया।

वह कुछ छात्रों को पूर्व में गिरफ्तार शिक्षक तनुज शर्मा के घर पर भी लेकर भी गया। उनसे रुपये की लेनदेन की डील कराने में शामिल रहा। उसे एसटीएफ ने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया। आरोपी के खिलाफ भर्ती घपले से जुड़े साक्ष्य मिलने पर गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे कुछ अन्य लोगों के बारे में भर्ती घपले में शामिल होने की जानकारी एसटीएफ को मिली है, जिनकी तलाश की जा रही है।

प्रमोटेड आर्टिकल्स
स्तन कैंसर के पहले संकेतकों को पहचानना मुश्किल हो सकता है
स्तन कैंसर का इलाज | विज्ञापन खोजें
|
Sponsored
तांत्रिक बाबा प्रेमिका के साथ घर पर था अकेला, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस के सामने पीटा
दुबई के घर इतने सस्ते क्यों हैं? (जरा देखो तो)
Luxury Dubai Houses
|
Sponsored
महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में आरजेडी विधायक का वीडियो वायरल; जानिए क्या है सच्चाई
Fantastic Bra and Panty Sets
Bras | Search Ads
|
Sponsored
बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, ब्राह्मणों को लेकर अपमानजनक शब्दों का किया प्रयोग, संगठन ने जारी किया नोटिस
इस कान की मशीन का आकार (और कीमत) देख कर शायद आप चौंक जायेंगे
Hear.com
|
Sponsored
शाहनवाज हुसैन को HC से भी लगा झटका, रेप केस के खिलाफ खारिज कर दी अर्जी; जांच की समयसीमा भी तय

पेपर लीक में सहानपुर में तैनात जेई हिरासत में

यूकेएसएससी पेपर घपले में एसटीएफ ने पश्चिमी यूपी में शिकंजा कस दिया है। उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के साथ पेपर लीक कराने में शामिल पेयजल निगम सहारनपुर का जेई एसटीएफ की हिरासत में है। उससे एसटीएफ पूछताछ कर रही है।

हाकम सिंह ने धामपुर क्षेत्र में नकल सेंटर बनाकर वहां अभ्यर्थियों को लीक पेपर के प्रश्न हल करवाए। जांच में सामने आया कि यहां तीन लोग शामिल रहे। इसमें एक जेई एसटीएफ की रडार पर था। एसटीएफ ने गुरुवार को उसे अपने कार्यालय में पूछताछ को बुलाया।

उससे भर्ती घपले से जुड़े सवाल किए गए। उसने एसटीएफ को गुमराह किया। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि, जेई को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हिरासत में लिए गए जेई की पत्नी भी उत्तराखंड में जेई बताई जाऊ है।

अनुचित साधन प्रयोग करने वाले खुद आएं सामने

एसएसपी ने सभी ऐसे अभ्यर्थियों को चेताया है कि जिन लोगों ने अनुचित साधनों का प्रयोग कर एग्जाम को क्लियर किया है वो खुद सामने आकर बयान दर्ज कराएं अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों से साझा करेगी एसटीएफ

यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तर का पेपर लीक मामले में नकल माफिया पर शिकंजा कसने के लिए उत्‍तराखंड एसटीएफ ने पूरी तैयारी कर ली है। एसटीएफ केंद्रीय जांच एजेंसियों से ऐसे आरोपितों के बारे में जानकारी साझा करेगी। अभी तक गिरफ्तार हुए कुछ आरोपितों ने पेपर लीक माध्यम से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। इस मामले में 83 लाख की नकदी बरामद भी हो चुकी है।

ANKIT RAMOLA OF UTTARKASHI ARRESTED IN UKSSSC PAPER LEAK CASE

32 साल का अंकित रमोला मूल रूप से जिला उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के सुनहरा गांव का रहने वाला है..

 

हाईकोर्ट के सीटिंग जज हो मामले की जांच

वहीं, कांग्रेस के संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि पूरे मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर क्यों नहीं एसटीएफ उन विधायकों के नामों का खुलासा कर रही है जिनके 6-6 रिश्तेदार एक ही विभाग में एक साथ नौकरियों पर लगे हैं.इस बड़े घोटाले में भाजपा के कुछ नेताओं की संलिप्तता दिख रही है. जीरो टॉलरेंस सरकार में इतनी बड़ी धांधली हुई और भाजपा नेता इसमें शामिल हैं. बावजूद उसके उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है और ना ही विधायकों के नाम बताएं जा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *