6811 करोड़ रुपए से बनेंगें केदारनाथ और हेमकुंड साहिब तक रोपवे
kedarnath and hemkund sahib ropeway project approved by union govt cabinet
केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे को मंजूरी; केंद्र सरकार का फैसला, 68अरब 11 करोड़ रुपए होगा खर्च
केंद्र सरकार ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दी
देहरादून/ नई दिल्ली 05 मार्च 2025। केंद्र कार ने बुधवार को चार धाम यात्रा पर बड़ा फैसला लिया। केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम में उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक 12.4 किलोमीटर रोपवे निर्माण की परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दोनों ही परियोजनाओं पर कुल 6,811 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अकेले सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे परियोजना पर 4,081.28 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के निर्माण की समय सीमा 4 से 6 साल है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) के निर्णयों की घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की।
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण डीबीएफओटी मोड (Design, Build, Finance, Operate and Transfer) पर किया जाएगा। रोपवे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विकसित करने की योजना है। यह रोपवे सबसे उन्नत ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3एस) तकनीक पर आधारित होगा। इस रोपवे की क्षमता प्रति घंटे हर ओर से 1,800 यात्री ले जाने की होगी। इससे हर दिन लगभग 18 हजार यात्री सफर कर सकेंगे।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब जी तक रोपवे परियोजना को भी डीबीएफओटी मोड पर विकसित किया जाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 2,730.13 करोड़ रुपये होगी। मौजूदा वक्त में हेमकुंड साहिब जी की यात्रा गोविंदघाट से 21 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है। इसे पैदल या टट्टू या पालकी से तय किया जाता है। यह परियोजना गोविंदघाट और हेमकुंड साहिब जी के बीच सभी मौसम में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।
ये भी पढ़ें:केदारनाथ के पत्थर से LG की तुलना कर बोलीं रेखा गुप्ता- आपने दिल्ली को बचायाये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर भक्तों के लिए खुशखबरी, इस महीने खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
केंद्र सरकार के फैसले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्वतमाला परियोजना के अंतर्गत सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए मैं प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। इन परियोजनाओं से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे चारधाम यात्रा सुगम होगी। यात्रा में लगने वाला समय भी कम होगा। इससे तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।