एशियन खेल:भारत पदक तालिका में चौथा,स्क्वैश और हाकी में पीटा पाक
Asian Games Hangzhou Day 7, 30 September Updates Highlights: हॉकी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया, एथलेटिक्स में भी डबल धमाल
हांगझोउ | 30 सितंबर 2023। चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में शनिवार (30 सितंबर) को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. भारत के पदकों की संख्या 38 तक पहुंच चुकी है.
मुख्य बिंदु
हांगझोउ एशियन गेम्स का आज सातवां दिन
स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हरा जीता गोल्ड
हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया
टेनिस में रोहन-ऋतुजा ने दिलाई स्वर्णिम सफलता
हांगझोऊ 30 सितंबर 2023। एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. इन गेम्स के सातवें दिन भारत ने दो गोल्ड समेत सात पदक जीते. अब आठवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी.
भारत की अब तक की पदक तालिका
10 गोल्ड, 14 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज: कुल 38 मेडल
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी – ILCA4 इवेंट (सेलिंग): सिल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेलिंग): कांस्य
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा सिंंह, वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल (शूटिंंग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): सिल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
29 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर
27: ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): सिल्वर
29: पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): सिल्वर
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): सिल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
30 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
34: सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूटिंंग): सिल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड
37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
भारत चौथे नंबर पर
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में शनिवार (30 सितंबर) को छठा दिन रहा. इस दिन भारत ने कुल 5 मेडल जीते, जिसमें दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज शामिल रहे. एशियन गेम्स के शुरुआती 7 दिनों में भारत ने कुल 38 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसमें 10 गोल्ड, 14 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत पदक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया के मुकाबले भारत बहुत पीछे है और उसे पछाड़ पाना इस प्रतियोगिता में संभव ही नहीं है लेकिन संतोष यह है कि पिछले एशियन गेम्स में भारत 69 पदकों के साथ आठवें स्थान पर रहा था।
पुरुष हाकी में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 10-2 से हरा दिया. भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा चार गोल दागे. वहीं वरुण कुमार ने दो गोल स्कोर किया. मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय, सुमित और शमशेर सिंह ने भी एक-एक गोल दागा. पाकिस्तान के लिए एमएस खान और अब्दुल वहीद राणा ने एक-एक गोल दागे.
बैडमिंटन में सिल्वर पक्का
बैडमिंटन के पुरुष टीम इवेंट में भारत फाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ कोरिया को 3-2 से हराया. अब फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा. भारतीय पुरुष टीम पहली बार इस इवेंट के फाइनल में पहुंची है.
एथलेटिक्स में मिला ब्रॉन्ज और सिल्वर
एथलेटिक्स में भारत को दोहरी कामयाबी हासिल हुई है. पुरुषों की 10 हजार मीटर दौड़ में कार्तिक कुमार ने सिल्वर मेडल हासिल किया. इसी स्पर्धा में गुलवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता. कार्तिक ने 28 मिनट और 15.38 सेकेंड में ये दूरी तय की. वहीं गुलवीर सिंह ने 28 मिनट और 17.21 सेकेंड का समय लिया. इस दोहरी कामयाबी के चलते भारत के मेडल्स की संख्या 38 तक पहुंच गई है।
पदक से चूकीं ऐश्वर्या
महिलाओं की 400 मीटर फाइनल में ऐश्वर्या मिश्रा चौथे नंबर पर रहीं. ऐश्वर्या ने 53.50 सेकेंड में 400 मीटर की दूरी तय की.
टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ियों ने किया बड़ा उलटफेर
टेबल टेनिस से भारत के लिए शानदार खबर आ सामने आई है. अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी ने वूमेन्स डबल्स में कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है. सुतीर्था-अयहिका ने क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 और मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की चेन मेंग और वांग यिडी को 3-1 से हराया.
गोल्फ से जल्द मिल सकती है गुड न्यूज
गोल्फर अदिति अशोक ने तीसरे दौर में 11 अंडर 61 का स्कोर किया और एशियाई खेलों की गोल्फ स्पर्धा में ऐतिहासिक व्यक्तिगत स्वर्ण के करीब पहुंच गईं हैं. अदिति को अब अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से सात शॉट की बढ़त हासिल है. एशियाई खेलों में भारत की किसी महिला गोल्फर ने पदक नहीं जीता है. अदिति 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में 21वें स्थान पर रही थीं.
पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता गोल्ड
स्क्वैश में भारत को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. भारत ने पाकिस्तान को 2-1 हराकर मेन्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. फाइनल के दौरान शुरुआती गेम को पाकिस्तान ने जीता. फिर सौरव घोषाल ने कमाल करते हुए मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. फिर तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में में अभय सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराकर भारत को विजय दिला दी. एशियन गेम्स के स्क्वैश इवेंट में भारत का ये सिर्फ दूसरा गोल्ड मेडल रहा. इससे पहले साल 2014 में मेन्स टीम ने मलेशिया को हराकर गोल्ड जीता था.
नरेंदर सेमीफाइनल में
नरेंदर ने +92 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. नरेंदर ने ईरानी खिलाड़ी को 5-0 से हराया. इस जीत के साथ ही नरेंदर ने कम से कम ब्रॉन्ज जीतना सुनिश्चित कर लिया है।
मीराबाई निराश
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं. मीराबाई ने स्नैच में 83 किलो का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 108 किलो भार उठाने में सफल रही. मीराबाई चौथे नंबर पर रही. अंतिम लिफ्ट के दौरान वह इंजर्ड भी हो गईं.
टेनिस में भारत को गोल्ड
रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टेनिस में मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड हासिल कर लिया है. फाइनल में रोहन-ऋतुजा ने पहली वरीयता हासिल चीनी ताइपे के लियांग एन शुओ और त्सुंग हाओ हुआंग को 2-6, 6-3, 10-4 (सुपर टाईब्रेक) से हराया. भारत का मौजूदा एशियन गेम्स में यह 9वां गोल्ड मेडल रहा.
टेबिल टेनिस में भारत का एशियाड में निराशाजनक प्रदर्शन
हांगझोउ टेबल टेनिस सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है. इस तरह एशियन गेम्स में पहले एकल पदक के लिए भारत का इंतजार जारी है.
1: शरथ: प्री- क्वार्टर फाइनल में हार गए.
2: साथियान: प्री- क्वार्टर फाइनल में हार गए
3: श्रीजा हार गईं
4: मनिका: क्वार्टर फाइनल में हार गईं
लवलीना बोरगोहेन ने एशियन गेम्स में मेडल किया पक्का
लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल मैच में जगह बनाई है. लवलीना ने कोरियाई मुक्केबाज को 5:0 से शिकस्त दी. उन्होंने पदक सुनिश्चित कर लिया है, लेकिन उनसे देशवासी गोल्ड की उम्मीद कर रहे हैं.
लवलीना ने इस तरह भारत के लिए तीसरा मुक्केबाजी में पदक पक्का किया है. टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने दक्षिण कोरिया की सुयेन सेओंग के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 5-0 से जीतने को शानदार प्रदर्शन किया. लवलीना ने अभी तक ओलंपिक कोटा नहीं जीता है क्योंकि 66 किलोग्राम और 75 किलोग्राम में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाज इन दो श्रेणियों में क्वालीफाई कर लेंगें।
मनिका बत्रा का सफर खत्म
टेबिल टेनिस में भारत की मनिका बत्रा का सफर खत्म हो गया है. बत्रा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 4 वांग यिडी से 2-4 से हार गईं. यहां अगर स्टार टेबिल टेनिस खिलाड़ी मनिका जीत जातीं तो वो भारत के लिए एक और पदक पक्का कर देती, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
भारत के इन बॉक्सर ने मेडल किए पक्के
अब तक एशिएन गेम्स में मेडल पक्का करने वाले मुक्केबाज
1: निकहत जरीरीन (50 किग्रा)
2: प्रीति पवार (54 किग्रा)
इसके साथ ही इन दोनों ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी जगह बना ली है.
बॉक्सर प्रीति को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट
महिला मुक्केबाजी में प्रीति पवार 54 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं, उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में जगह बनाई है. वहीं उन्होंने एशियाड में एक मेडल भी पक्का कर लिया है.
टेनिस: मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल के लिए खेल रहे है बोपन्ना और ऋतुजा
टेनिस के मिक्सड डब्ल्स इवेंट में भारत के रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले खेलने उतर रहे हैं. यह गोल्ड मेडल का मैच है. भारत का इस इवेंट में एक मेडल तो पक्का है
शूटिंंग में ऐतिहासिक प्रदर्शन, हांगझोउ एशियाड जैसा पहले कभी नहीं हुआ
भारत के लिए अब तक शूटिंंग मे 19 मेडल्स आ चुके हैं. अभी और भी इवेंट्स में मेडल्स आ सकते हैं . अब तक भारत ने इस बार के एशियाड में केवल शूटिंंग में ही 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. किसी भी एशियन गेम्स के संस्करण में शूटिंग में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले सरबजोत का है आज जन्मदिन है. उन्होंने जीत के बाद जश्न मनाया.
शूटिंंग में भारत ने जीता 8वां सिल्वर
शूटिंंग में भारत ने जीता 8 वां सिल्वर, वहीं ये कुल मिलाकर इस बार के एशियाड में 19वां शूटिंंग में मेडल है. भारत कुल मिलाकर अब तक 34 मेडल जीत चुका है.
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट शूटिंंग में आया सिल्वर
शूटिंंग (10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट): भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस की जोड़ी को मिला सिल्वर मेडल, चीन ने जीता गोल्ड मेडल.
100 M बाधा दौड़ अपडेट
100 मीटर बाधा दौड़ (हर्डल्स) के फाइनल के लिए ज्योति याराजी और निथ्या रामराज ने क्ववालिफाई कर लिया है. यह रविवार शाम को होगा.
1500 मीटर अपडेट
जिंसन जॉनसन और अजय कुमार सरोज दोनों 1500 मीटर के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं. अजय अपनी हीट में 3:51.93 का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं जॉनसन अपनी हीट में 3:56.22 का समय लेकर 5वें स्थान पर रहे. फाइनल कल शाम को होगा.
लॉन्ग जम्प से भी गुड न्यूज
जेसविन एल्ड्रिन भी लॉन्ग जम्प (लंबी कूद) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं. 7.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ अपने ग्रुप (क्वालिफिकेशन) में दूसरे स्थान पर रहे.
एथलेटिक्स: लॉन्ग जम्प में भारत के लिए गुड न्यूज
7.97 की छलांग के साथ मुरली श्रीशंकर लंबी कूद के फाइनल में पहुंच गए हैं