मांझी और सीतारमण समेत तमाम वीआईपी पहुंचे महाकुंभ

Mahakumbh 2025 Union Minister Jitan Ram Manjhi Takes Dip Of Faith In Triveni Sangam
Mahakumbh 2025: किसी के पेट में दर्द तो नहीं हो रहा! महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद मंझी ने कसा तंज
महाकुंभ 2025 केवल धार्मिक आयोजन नहीं, आस्था, संस्कृति और राजनीति का अद्भुत मेल भी है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने स्नान के बाद भारतीय संस्कृति और एकता की महत्ता को बताया और कहा कि इस आयोजन से भारतीय संस्कृति अडिग और अमर सिद्ध होती है।पटना/महाकुंभ नगर: महाकुंभ 2025 केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और राजनीति के अद्भुत मेल का भी गवाह बन रहा है। इसी क्रम में महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने स्नान के बाद कहा कि भारत भक्ति और संस्कृति की भूमि है, जिसे विश्वगुरु कहा जाता था। उन्होंने इस आयोजन को आस्था और एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आज कुछ लोग हमारी आस्था में बाधाएं डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति यह साबित करती है कि भारतीय संस्कृति अडिग और अविच्छिन्न है.

मांझी ने लगाई महाकुंभ में डुबकी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘श्रद्धालुओं की यह आस्था दुनिया को भारत की शक्ति दिखा रही है।’ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद जीतन राम मांझी ने कहा, ‘मैंने यहां आकर बहुत अच्छा महसूस किया।’ उन्होंने इस आयोजन को भारतीय संस्कृति का भव्य प्रतीक बताया। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के बाद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू प्रसाद यादव और ममता बनर्जी पर तंज भी कसा।
मांझी का विपक्षी नेताओं पर तंज
उन्होंने लिखा, ‘लीजिए भाई, हमने भी महाकुंभ स्नान कर लिया। अब यदि किसी को पेट में दर्द हो रहा होगा, तो हम उनका कुछ नहीं कर सकते। वैसे लालू प्रसाद यादव जी एवं ममता दीदी को कुछ ज्यादा ही समस्या होगी।’ उनके इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि उन्होंने अपने इस बयान के जरिए विपक्ष पर सीधा हमला बोला है।

जीतन राम मांझी ने की तारीफ
इससे पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र स्थित युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह जी के सेवा शिविर में सपरिवार पहुंचा हूं। बिहार निवासी रोहित ने लगातार पिछले 40 दिनों से देश-दुनिया से आ रहे श्रद्धालुओं की उत्तम सेवा की है।’

योगी बोले- संगम का जल नहाने और आचमन लायक है:नालों के पानी शुद्ध करके ही गंगा में छोड़ रहे; आज महाकुंभ में 1 करोड़ ने डुबकी लगाई

संगम में नावों का जाम लगा है। आज यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम स्नान किया। एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी डुबकी लगाई।
संगम में फेकल बैक्टीरिया रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कहा- त्रिवेणी के पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है। संगम और उसके आसपास के सभी पाइप और नालों को टेप कर दिया गया है। पानी को शुद्ध करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानी की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है।

आज की रिपोर्ट के अनुसार, संगम के पास BOD की मात्रा 3 से कम है और घुलित ऑक्सीजन 8-9 के आसपास है। इसका मतलब है कि संगम का पानी न केवल नहाने के लिए बल्कि आचमन के लिए भी उपयुक्त है। फेकल कोलीफॉर्म बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे सीवेज लीकेज और जानवरों का मल, लेकिन प्रयागराज में फेकल कोलीफॉर्म की मात्रा मानकों के अनुसार 2500 MPN प्रति 100 ml से कम है। इसका मतलब है कि झूठा अभियान केवल महाकुंभ को बदनाम करने के लिए है। NGT ने भी कहा है कि फेकल अपशिष्ट 2000 MPN प्रति 100 ml से कम था।

महाकुंभ के 38वें दिन आज यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम में डुबकी लगाई। हालांकि, राहुल गांधी और प्रियंका नहीं आए। अजय राय से रविवार को इटावा में पूछा गया था कि राहुल और प्रियंका कब महाकुंभ जाएंगे? इस पर उन्होंने कहा था- 19 फरवरी को हम लोग जा रहे हैं। हर-हर महादेव .
संगम पर नावों का जाम लगा है। महाकुंभ की ओर आने वाले हाईवे जाम हैं। न्यू यमुना ब्रिज पर करीब 4 किमी लंबे जाम में लोग तीन घंटे तक फंसे रहे। एक ओर आम श्रद्धालुओं को शहर से 10 से 12 किमी पहले पार्किंग में रोक दिया जा रहा तो दूसरी ओर VIP की गाड़ियां अरैल घाट तक जाने दिया जा रहा है। प्रयागराज की रजिस्टर्ड (UP 70) गाड़ियों को शहर में एंट्री दी जा रही है।

एक ओर ट्रैफिक में श्रद्धालु परेशान हैं तो दूसरी ओर कानून व्यवस्था संभालने वाले खुद नियम तोड़ रहे हैं। एक पुलिसकर्मी डिवाइडर पर चढ़ाकर अपनी बुलेट रॉन्ग साइड दूसरी लेन पर ले गया। इसके बाद आगे बढ़ गया।

बुधवार सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने संगम में डुबकी लगाई। शाम 6 बजे तक 1.08 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। महाकुंभ खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। अब तक कुल 56.64 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके .

महाकुंभ में जन्मा बेटा, नाम रखा शंकर

प्रयागराज के महाकुंभ में स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में आज बुधवार को 20वां प्रसव कराया गया है। इसमें गर्भवती रेशमा देवी का प्रसव हुआ, उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम शंकर रखा गया। केंद्रीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक ने बताया कि मां एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बता दें कि इसके पहले जितने भी बच्चों का जन्म हुआ सबका नाम गंगा, यमुना, गोदावरी जैसा रखा गया है।

भगदड़ में जांच का दायरा बढ़ाने वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा
महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई। इसकी जांच न्यायिक निगरानी में करने और घटना के बाद लापता लोगों का सही ब्योरा देने की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई। इस पर राज्य सरकार से हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से पूछा है कि न्यायिक आयोग की जांच का दायरा बढ़ाकर इसमें हताहतों की संख्या की पहचान करने और भगदड़ से संबंधित अन्य शिकायतों पर गौर करने को शामिल किया जा सकता है या नहीं। हाईकोर्ट ने सरकार से इस संदर्भ में 24 फरवरी तक जानकारी मांगी है।

महिलाओं के स्नान के अशोभनीय वीडियो पोस्ट करने पर FIR
संगम में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलते समय के अशोभनीय वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। ऐसा वीडियो पोस्ट करने पर नेहा नाम की इंस्टाग्राम यूजर पर FIR दर्ज की गई है। कोतवाली थाने में सब इंस्पेक्टर पूजा रायकवाड की तहरीर पर FIR दर्ज हुई है।

डॉ. अर्चना सिंह बोलीं- अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की चाह में भीड़ आ रही
महाकुंभ में लगातार बढ़ रही भीड़ पर सोसोलाजिस्ट डॉ. अर्चना सिंह ने अपने विचार साझा किए हैं।

सवाल: भीड़ को किस तरह देखती हैं? क्या यह सिर्फ सामाजिक या आस्था का मामला है?
जवाब: देखिए, भारत में आस्था बहुत मजबूत है। कुछ लोगों को लग रहा था कि वे चूक गए, लेकिन अब जनता खुद आ रही है। उन्हें लग रहा है कि एक बार यहां आकर अगर उन्होंने यह अनुभव नहीं लिया, तो जीवन में कुछ बहुत बड़ा छूट जाएगा।

सवाल: क्या आपको लगता है कि इस भीड़ के पीछे कोई खास वजह है?
जवाब: हां, मुझे लगता है। ये वही लोग हैं जो उस समय किसी सामाजिक या आर्थिक कारण से नहीं आ पाए थे। अब उन्हें लग रहा है कि उनके आस-पास के लोगों ने अमृत ले लिया और वे छूट गए। इसलिए वे अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पैदल दौड़ रहे हैं। यह सिर्फ आस्था का मामला नहीं है, बल्कि एक अनुभव में शामिल होने की इच्छा भी है। अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की चाह है।

सवाल: क्या प्रचार-प्रसार से भी भीड़ बढ़ी है?​​​​​​​
जवाब: मुझे नहीं लगता, जो लोग प्रचार से आए थे, वे आकर लौट गए। अब जो लोग आ रहे हैं, वे आस-पास के लोगों को देखकर आ रहे हैं, जिन्हें लग रहा है कि उनसे कुछ बड़ा छूट गया है

पाकिस्तान के सड़क हादसे को महाकुंभ का बताया, 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर केस

महाकुंभ से जुड़ी अफवाहों और फर्जी पोस्ट को लेकर पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हैं। इसी बीच टीम की नजर पड़ी कि पाकिस्तान के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि माता पिता की सेवा करके भी उतर जाएगा पाप, यहां पाप धोने के चक्कर में जिंदगी से भी हाथ धो बैठोगे।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में “ये प्रयागराज है” गाना लगाकर पोस्ट किया जा रहा है । वीडियो की जानकारी करने पर पता चला कि पोस्ट में दिखाया वीडियो पाकिस्तान के करक जिले में जनवरी 2025 में ट्रेलर के ब्रेक फेल हो जाने के कारण हुए सड़क हादसे से संबंधित है, जिसका खंडन भी कुंभ मेला और उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया पर किया था। इस वीडियो को अपलोड करने वाले 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR कोतवाली कुंभ मेला में दर्ज की गई है।

संगम पर बिछड़े लोग भटक रहे, अपडेट दे रहे रिपोर्टर प्रांशु सिंह
संगम नोज पर बिछड़े लोगों को खोया-पाया केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। नाम अनाउंसमेंट कराने के लिए लोग भटक रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंची संगम

तेजस्वी सूर्या ने संगम स्नान किया, बोले- सभ्यता के प्रति चेतना बढ़ रही
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने महाकुंभ में शामिल होने पर कहा- आज मुझे सैकड़ों BJYM कार्यकर्ताओं के साथ संगम स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भविष्य में ही हम इसका (महाकुंभ) और बड़ा स्वरूप देख सकेंगे, क्योंकि हमारे देश की सभ्यता के प्रति चेतना लगातार बढ़ रही है। यहां देश के कोने-कोने से लोग आए हैं, दूसरे देशों से लोग आए हैं लेकिन सब लोग एक ही आस्था के साथ आए हैं।

AAP नेता संजय सिंह बोले- महाकुंभ की आस्था के प्रति कोई प्रश्न नहीं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा- महाकुंभ के सम्मान और आस्था के प्रति कोई प्रश्न नहीं है। ये बिल्कुल सबके लिए आस्था का पर्व है। लेकिन महाकुंभ में जो मौतें हुई हैं वो भी हिंदू धर्म को मानने वाले थे, वो भी बड़ी आस्था के साथ योगी के ऊपर भरोसा करके वहां पर पहुंचे थे कि वहां पर उन्हें व्यवस्था ठीक मिलेगी और स्नान करके वह अपने घर वापस जाएंगे। लेकिन, भगदड़ में उनकी मौत हो गई और उनके आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। सरकार झूठ बोल रही है।

सपा और ममता बनर्जी सनातन के विरोध पर उतर आए : ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर लखनऊ में कहा- समाजवादी पार्टी हो या ममता बनर्जी हों, सभी लोग पूरी तरह से सनातन धर्म के विरोध पर उतर आए हैं। उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। आने वाले समय में जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। केवल तुष्टिकरण की राजनीति के तहत इस प्रकार की बयानबाजी की जाती है।

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु बोले- यहां आकर बहुत खुश हूं
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने महाकुंभ में शामिल होने पर कहा- मैं यहां आकर बहुत खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं विशेष रूप से पवित्र स्नान के लिए आया हूं। महाकुंभ हमारी संस्कृति के लिए नई बात नहीं है बल्कि इसका आयोजन पीढ़ियों से होता आ रहा है। मैं इस अवसर को खोना नहीं चाहता था, इसलिए मैं आज यहां आया हूं।

उन्होंने कहा- मैंने प्रयागराज टर्मिनल का विस्तार किया है। हमने क्षमता भी दोगुनी कर दी है। पहले जहां आम तौर पर 1,000 लोग यात्रा करते थे, अब 20,000 लोग पहुंच रहे हैं। हमने देश के 17 गंतव्यों के लिए कनेक्शन दिए हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि विपक्ष सिर्फ आलोचना करने की कोशिश कर रहा है। आलोचना करने की हमेशा कुछ सीमाएं होती हैं। यह एक ऐसा आयोजन है जहां पूरा भारत एक साथ आ रहा है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने पिछले 1 या 2 वर्षों से बेहतरीन तैयारियां की हैं ताकि दुनिया भर श्रद्धालु यहां आ सके और पवित्र स्नान कर सके।

योगी बोले-भतीजा चच्चू को कुंभ भी नहीं ले गया, सदन में भगदड़ से लेकर हर सवाल का जवाब दिया

सीएम योगी ने बुधवार को विधानसभा में विपक्ष के सवालों का करारा जवाब दिया। सपा अध्यक्ष शुरू से महाकुंभ का विरोध कर रहे थे, लेकिन आखिरी में चुपचाप जाकर डुबकी लगा आएं। ये बड़ी विडंबना है। पूरे परिवार को लेकर गए थे, आगे-पीछे चच्चू (शिवपाल) को भी साथ ले जाते। 2013 में उनकी मजबूरी समझ सकता हूं, लेकिन 2025 में कम से कम पुण्य के भागीदार बना देते। भतीजा चला गया और चच्चू फिर ठगा का ठगा रह गया।

महाकुंभ को लेकर तमाम दुष्प्रचार किए गए, लेकिन सनातनी आए हैं। 56 करोड़ लोग अब तक आ चुके हैं। जब सनातन धर्म, मां गंगा, भारत की आस्था, महाकुंभ के खिलाफ अनर्गल प्रलाप और झूठा वीडियो दिखाते हैं, तो यह 56 करोड़ लोगों के साथ ही भारत की सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ है। भगदड़ में जिनकी जान गई, उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। जो लोग हादसे का शिकार हुए, उनके प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हैं। सरकार उनके साथ खड़ी है, लेकिन इसमें राजनीति करना ठीक नहीं है।

एक्ट्रेस निमरत कौर ने संगम में डुबकी लगाई
एक्ट्रेस निमरत कौर महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने संगम स्नान किया। बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर महाकुंभ के फोटो-वीडियो पोस्ट की। लिखा- मैं इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। सिख परिवार में पले-बढ़े होने के कारण कुंभ में स्नान का महत्व मेरे लिए नया है। इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले महाकुंभ की पौराणिक कथाओं और इतिहास में गहराई से उतरने का मौका मिला।

यूनेस्को के प्रतिनिधि टिम कर्टिस पहुंचे

महाकुंभ के परमार्थ निकेतन शिविर में यूनेस्को के प्रतिनिधि टिम कर्टिस का आगमन हुआ। नवंबर में मुंबई में यूनेस्को की ओर से आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में डॉ. साध्वी भगवती सरस्वती भी विशेष रूप से आमंत्रित थी, उस समय उन्होंने टिम कर्टिस को महाकुंभ मेले में आने के लिए आमंत्रित किया था।

टिम​​​​​​​ कर्टिस ने यूनेस्को के प्रयासों और वैश्विक सुरक्षा के लिए उनके द्वारा किए गए कामों के बारे में बताया। उन्होंने बताया- यूनेस्को शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के समाधान और वैश्विक शांति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगम में डुबकी लगाई

अजय राय ने संगम स्नान कर कहा- आज जनआस्था के महोत्सव महाकुंभ में श्रद्धा और विश्वास के साथ पवित्र डुबकी लगाकर लोककल्याण की कामना की है।
मां गंगा से यही कामना है कि पूरे देश में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे.

न्यू यमुना ब्रिज पर 4 किमी लंबा जाम, लोग बोले- तीन घंटे से फंसा हूं
न्यू यमुना ब्रिज पर 4 किमी लंबा जाम लगा है। जाम में फंसे लोगों ने भास्कर रिपोर्टर ने बात की। उन्होंने बताया कि डेढ़ से तीन घंटे हो गया, इसी तरह जाम में फंसे हैं। बच्चे और बुजुर्ग जाम में बेहाल.

जाम में श्रद्धालु परेशान, पुलिस खुद ट्रैफिक रूल्स तोड़ रही
एक ओर ट्रैफिक में श्रद्धालु परेशान हैं तो दूसरी ओर कानून व्यवस्था संभालने वाले खुद नियम तोड़ रहे हैं। एक पुलिसकर्मी डिवाइडर पर चढ़ाकर अपनी बुलेट रॉन्ग साइड दूसरी लेन पर ले गया। इसके बाद आगे बढ़ गया।

सफाईकर्मी बोला- अभी तक तनख्वाह नहीं मिली
सफाई कर्मी सोनू ने कहा- पिछले 2 महीने से महाकुंभ में काम कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक कोई तनख्वाह नहीं मिली। चाय पानी के लिए लोगों से पैसे मांगने को मजबूर हैं।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- गंगा में गिरने वालों नालों को बंद या डायवर्ट नहीं किया गया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा- 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम था। अगर ये कुप्रबंधन नहीं है तो क्या है? लोगों को अपना सामान लेकर 25-30 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। नहाने के लिए आने वाला पानी सीवेज के पानी में मिला है और वैज्ञानिक इसे नहाने लायक नहीं मानते। फिर भी आप करोड़ों लोगों को इसमें नहाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। आपका (सरकार) काम था कि या तो नालों को कुछ दिनों के लिए बंद कर देते या फिर उन्हें डायवर्ट कर देते ताकि लोगों को नहाते वक्त शुद्ध पानी मिल सके।

आपको 12 साल पहले पता था कि कुंभ 12 साल बाद आएगा, फिर आपने इस संबंध में कोई प्रयास क्यों नहीं किए। जब पहले से पता था कि इतने लोग आएंगे और जगह सीमित है, तो इसके लिए योजना बनानी चाहिए थी। आपने कोई योजना नहीं बनाई। झूठा प्रचार किया गया, 144 साल की बात ही झूठ है। भीड़ प्रबंधन और आतिथ्य सिद्धांतों का पालन नहीं किया गया। जब लोग मर गए, तो उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की, जो एक गंभीर अपराध था। ऐसे में अगर कोई इसे नाम से पुकारेगा, तो हम इसका विरोध नहीं कर पाएंगे।

विश्व के लोग भारत से सीखें, कैसे करोड़ों लोग एक साथ रह सकते हैं : मंत्री
महाकुंभ पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा- अनगिनत लोग यहां पहुंच रहे हैं। करोड़ों लोग गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। भगवान सब को सद्बुद्धि दें। विश्व के लोगों को हम कहना चाहते हैं कि वे भारत से सीखें कि करोड़ों लोग कैसे एक साथ रह सकते हैं।

जाम ने रोकी सामानों की डिलीवरी, पार्सल का लगा ढेर
प्रयागराज शहर में जाम की वजह से प्रधान डाकघर में आए सामानों की डिलीवरी नहीं हो पा रही है। इस कारण से यहां पर बड़ी संख्या में सामान पैक करके रखे गए हैं।

रूट डायवर्जन होने से जिला कोर्ट में नो एडवर्स आर्डर का प्रस्ताव पास

महाकुंभ मेले की वजह से शहर में रूट डायवर्जन किया गया है। इस वजह से वकील कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिला अधिवक्ता संघ ने नो एडवर्स आर्डर का प्रस्ताव पास किया है। ताकि किसी मामले में वकील अगर पेश न हो सके तो कोई फैसला न सुनाया जाए।

महाकुंभ में BSF का क्राउड मैनेजमेंट
महाकुंभ मेले में BSF के जवान रस्सा लेकर एक तरफ रोकते हैं, फिर दूसरी तरफ के लोगों को जाने दे रहे हैं। ताकि भीड़ न बढ़े।

पुलिस के जवान बता रहे कि गूगल के चक्कर मे न पड़ें, सीधे निकलें
महाकुंभ में पुलिस के जवाब बता रहे हैं कि गूगल के चक्कर में न पड़े, सीधे निकल जाएं। दरअसल, बाहर से आए ज्यादातर लोग गूगल मैप को फॉलो कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस ने जगह-जगह रास्ता डायवर्ट कर रखा है। ऐसे में पुलिस जवान अपील कर रहे हैं कि गूगल को फॉलो न करें।

महाकुंभ में गर्मी से परेशान श्रद्धालु, बता रहे भास्कर रिपोर्टर
महाकुंभ में दोपहर में श्रद्धालु भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। दोपहर में यहां पारा 29 डिग्री तक पहुंच रहा है। लगातार पैदल चलने से लोग थक रहे हैं।

महाकुंभ की सीता रसोई, दो महीने से चल रहा भंडारा
महाकुंभ की सीता रसोई में लगातार दो महीने से भंडारा चल रहा है। CM योगी ने पिछले दिनों भंडारा करने वाले संस्थानों से अपील की थी कि वह भंडारा करते रहें, ताकि श्रद्धालुओं को दिक्कत न
ब्रजेश पाठक बोले- जनता जवाब देगी, ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा
यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “ममता बनर्जी जी का बयान बहुत निंदनीय है। जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केवल तुष्टीकरण की राजनीति के तहत मुस्लिमों को खुश को करने के लिए विपक्षी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। समय आने पर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

ममता बनर्जी के बयान पर केशव मौर्य का पलटवार, कहा- ये करोड़ों हिंदुओं का अपमान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “ये करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। ये भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखने वालों का अनादर है। महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहना TMC के अंत का संदेश है। आने वाले चुनाव में उन्हें इसकी सजा मिलेगी। उनको देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बस, एक की मौत
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में रायपुर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर सड़क के बीच खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, कई घायल हो गए हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने संगम में स्नान किया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने महाकुंभ में संगम स्नान किया।

इसके अलावा जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत अन्य संत महात्माओं से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी पहले ही महाकुंभ आकर संत महात्माओं से मुलाकात कर चुकै.

शहर के कलश चौराहे पर जाम जैसी स्थिति है। इसे नियंत्रित करने के लिए दो आईपीएस अफसर, 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाकुंभ आई
महाकुंभ में आज VIP का जमावड़ा रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जीतन राम मांझी समेत कई राज्यों के मंत्री आज महाकुंभ पहुंचे।

देखिए लिस्ट-

ममता कुमारी, सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार
डॉ. बबीता सिंह चौहान, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग
सुनील गुप्ता, कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार
जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री, MSME, भारत सरकार
नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश
निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री, भारत सरकार (सपरिवार)
गिरिराज सिंह, केंद्रीय वस्त्र मंत्री, भारत सरकार
डॉ. श्रीकांत शिंदे, सांसद, महाराष्ट्र (04 अन्य सांसद व 20 सदस्य)
गणेश सिंह, सांसद, मध्य प्रदेश (30 पारिवारिक सदस्य)
राम मोहन नायडु किजांरापु, केंद्रीय मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्रालय
रवि चंद्र वैदी राजू, सांसद, राज्यसभा
महेंद्र गुगा प्रसाद, मंत्री, शिक्षा एवं मानव संसाधन, रिपब्लिक ऑफ मॉरीशस
आशोक गुप्ता, सदस्य, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग
विनोद चावड़ा, सांसद, लोकसभा

DIG बोले- नई पार्किंग चिह्नित कर रहे हैं
महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण
महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा- मंगलवार को भी भीड़ ज्यादा रही। पुलिस ने भीड़ को अच्छे से मैनेज किया। कहीं कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। ट्रैफिक की स्थिति भी अच्छी रही। हमारी सभी पार्किंग एक्टिवेट हैं। आगे के स्नान को देखते हुए नई पार्किंग चिह्नित की जा रही हैं। उन्हें भी जल्द ही एक्टिवेट किया जाएगा। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो।

दरोगा ने की बदसलूकी, आज अफसरों से शिकायत करेंगे जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज।
जगतगुरु नारायणाचार्य स्वामी शांडिल्य महाराज ने सेक्टर-11 के साधु कुटी थाना के दरोगा रमेश चंद्र पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ADG और IG से कार्रवाई की मांग की है। जगतगुरु ने बताया- उनका शिविर सेक्टर-11 के साधु कुटी मार्ग के बगल लगा हुआ है। जब भी उनकी गाड़ी शिविर के लिए आती-जाती है, तब एसओ रामचंद्र और दरोगा तिवारी रोककर दुर्व्यवहार करते हैं। जबकि पूरा सेक्टर और सड़कें खाली पड़ी हैं।

लोगों को आने-जाने नहीं दे रहे हैं। शांडिल्य महाराज की मंगलवार को पुलिस से कहासुनी भी हुई, जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर लाइव आ गए। उन्होंने बताया, दरोगा गाड़ी रोकने के बाद दुर्व्यवहार करते हुए गलत तरीके से बात करते हैं। आज, बुधवार को एडीजी, आईजी से मिलकर संबंधित दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।

संगम स्टेशन 26 और स्कूल 20 फरवरी तक बंद
भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।

10 किमी पैदल चलना पड़ेगा, VVIP पास रद्द
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। यहां से शटल बस की व्यवस्था की गई है। आगे के रास्ते पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से भरे हैं। ऐसे में शटल बस अगर जा भी रही है, तो जाम में रेंग रही है।

ट्रेन से जा रहे हैं, तो स्टेशन से लोगों को पैदल जाना पड़ रहा है। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों को पैदल तय करनी पड़ रही है। VVIP पास भी रद्द कर दिए गए .
एक दिन पहले क्या हुआ था?

सिंगर शान, एक्ट्रेस संचिता बसु, एक्ट्रेस जूही चावला, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, हरियाणा सरकार में मंत्री विपुल गोयल ने संगम में डुबकी लगाई। पूरा शहर जाम की चपेट में रहा। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन रही। शहर की गलियां श्रद्धालुओं से भरी रहीं। संगम में भी नावों का जाम लगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *