ASI आई हॉस्पिटल अब देहरादून में भी, सातों दिन 24 घंटे आपात नेत्र चिकित्सा का वादा
देहरादून 15 जनवरी 2024। राजधानी देहरादून की प्रसिद्ध रेटीना विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता जैन ने अब विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा श्रृंखला एएसजी आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर उसकी शाखा पुरानी रोडवेज वर्कशॉप के सामने 22/5 हरिद्वार रोड पर खोली है। उद्घाटन चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, सैनिक कल्याण गणेश जोशी तथा विधायक विनोद चमोली ने दीप प्रज्वलित कर किया।
डॉक्टर जैन ने बताया कि अल्प व्यय पर विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराने वाली एएसजी आई हॉस्पिटल्स एम्स के पूर्व छात्रों डॉक्टर अरुण सिंघवी और डॉक्टर शिल्पी गैंग द्वारा संचालित है और अब इसकी 83+ शहरों में 160+ शाखाएं हैं। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अस्पताल में वीआईपी आधारित भेदभाव नहीं बल्कि रोगी की आपात आवश्यकता को ध्यान में रखा जाएगा । अस्पताल में आंखों के सभी प्रकार की मोतियाबिंद ,लेसिक,ग्लूकोमा , रेटिनल रोग,ऑकुलोप्लास्टी , कार्निया,भैंगापन,बाल नेत्र विज्ञान, न्यूरो नेत्र विज्ञान और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध रहेगी। देहरादून में डाक्टर संगीता जैन के साथ, डॉक्टर अंशिका कश्यप, डॉक्टर दानिश इकबाल और डॉक्टर तुषार गोयल उपलब्ध रहेंगें।