एशियाई खेल 10 वां दिन: अन्नू रानी और पारूल के स्वर्ण पदकों समेत नौ पदक ,कुल संख्या 69

एशियाड के 10वें दिन भारत ने जीते डबल गोल्ड:अन्नू रानी और पारुल चौधरी ने दिलाए; ओवरऑल टैली में इंडिया के 69 मेडल

हांगझोउ 03 सितंबर।19वें एशियन गेम्स का 10वां दिन भारतीय एथलीट्स के नाम रहा। इस दिन जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी (62.92 मीटर) और मिडिल डिस्टेंस रनर पारुल चौधरी ने एक-एक गोल्ड दिलाए। अन्नू और पारुल के गोल्ड के सहारे भारत के कुल गोल्ड मेडल की संख्या 15 हो गई है। ओवरऑल मेडल टैली में देश के नाम 15 गोल्ड 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज समेत कुल 69 मेडल हो गए हैं।

मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों ने दो गोल्ड,दो सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित 9 मेडल जीते,इनमें 6 मेडल एथलेटिक्स में आए,जबकि बॉक्सिंग से दो और कैनोइंग से एक ब्रॉन्ज मिला। आगे 10वें दिन के परिणाम…

ओवरऑल मेडल टैली…

पहले गोल्ड मेडलिस्ट की परफॉर्मेंस

1. पारुल चौधरी: विमेंस 5000 हजार मीटर में नंबर-1 रहीं
मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी ने विमेंस 5000 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया। वे इस इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। पारुल 15 मिनट 14:75 का समय लेकर पहले स्थान पर रहीं। जापान की रिरिका हिरोनाका (15:15:34) ने सिल्वर और कजाकिस्तान की करोलीन (15:23:12) ने ब्रॉन्ज जीता।

2. अन्नू रानी: विमेंस जेवलिन में सीजन बेस्ट के साथ जीता सोना

अन्नू रानी ने विमेंस जेवलिन थ्रो में अपने सीजन बेस्ट स्कोर के साथ देश को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया। अन्नू ने चौथे प्रयास में 62.92 मीटर भाला फेंका। श्रीलंका की नदीशा दिलहान (61.57 मीटर) और ब्रॉन्ज चीन की खिलाड़ी हुई हुई ने जीता। उन्होंने 61.29 मीटर का स्कोर किया।

अन्य मेडलिस्ट

कैनो (ब्रॉन्ज)- भारत को दिन का पहला मेडल

कैनो यानी डोंगी नाव की रेस में भारत ने दिन का पहला मेडल जीता। 1000 मीटर कैनो इवेंट में भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सलाम ने 3 मिनट 53.329 सेकेंड्स में रेस फिनिश कर ब्रॉन्ज दिलाया। उज्बेकिस्तान की जोड़ी ने 3 मिनट 43.796 सेकेंड्स में रेस पूरी कर गोल्ड जीता। दूसरे नंबर पर कजाकिस्तानी पेयर रहा।
बॉक्सिंग (ब्रॉन्ज) – प्रीति सेमीफाइनल मैच हारीं, लवलीना फाइनल में

विमेंस 50-54KG बॉक्सिंग इवेंट में प्रीति को चीन की यूआन चेंग ने 5-0 से सेमीफाइनल में हराया, वहीं ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना 66-75 KG वेट कैटेगरी का सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई। प्रीति को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा, क्योंकि एशियाड के बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों प्लेयर्स को ब्रॉन्ज दिया जाता है।
एथलेटिक्स (ब्रॉन्ज)- 400 मीटर हर्डल्स में विथ्या रामराज ने ब्रॉन्ज दिलाया

विमेंस की 400 मीटर हर्डल्स रेस में विथ्या रामराज ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने 55.68 मीटर का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। बहरेन की मुजिदात एडेकोया पहले और चीन की मो जियाडी दूसरे नंबर पर रहीं।
एथलेटिक्स (सिल्वर)- अफसल मेंस 800 मीटर में दूसरे नंबर पर रहे

मोहम्मद अफसल ने मेंस 800 मीटर रेस में भारत को सिल्वर दिलाया। वे 1 मिनट 48:43 सेकेंड का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स (ब्रॉन्ज)- प्रवीण ने मेंस ट्रिपल जंप में दिलाया ब्रॉन्ज मेंस ट्रिपल जंप में प्रवीण चित्रवेल ने ब्रॉन्ज हासिल किया। प्रवीण ने पहले ही प्रयास में 16.68 मीटर की छलांग लगाई, जो उन्हें ब्रॉन्ज दिला गई। चीन के यामिंग(17.13 मीटर) और याओक्विंग(16.93 मीटर) ने गोल्ड और सिल्वर जीता।
एथलेटिक्स (सिल्वर)- मेंस डेकाथलॉन में 1974 के बाद मेडल आया तेजस्विन शंकर ने मेंस डेकाथलॉन में सिल्वर मेडल जीता। इससे पहले,इस इवेंट में भारत ने 1974 में विजय सिंह चौहान मेडल जीता था। शंकर ने 7666 पॉइंट्स के साथ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा।
बॉक्सिंग (ब्रॉन्ज) – नरेंदर सेमीफाइनल में हारे

भारतीय मुक्केबाज नरेंदर मेंस 92 KG वेट कैटेगरी की सेमीफाइनल बाउट हार गए। उन्हें कजाकिस्तान के काम्शिबेक ने 5-0 से हराया। ऐसे में नरेंदर को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा।

दिन के अन्य रिजल्ट…

क्रिकेट : सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत ने एशियन गेम्स मेंस क्रिकेट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हरा दिया।

बैडमिंटन : प्रणय और सिंधु सिंगल्स इवेंट में जीते

मेंस सिंगल्स में एच एस प्रणय ने 25 मिनट में सीधे गेम में डील पक्की कर ली। उन्होंने मंगोलिया के मुंखबत को राउंड ऑफ 32 में 9-21, 12-21 से हराया।
दूसरी ओर विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 में पीवी सिंधु ने चीनी ताइपे की सू वेन-ची को सीधे गेम में 21-10, 21-15 से हराया।
विमेंस डबल्स के राउंड ऑफ 32 में तनीशा-अश्विनी पोन्नप्पा की जोड़ी जीत गई है। भारतीय पेयर 1-0 से मैच में आगे था। मालदीव के मैसा इस्माइल-ऐशत अफनान के रिटायर होने के कारण भारत को विजेता घोषित कर दिया।
विमेंस डबल्स में ही त्रिसा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने मालदीव के अमिनाथ और फतिमाथ के पेयर को सीधे गेम में 2-0 से हराया।
विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 में भारत की अश्मिता इंडोनेशिया की मरिस्का जॉर्जिया से 2-0 से हार गई।
किदांबी श्रीकांत मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 में 2-0 के सीधे गेम से जीते। उन्होने कोरिया के यूंग्यु ली को हराया।
स्कवॉश : दीपिका-हरिंदर की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में
दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय जोड़ी ने फिलीपींस की जेमिका अरीबाडो-रॉबर्ट एंड्रयू की जोड़ी को 2-1 से हराया, इसी के साथ मेडल पक्का कर लिया।

हॉकी : विमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंची
हॉकी में मेंस के बाद विमेंस टीम भी अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है। विमेंस टीम ने हॉन्गकॉन्ग को 13-0 से हराया। भारत के लिए दीप ग्रेस एक्का, दीपिका और वंदना कटारिया ने 3-3 गोल दागे।

आर्चरी : विमेंस कंपाउंड में सिल्वर पक्का
विमेंस आर्चरी कंपाउंड इवेंट में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने भारत की अदिति गोपीचंद को 149-146 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। अब भारत का इस इवेंट में कम से कम सिल्वर पक्का हो गया है।

ज्योति सुरेखा वेन्नम ने क्वार्टर फाइनल में कजाख ओपोनेंट को हराया था। वहीं, भारत की अदिति गोपीचंद स्वामी से होगा जिन्होंने अमाया अम्पारो कोजुआंगको के खिलाफ 147-144 से जीत दर्ज की थी।

मेंस कंपाउंड इवेंट में ओजस प्रवीण देवतले ने सेमी फाइनल में साउथ कोरिया के यांग जेवॉन को 150-146 से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ओजस के साथ ही दूसरी ओर अभिषेक वर्मा ने भी सेमीफाइनल में साउथ कोरिया के जू जाहून को 145-147 से हराया। फाइनल मुकाबला ओजस और अभिषेक के बीच होगा।

अतनु दास मेडल रेस से बाहर हो गए हैं। क्वार्टर फाइनल में चीन के शिआंगशुओ से 5-5 की बराबरी के बाद शूटऑफ में हार गए।

धीरज बोम्मादेवरा मेंस इंडिविजुअल के क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के इल्फात अब्दुलिन से हार गए हैं। 5 सेट के बाद स्कोर 5-5 की बराबरी पर था लेकिन शूटऑफ में धीरज को हार का सामना करना पड़ा।

डाइविंग : लंदन और सिद्धार्थ फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके

मेंस 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में भारत के लंदन सिंह और सिद्धार्थ बजरंग फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। क्वालिफिकेशन राउंड में सिद्धार्थ (236.35 पॉइंट्स) 16वें और लंदन सिंह (207.00 पॉइंट्स) 17वें स्थान पर रहे।

एथलेटिक्स: भारतीय प्लेयर्स क्वालिफाई

विमेंस 800 मीटर रेस में चंदा ने 2 मिनट 07.38 सेंकंड्स का समय लिया और हीट 1 से फाइनल के लिए सीधे क्वालिफिकेशन पा लिया। फाइनल में उनके साथ भारत की हरमिलन बैंस भी होंगी,जिन्होंने हीट्स में 2 मिनट 06.62 सेक्ंड्स में रेस पूरी की। वह हीट 2 में टाॅप पर रहीं।

मिक्स्ड रीले 4×400 मीटर में मुहम्मद अनस याहिया,निहाल जोएल विलियम,अमोज जैकब और मिजो चाको कुरियन 3:03.81 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ फाइनल में पहुंचे। यह एशियाई रिकॉर्ड से चार सेकंड कम है,जिसे भारत ने अगस्त के बुडापेस्ट में बनाया था। इन चारों में से अमोज और अनस ही उस टीम का हिस्सा थे,जिसने इतिहास रचा था।

कबड्डी: भारतीय मेंस टीम की एकतरफा जीत

पूल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 55-18 से हराया। टीम ने 37 पॉइंट्स की लीड रखी। ग्रुप ए के कबड्डी मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ कोरिया को 56-23 से हराया।

स्क्वॉश: तीन मेडल पक्के

स्क्वॉश मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टरफाइनल में दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने पूल ए में जापान के पेयर को11-5,11-5 से हराया। वहीं,अभय सिंह और अनाहत सिंह की मिक्स्ड डबल्स टीम ने क्वार्टरफाइनल में साउथ कोरिया के पेयर के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की।

मेंस इंडिविजुअल में सौरव ने सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौरव ने जापान के युनोसुके को 3-0 के सीधे गेम से हराया। इसी के साथ भारत का एक मेडल पक्का हो गया है।

सेमीफाइनल में पहुंचने पर ब्रॉन्ज पक्का हो जाता है। इस तरह अब भारत के तीन मेडल पक्के हुए। सेमीफाइनल मुकाबले कल यानी 4 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

कैनोइंग और कयाकिंग: एक ब्रॉन्ज आया, दूसरे इवेंट में लास्ट

कैनो में 1000 मीटर कैनो स्प्रिंट में ब्रॉन्ज आया। इसके बाद विमेंस डबल 200 मीटर में और विमेंस कयाकिंग 500 मीटर 4 ग्रुप में भारत आखिरी स्थान पर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *