गज़ब: सहायक कृषि अधिकारी परीक्षा में गूगल ट्रांसलेट की अंग्रेजी?
79 फीसद छात्रों ने दी सहायक कृषि अधिकारी की परीक्षा,
शनिवार को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई।
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए शनिवार को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 79 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा देहरादून गोपेश्वर रुड़की हरिद्वार व हल्द्वानी में पांच केंद्रों पर कराई गई।
देहरादून 19 दिसंबर । कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए शनिवार को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 79 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा देहरादून, गोपेश्वर, रुड़की, हरिद्वार व हल्द्वानी में पांच केंद्रों पर कराई गई। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि प्रदेश में पहली बार आयोग की ओर से ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई, जो सफल रही।
उन्होंने दावा किया कि
कहीं से भी किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी व छात्रों की समस्या जैसी शिकायतें नहीं मिलीं। हालांकि अंग्रेजी माध्यम वाले परीक्षार्थियों के लिए आयोग की अंग्रेजी अबूझ साबित हुई। अगर साथ में हिंदी में प्रश्न न होते तो अंग्रेजी में अधूरे सवाल और गलत व्याकरण उन्हें उलझा कर देते। दूसरी दिक्कत कंप्यूटर आधारित परीक्षा रही। लिखित परीक्षा में उत्तर की शीट की कापी घर लाकर आयोग के उत्तर जारी करने के बाद मिलान कर अपनी स्थिति समझने में मदद मिल जाती है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में यह सुविधा नहीं मिलती।
बडोनी ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी वर्ग तीन के रिक्त 150 पदों के लिए 2149 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए। परीक्षा में 1702 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में शारीरिक दूरी नियम का पूरा तरह पालन किया गया। परीक्षा कक्षों व फर्नीचर आदि को प्रत्येक पाली के पहले व बाद में सैनिटाइज किया गया। परीक्षा केद्रों के बाहर बायोमैट्रिक उपस्थित व हेड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएमएमडी) उपकरण से छात्रों की सुरक्षा जांच की गई। संतोष बडोनी ने बताया कि प्रथम ऑनलाइन परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) पर आधारित थी। किसी भी छात्र को परीक्षा के दौरान कोई भी कठिनाई नहीं आई। उन्होंने परीक्षा में शामिल छात्रों से अपील की है कि वह अपना फीडबैक आयोग की वेबसाइट chayanayog@gmail.com पर दें।
दूसरी पाली में इन्हीं परीक्षा केंद्रों में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक अवर अभियंता सिविल पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा हुई। इस परीक्षा के अन्य दो पेपर रविवार को दो पालियों में भी होंगे।