हाथरस की बवाली कांग्रेस घिरी बारां डबल गैंगरेप पर
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर बवाल काट रही कांग्रेस बारां के डबल गैंगरेप मामले में बैकफुट पर!
बारां। उत्तर प्रदेश के हाथरस में बालिका के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो जाने के बाद देशभर में कांग्रेस उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार का फ्रंटफुट पर आकर विरोध कर रही है। लेकिन, राजस्थान के बारां जिले में एक साथ दो नाबालिग बालिकाओं के साथ हुए गैंगरेप मामले से प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब बैकफुट पर आ गई है। दरअसल, सुबह पीडिताओं के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयानों का हवाल देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया और विपक्ष पर इस मामले में जनता को गुमराह करने की बात कह रहे थे, उन्हीं बयानों को लेकन पीड़िताओं का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में खुद पीड़ित बहनों ने कहा है कि उन्हें पुलिस के समक्ष कुछ भी बताने पर मम्मी-पापा को जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़ित बहनों के इस बयान के बाद भाजपा ने राजस्थान सरकार को बारां जिले में हुए डबल गैंगरेप मामले ने चौतरफा घेरने की तैयारी कर ली है। भाजपा ने पूरे मामले को मुद्दा बनाते हुए राजस्थान सरकार को और बारां पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। डबल गैंगरेप मामले में भाजपा ने सरकार व पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, भाजपा की ओर से मुद्दे को जोर-शोर से उठाने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जैसे ही घटना सामने आई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लिया है।
पूरे मामले में बारां पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवि ने कहा कि बालिकाओं को दस्तयाब करने के बाद कोर्ट ने मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान करवाये थे। इनमें बालिकाओं ने अपनी मर्जी से जाना बताया था और ऐसी किसी प्रकार की घटना होने से मना किया था। लेकिन,बालिकाओं के पिता ने बालिकाओं के बयान फिर से करवाये जाने की मांग की है। गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र लगाकर बालिकाओं के द्वारा 164 के बयान करवाने की आग्रह किया है।
राजस्थान में रुक नहीं रही पशुता:अब बांसवाड़ा,सिरोही,अजमेर और जयपुर में रेप की घटनाएं
बारां के बाद अब बांसवाड़ा, सिरोही, अजमेर और जयपुर से रेप और गैंगरेप के अलग-अलग केस सामने आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, बांसवाड़ा में एक लड़की की नग्न लाश हॉस्पिटल में मिली है. वहीं, सिरोही में महज 6 साल की मासूम से हैवानियत की गई.
उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान में रेप (Rape in Rajasthan) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बारां के बाद अब बांसवाड़ा,सिरोही,अजमेर और जयपुर से रेप और गैंगरेप के अलग-अलग केस सामने आए हैं.मिली जानकारी के मुताबिक,बांसवाड़ा में एक लड़की की नग्न लाश हॉस्पिटल में मिली है.वहीं,सिरोही में महज 6 साल की मासूम से हैवानियत की गई.
इसके अलावा जयपुर (Rape in Rajasthan) के एक महिला से होटल में गैंगरेप का मामला सामने आया है. वहीं अजमेर में पीहर जा रही महिला को बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है.
जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में गैंगरेप
विश्वकर्मा इलाके में स्थित एक होटल में बुधवार रात परिचित युवक के अपने साथियों के साथ मिलकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसएचओ मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि सरदारशहर चुरू निवासी 26 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज कराया है. वह अपने पति व बच्चों के साथ हरमाडा इलाके में किराए पर रहती हैं. घटनाक्रम के मुताबिक, बुधवार शाम को उसने परिचित विनोद वर्मा को कॉल कर 1000 हजार रुपए की मदद मांगी.
बातचीत के बाद आरोपित विनोद वर्मा कार लेकर उसके पास आया और उसको कार में बैठाकर अपने साथ विश्वकर्मा इलाके में स्थित एक होटल में ले गया. आरोप है कि विनोद वर्मा ने पहले उसको शराब पिलाई. नशे में आरोपित विनोद और उसके दो दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.