दाढ़ी कटवा दरोगा इंतसार अली वापस ड्यूटी पर
बागपत: निलंबित होने के बाद दरोगा इंतसार अली ने कटवाई दाढ़ी, SP ने किया निलंबन समाप्त
बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत में दरोगा की बढ़ी हुई दाढ़ी प्रकरण में नया मोड़ आया है। बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर दरोगा इंतसार अली को बागपत अधीक्षक ने निलंबित कर दिया था, लेकिन दरोगा इंतज़ार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा ली है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दरोगा को बहाल कर दिया है। अब सब इन्स्पेक्टर इंसार अली दाढ़ी कटवाकर वापस ड्यूटी पर आ गए हैं। बगैर अनुमति के दाढ़ी रखने पर निलंबित किए गए दारोगा दाढ़ी कटवाकर एसपी के सामने पेश हुए। एसपी ने उनको निलंबन से बहाल कर दिया है।
बागपत के रमाला थाने पर तैनात दारोगा इंतसार अली बगैर अनुमति के दाढ़ी रखे हुए थे। अफसरों के चेतावनी देने के बाद भी उनके द्वारा अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई गई थी। इसको अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी अभिषेक सिंह ने गत 20 अक्टूबर को दारोगा इंतसार अली को निलंबित कर दिया था। मामला सुर्खियों में आया तो मुस्लिम संगठनों ने एसपी की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए दारोगा के निलंबन की बहाली की मांग की थी। शनिवार को दारोगा इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवाई और निलंबन से बहाल होने को कैंप कार्यालय में एसपी के समक्ष प्रत्यावेदन किया। दारोगा ने भविष्य में पुलिस विभाग के नियमों व निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। प्रत्यावेदन पर सुनवाई करते हुए एसपी अभिषेक सिंह ने दारोगा इंतसार अली को निलंबन से बहाल कर दिया है। वह पुलिस लाइन में ही कार्यरत हैं।
बता दें कि ये जानकारी बागपत पुलिस की ओर से दी गई है, बागपत पुलिस ने दरोगा इंसार अली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दाढ़ी काटकर निर्देशों का पालन करने के उपरान्त उपनिरीक्षक इंतसार अली को पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा निलंबन से बहाल किया गया है।
बता दें कि सहारनपुर निवासी इंतसार अली उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं। लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी। पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे। उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा गया था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे।
दरोगा इंतसार अली बगैर इजाज़त के रखी दाढ़ी तो कर दिया गया था सस्पेंड,जानिए क्या है कानून
पुलिस विभाग में सिख पंथ को छोड़कर किसी भी संप्रदाय के जन को दाढ़ी रखने से पहले मेहकमा की अनुमति लेनी होती है । बागपत में एक दरोगा को बिना अनुमति के लंबी दाढ़ी रखने पर निलंबित कर दिया गया था. दरोगा के खिलाफ ये कार्रवाई इसलिए की गई थी क्योंकि उन्होंने तीन बार निर्देश देने के बावजूद भी दाढ़ी नहीं कटवाई थी.
पुलिस के मुताबिक रामाला थाने में तैनात दरोगा इंसार अली मेहकमा की अनुमति के बगैर ही चेहरे पर दाढ़ी रखे थे. उन्हें कई बार दाढ़ी कटवाने या फिर दाढ़ी रखने की अनुमति लेने को कहा गया था. इसके बावजूद उन्होंने निर्देश नहीं माना. इस अनुशानसहीनता के लिए उनको निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया.
दाढ़ी रखने पर क्या कहता है नियम?
पुलिस विभाग में सिख पंथ को छोड़कर किसी भी संप्रदाय के कार्मिक को दाढ़ी रखने से पहले विभाग की अनुमति लेनी होती है. दरोगा इंसार अली ने न तो दाढ़ी रखने की अनुमति ली और न ही अफसरों के कहने पर दाढ़ी कटवाई, इसीलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई.