बृजभूषण शरण सिंह नार्को टेस्ट को तैयार बशर्ते विनेश और बजरंग का भी हो

बृजभूषण सिंह नार्को टेस्ट के लिए तैयार:बोले- पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का भी टेस्ट हो

बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी पोस्ट में नार्को टेस्ट के लिए राजी होने का ऐलान किया है।
गौंडा 21 मई।   भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि वह नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर कराने को तैयार हैं। बस शर्त यह है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी ये टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट कराने को तैयार हैं, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें।

बृजभूषण ​​​​​​ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं उनको (बजरंग ओर विनेश को) वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं। बृजभूषण शरण सिंह अपनी बात पर पहले भी कायम थे, आज भी कायम है और हमेशा कायम रहेंगे।

यह सांसद बृजभूषण शरण सिंह की फेसबुक पोस्ट है।

पहले एक नजर पूरे मामले पर

23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान दूसरी बार धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से BJP सांसद और पूर्व WFI (भारतीय कुश्ती संघ) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। मामला देशभर में सुर्खियों में है। पहलवानों की मांग है कि बृज भूषण सिंह को पद से हटाया जाए और गिरफ्तार किया जाए।

इससे पहले पहलवान सुप्रीम कोर्ट गए थे। यहां उनके मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सांसद पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं।

शनिवार को सांसद ने कही थी सुसाइड वाली बात

“आज जो चाहे, जिसकी चाहे जिंदगी बर्बाद कर दे। अगर कोई जिद करके झूठ बोलने पर उतारू हो जाए, तो किसी की भी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है। मेरे भाइयों, मेरा इशारा समझो। एक आंकड़ा आया है कि प्रति घंटे 200 नौजवान आत्महत्या करते हैं। इस कानून के कारण अपनी जीवन-लीला समाप्त कर रहे हैं। मैं 2014 में ही राजनीति से संन्यास लेना चाहता था। बहराइच में मिलकर गृह मंत्री अमित शाह से कहा था कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने मुझे संन्यास नहीं लेने दिया था, इसलिए मैं राजनीति में सक्रिय हूं।”

यह बात कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को गोंडा में कही

Vinesh Phogat And Bajrang Punia Should Also Be Tested With Me I Am Ready For Narco Said Brijbhushan Sharan Singh After Khap Panchayat
मैं नार्को के लिए तैयार हूं, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी टेस्ट हो… खाप पंचायत के बाद बोले बृजभूषण शरण सिंह

Vinesh Phogat Bajrang Punia : पहलवानों का प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी है। खाप पंचायत ने बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की बात कही है। इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि मैं तैयार हूं।

हाइलाइट्स
1-रोहतक के महम चौबीसी चबूतरे पर खाप पंचायत हुई
2-साक्षी मलिक खाप पंचायत में पहुंचीं और अपनी बात रखी
3-खाप पंचायत के बयान के बाद भाजपा सांसद ने बोले- नार्को टेस्ट को तैयार बशर्ते…

बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच जारी विवाद थम नहीं रहा है। खाप पंचायत (khap panchayat) के नार्को टेस्ट के बयान के बाद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी शर्त है, मेरे साथ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) का भी ये टेस्ट होने चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं। अंत में भाजपा सांसद ने लिखा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं… रघुकुल रीती सदा चली आयी, प्राण जाए पर वचन न जाई।।…. जयश्रीराम

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है। वहीं, रोहतक में खाप पंचायत ने महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर बड़ा फैसला लिया। कहा कि आने वाली 28 मई को नई संसद भवन में महिला खाप पंचायत होगी। वहां जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे खाप पंचायत पूरा करेंगी। खाप पंचायत में निर्णय लिया गया कि बृजभूषण शरण सिंह की जल्द गिरफ्तारी हो और उसका नार्को टेस्ट हो। 23 मई को दिल्ली में पहलवानों की ओर से निकाले जाने वाले कैंडल मार्च को खाप पंचायतों ने अपना समर्थन दिया।

जंतर मंतर में चल रहे प्रदर्शन में साक्षी मलिक लगातार डटी हुई हैं। रविवार को रोहतक में हुई खाप पंचायत में अपना पक्ष रखने के लिए साक्षी मलिक पहुंची। उन्होंने अपने साथ ज्यादती की बात कही। साथ ही उन्ह

बृजभूषण बोले-मुझे फांसी दे दो, खेल मत रोको:पहलवानों से कहा- दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं तो CBI जांच करा लो, धरने में बाबा का हाथ

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में लगातार 9वें दिन धरना जारी है। वहीं, गोंडा में अपने पैतृक आवास पर बृजभूषण ने कहा, “भले ही मुझे फांसी पर चढ़ा दो, लेकिन गेम को मत रोको। खेल की गतिविधि आपकी वजह से रुकी हुई है। 4 महीने से खेल बंद हैं।”

 दिए इंटरव्यू में क्या बोले सांसद

वे इस्तीफा नहीं, फांसी चाहते हैं: रेसलर्स के आरोपों पर बोले बृजभूषण- किसी से छेड़छाड़ नहीं की, इस्तीफा नहीं दूंगा

बृजभूषण शरण सिंह, यूपी के कैसरगंज से सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष। दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे बड़े पहलवान 23 अप्रैल से इनके खिलाफ धरने पर बैठे हैं। 7 रेसलर्स ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप में दो FIR दर्ज कराई हैं। इनमें एक पॉक्सो एक्ट में है। पॉक्सो के बावजूद बृजभूषण शरण सिंह की न गिरफ्तारी हुई है, न ही पूछताछ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *