फिल्म ‘बुलंद छोरा’ का समारोहपूर्वक हुआ मुहूर्त शॉट
गांव के सरल वातावरण से निकल के शहर के नये एवम कठिन वातावरण में अपना एक अलग मुकाम हासिल करने वाले मुनेन्द्र सिंह का ये मानना है कि अगर कठिन परिश्रम और दृढ़ निष्ठा से किसी कार्य को किया जाए तो कोई भी चीज असंभव नहीं है । कला के प्रति अपने असीम प्रेम के कारण अपने व्यावसायिक जीवन की व्यस्तता के बाद भी उन्होंने अनेक समारोहों में गायक के रुप में गायन किया है । दो दशक के बाद एक सफल व्यवसायी के रूप में अपने जीवन को सफल बनाने के बाद मुनेन्द्र सिंह अब अपनी कल्पना को आकार देने की तैयारी में है । वो अपनी होम प्रोडक्शन एलाईट मूवी
निर्माता मुनेंद्र सिंह और उनकी धर्मपत्नी, सह-निर्माता श्रीमती मंजू
के बैनर तले बनी ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘बुलंद छोरा’ बनाने की तैयारी में हैं ।जो एक्शन और मनोरंजन से भरपूर होगी । इसकी मार्मिक कहानी लोगों के दिलों को जरूर छुएगी । इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की संस्कृति को बड़े ही खूबसूरत तरीके से उकेरेगी । फिल्म सामाजिक कुरीतियों पर एक आघात करेगी और समाज को एक आईना दिखाएगी । इसकी शूटिंग बुलंदशहर एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में होगी । फिल्म का मुहूरत 2 अगस्त,2021 को हुआ जिसमे इस फिल्म के निर्माता , मुख्य कलाकार और अन्य क्रू मेम्बर भी शामिल थे ।