चकराता दुर्घटना के मृतक आश्रितों के लिए मोरारी बापू से 65 हजार
उत्तराखंड में कार दुर्घटना में मृतकों के परिवार को मोरारी बापू से सहायता
देहरादून के पास चकराता गांव के पास एक बोलेरो कार बेकाबू होकर 1300 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। पूज्य मोरारी बापू की ओर से प्रत्येक मृतक के लिए 5,000 रुपये और कुल 65,000 रुपये उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजे जाएंगे। पूज्य बापू ने मृतक के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
नौ सीटर वाहन में सवार थे 15 लोग, खाई में गिरते ही बोलेरो के उड़े परखच्चे, 13 की गई थी जान
विदित रहे,30 अक्तूबर को देहरादून में विकासनगर के बायला-पिंगुवा मोटर मार्ग पर चकराता तहसील अंतर्गत राजस्व क्षेत्र बायला के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। दुर्घटना में वाहन में सवार 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसमें से 11 एक ही गांव बायला के रहने वाले थे। मृतकों में आठ पुरुष और पांच महिलाएं थीं। जबकि दो गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि नौ सीटर वाहन में 15 लोग सवार थे। खाई में गिरते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना रविवार सुबह करीब 8:10 बजे बायला गांव से करीब 100 मीटर आगे हुआ। द गंभीर घायल सीएचसी चकराता में भर्ती हैं। बोलेरो बायला गांव से विकासनगर आ रही थी। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैबोलेरो में स्थानीय लोग छानी में पशुओं के चारे की व्यवस्था करने जा रहे थे। दो लोग पास में ही घराट जाने के लिए सवार हुए थे। इन्होंने गेहूं के बोरे भी गाड़ी में लादे हुए थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी देहरादून को जांच के निर्देश दिए गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल कमिश्नर व जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार घटना स्थल पहुंचे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना पर गहरा दुख जताया । प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बात कही है। वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।