उत्तराखंड मुख्य सूचना आयुक्त हैदराबाद के पुनेठा, सदस्य दिल्ली के विपिन और दून के विवेक शर्मा
तेलंगाना के पूर्व मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेठा बने उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त
उत्तराखंड सरकार ने तेलंगाना के पूर्व मुख्य सचिव आइएएस अनिल चंद्र पुनेठा को राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया है। नई दिल्ली निवासी विपिन चंद्र और देहरादून निवासी एडवोकेट विवेक शर्मा को सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर तैनाती दी गई है।
तेलंगाना के पूर्व मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेठा बने उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त
तेलंगाना के पूर्व मुख्य सचिव आइएएस अनिल चंद्र पुनेठा। फाइल फोटो
देहरादून 01 जनवरी। आखिरकार राज्य में लंबे समय से रिक्त चल रहे मुख्य सूचना आयुक्त व दो सूचना आयुक्त समेत तीन पदों पर नियुक्ति हो गई। सरकार ने तेलंगाना के पूर्व मुख्य सचिव आइएएस अनिल चंद्र पुनेठा को राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया है। पुनेठा वर्तमान में हैदराबाद में रह रहे हैं। नई दिल्ली निवासी विपिन चंद्र और देहरादून निवासी एडवोकेट विवेक शर्मा को सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर तैनाती दी गई है। तीनों नाम उत्तराखंड वासियों के लिए चौंकाने वाले हैं। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए नीलामी का आरोप लगा कर विवाद खड़ा करने की कोशिश की थी जिस पर उन्ही की पार्टी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पानी फेर दिया था।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर तबादलों का दौर जारी है. वहीं, नए साल पर उत्तराखंड को नए सूचना आयुक्त मिल गए हैं. इसके अलावा दो सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति कर दी गई है. मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल चन्द्र पुनेठा को जिम्मेदारी मिली है. साथ ही नई दिल्ली निवासी विपिन चन्द्र एवं देहरादून के एडवोकेट विवेक शर्मा को सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.
बता दें कि चंपावत जिले के लोहाघाट निवासी और 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल चन्द्र पुनेठा साल 2018 में आंध्र प्रदेश का नये मुख्य सचिव बनाये गए थे. पुनेठा की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट से हुई. यहां कक्षा सात तक उन्होंने पं. बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई की. इसके बाद में उन्होंने मुजफ्फरनगर और हरिद्वार में भी आगे की पढ़ाई की.
वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका आईएएस में चयन हो गया. उन्होंने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर अपनी सेवा शुरू की. पुनेठा अभी आंध्र में चीफ कमिश्नर ऑफ लैंड एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्यरत थे. जिसके बाद आंध्र प्रदेश के गवर्नर की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में पुनेठा को मुख्य सचिव पद पर 1 अक्टूबर 2018 को नियुक्त करने का आदेश दिया था. वहीं, अब पुनेठा की नियुक्ति उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में हुई है।
शत्रुघ्न के त्यागपत्र से रिक्त हुआ था मुख्य सूचना आयुक्त पद
मुख्य सूचना आयुक्त पद से शत्रुघ्न सिंह के मार्च में त्यागपत्र देने से यह पद रिक्त हो गया था। सरकार ने सूचना आयुक्त जेपी ममगाईं को कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त बनाया था। बीते अक्टूबर माह में जेपी ममगार्ईं भी सेवानिवृत्त हो गए। इस कारण सूचना विभाग में मुख्य सूचना आयुक्त व दो पद आयुक्त के रिक्त हो गए थे। मुख्य सूचना आयुक्त और दो सूचना आयुक्त के न होने के कारण आयोग का कार्य तकरीबन ठप हो गया था। कारण यह कि एक ही सूचना आयुक्त रहने पर आयोग का कोरम पूरा नहीं माना जाता। ऐसे में सरकार पर लगातार नए सूचना आयुक्त की तैनाती का दबाव पड़ रहा था।
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई थी चयन समिति की बैठक
बीते दिनों इन पदों पर प्राप्त आवेदनों पर विचार के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई थी। अब सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त व दो सूचना आयुक्त की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्य सूचना आयुक्त व दोनों आयुक्तों की नियुक्ति तीन वर्ष के लिए अथवा 65 साल पूरा होने तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी।