अंकिता भंडारी के माता-पिता के मन की सुनी मुख्यमंत्री धामी ने,कल जताया था इरादा

Ankita Bhandari Parents Met CM Dhami
अंकिता के माता-पिता की मुख्यमंत्री धामी से भेंट (फोटो सोर्स- Information Department)

देहरादून 07 जनवरी : उत्तराखंड में इन दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला चर्चा में बना हुआ है. प्रदेशभर में अंकिता के न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में अंकिता भंडारी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा और भावनाओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा. जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले को लेकर उत्तराखंड में मचे बवाल के बीच कल 6 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता की थी. जिसमें उन्होंने अंकिता भंडारी के माता-पिता से भेंट कर उनकी मांगों के अनुसार कार्रवाई करने की बात कही थी. इसी कड़ी में प्रेस वार्ता के अगले दिन ही यानी आज 7 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में अंकिता भंडारी के माता-पिता से भेंट की.

यह भेंट इस कारण भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि, मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा था कि इस पूरे मामले पर अंकिता के माता-पिता जिस भी जांच की बात कहेंगे, उसके कानूनी पहलुओं को देखते हुए कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने मुलाकात की.

Ankita Bhandari Parents Met CM Dhami
अंकिता भंडारी के माता-पिता ने मुख्य मंत्री धामी से की भेंट (फोटो स्रोत Information Department)
मुख्यमंत्री धामी के सामने रखी अपनी मांगें: इस भेंट के दौरान अंकिता के माता-पिता ने पूरे मामले से संबंधित अपने मंतव्य और भावनायें मुख्यमंत्री धामी के सामने रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता-पिता के मंतव्य और भावनायें सुनने के साथ ही उन्हें आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.

सकारात्मक कार्रवाई का दिया भरोसा: इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने अंकिता के माता-पिता से कहा कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग एवं उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

बता दें कि पिछले 15 से 20 दिनों से अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. जिसका मुख्य कारण ये है कि कथित ‘वीआईपी’ का नाम अब तक सामने नहीं आ पाया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री उर्मिला सनावर की ओर से तमाम ऑडियो और वीडियो जारी किए जाने के बाद से ही राजनीति तेज हो गई है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत तमाम सामाजिक संगठन सड़कों पर उतरकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

हालांकि, मामले की गंभीरता देखते हुए भाजपा संगठन की ओर से कई नेताओं ने प्रेस वार्ता संबोधित कर सरकार और पार्टी का पक्ष रखा था. बावजूद इसके मामला थमने का नाम नहीं ले रहा था. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अंकिता भंडारी मामले पर अपनी राय रखी. साथ ही अंकिता के परिजनों से मुलाकात कर उनकी राय के अनुसार आगे बढ़ने को बात कही थी.

मुख्यमंत्री धामी  ने कहा कि, इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी व माता सोनी देवी आज  देर शाम आवास में मुख्यमंत्री से मिलकर भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने उन्हें सांत्वना देते हुए परिवार के साथ हर तरह से खड़े रहने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने घंटाभर उन्हें पूरी संवेदनशीलता से सुना और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, इस मामले में न्याय सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।  अंकिता के माता-पिता पहले से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, अंकिता के माता-पिता ने फिर से मुख्यमंत्री को बेटी को न्याय दिलाने को सीबीआई जांच की मांग दोहराई। वहीं, हाल के दिनों में बेटी की हत्या के प्रकरण में जिस तरह का वातावरण बना है, उससे आहत भी हैं।

अंकिता की हत्या के मामले में पिछले दिनों के घटनाक्रम से सरकार भी सीबीआई जांच से पीछे नहीं हो रही । अंकिता के माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप सरकार इस प्रकरण में न्यायालय के फैसले और नई जांच को लेकर विधिक राय लेने के बाद सीबीआई जांच पर आगे बढ़ेगी।

3 प्वॉइंट्स में पढ़िए अंकिता के पिता का बयान….

तीनों आरोपितों की कॉल डिटेल निकाली जाए:

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि हत्या के तीनों आरोपितों- सौरभ भास्कर, अंकित गुप्ता और पुलकित आर्या की कॉल डिटेल 17 सितंबर 2022 से 23 सितंबर की आधी रात तक निकाली जानी चाहिए।

यमकेश्वर विधायक की भी CDR जांच हो: वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि रेनू बिष्ट की भी 17 सितंबर से 23 सितंबर 2022 तक की कॉल डिटेल सामने लाई जानी चाहिए।

VIP की लोकेशन निकालने और CBI जांच की मांग: अंकिता के पिता ने कहा कि जो VIP बताए जा रहे हैं- अजय कुमार और दुष्यंत कुमार इनकी कॉल डिटेल के साथ-साथ लोकेशन भी जांची जानी चाहिए।

TAGGED:

ANKITA PARENTS MET CM DHAMI
अंकिता के माता पिता सीएम से मुलाकात
अंकिता भंडारी हत्याकांड
DEHRADUN CM DHAMI
ANKITA BHANDARI MURDER CASE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *