मुख्यमंत्री पीपीई किट पहन मिले कोरोना संक्रमितों से
देहरादून 28 मई । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड-19 वाररूम का भी निरीक्षण किया। प्रत्येक डेस्क से डेस्क कर्मियों द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। होम आइसलेशन में रह रहे मरीजों से दूरभाष पर बात कर हालचाल जाना। ग्रामीण स्तर पर लोगों को सेम्पलिंग कराने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पारम्परिक शैली में निर्मित कलेक्ट्रेट कार्यालय को भी देखा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आयुष रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद,जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण, विधायक पुरोला राजकुमार,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा डॉ स्वराज विद्वान,जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर डीपी जोशी, प्रमुख अधीक्षक एस.डी.सकलानी,ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुंडा शैलेन्द्र कोहली, जगमोहन रावत, पवन नोटियाल, जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार,विजयपाल मखलोगा,मौजूद थे।
*मुख्यमंत्री तीरथ ने पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों से मुलाकात की*
*कोरोना संक्रमितों से हालचाल पूछा, हौंसला बढाया*
*जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का निरीक्षण किया*
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मिले व शीघ्र उनके स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दी। सभी कोरोना वारियर्स के बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा की। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से मिले।
बाद में अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक्टर्स, नर्स,तथा सम्बन्धित स्टाॅफ लगातार समर्पित भाव से लगे हुए है व करीब 3-4 घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी सेवाएं दे रहे है। मैंने खुद आधे घंटे पीपीई किट पहना तो महसूस हुआ कि यह कितना बङा समर्पण व तपस्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार किसी दुख या आपदा की घङी में राशन में चीनी शामिल की गई है और सभी राशन कार्ड धारकों को 2 किलो चीनी प्रति राशन कार्ड प्रति माह दी जाएगी ।
मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।