मज़ाक नहीं: जैन से पूछा, कहां से आया इतना पैसा, जवाब-खानदानी400 किलो सोना बेचा!!!

 

Kanpur Raid: इत्र कारोबारी से अफसरों ने पूछा, कहां से आए इतने पैसे? पीयूष जैन का जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
कन्नौज में पीयूष जैन के घर से 4 करोड़ कैश और 1 करोड़ के जेवरात बरामद हुए है. दरअसल यह रकम और जेवरात अभी केवल दो कमरों से बरामद की गई है, जबकि 12 कमरे खुलने बाकी हैं.

 

Kanpur Raid: इत्र कारोबारी से अफसरों ने पूछा, कहां से आए इतने पैसे? पीयूष जैन का जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन ने कानपुर और कन्नौज स्थित अपने ठिकानों पर पड़ी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस गुजरात (Directorate General of GST Intelligence, Gujarat) की रेड में बरामद किए गए 177 करोड़ रुपए नकदी को लेकर पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. अफसरों से पीयूष जैन ने कहा कि यह पैसा उसी का है, जिसे उसने पुश्तैनी सोना बेचकर जमा किया था. जब अधिकारियों ने इत्र कारोबारी से पूछा कि उसने सोना क्यों बेचा, किसे बेचा, कितने का बेचा? तो वह इन सवालों का जवाब वह नहीं दे सका.

पीयूष जैन बोला, पुश्तैनी सोना बेच दिया था

कन्नौज में पीयूष जैन के घर से 4 करोड़ कैश और 1 करोड़ के जेवरात बरामद हुए है. दरअसल यह रकम और जेवरात अभी केवल दो कमरों से बरामद की गई है, जबकि 12 कमरे खुलने बाकी हैं. कन्नौज में ही कारोबारी रानू मिश्रा और विनीत गुप्ता के घरों पर भी छापा पड़ा है. पीयूष ने डीजीजीआई अफसरों से पूछताछ के बाद भी कुछ नहीं उगला. अफसरों से कहा कि ये सारे पैसे उसके हैं. अधिकारी चाहें तो इनकम टैक्स काट लें और बाकी रकम लौटा दें. इतना पैसा कहां से आया? जवाब में पीयूष ने कहा कि घर का पुश्तैनी 400 किलो सोना था, जिसे बेच दिया था.

पीयूष जैन के घर में एक तहखाना भी मिला

जांच टीम ने सोना बेचने का कारण पूछा तो पीयूष जैन बोला कि पैसों की जरूरत थी. पूछा क्या जरूरत थी? इस पर कहा कि बिजनेस में पैसा लगाना था. अफसरों ने कहा कि पिछले पांच साल में एक नई फर्म नहीं खोली है. बिजनेस नहीं बढ़ाया है. कोई नया बिजनेस प्लान नहीं है. किसी नए कारोबार का ब्लू प्रिंट तक नहीं है, फिर भी सोना बेच दिया? इस पर इत्र कारोबारी खामोश हो गया, उसके पास अफसरों के तर्कों का कोई जवाब नहीं था. आपको बता दें कि पीयूष जैन के कानपुर​ स्थित घर पर छापे के बाद पहली खेप में 13 बक्सों में पैसे रखे गए थे, वहीं दूसरे खेप में 17 बक्सों में पैसे रखकर रिजर्व बैंक में जमा कराया गया. पीयूष जैन के घर में एक तहखाना भी मिला है.

पीयूष जैन के बारे में जानिए

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज में घर के अलावा कन्नौज में परफ्यूम फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज चेन, पेट्रोल पंप्स हैं. मुंबई में पीयूष का घर, हेड ऑफिस और शोरूम भी है. पीयूष जैन की कंपनियां मुंबई में भी रजिस्टर्ड हैं. अधिकारियों के मुताबिक, पीयूष जैन के पास लगभग 40 कंपनियां हैं, जिनमें से 2 मिडिल ईस्ट में हैं. जैन के मुंबई शोरूम से परफ्यूम पूरे देश और विदेश में बिकता है. पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को डीजीजीआई टीम शनिवार को कन्नौज के सील बंद मकान में लेकर पहुंची. यहां भी रात के समय कैश काउंटिंग मशीनें मंगाई गई.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *