अतीक अहमद के नजदीकियों की संपत्ति पर चढ़ा बुलडोजर
प्रयागराज में अतीक अहमद के गुर्गे के खिलाफ कार्रवाई जारी, अब फाइनेंसर के घर पर चला बुलडोजर
अतीक अहमद के अन्य करीबियों के मकान पर गरजा बुलडोजर
माफिया अतीक अहमद के करीबियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को अतीक के एक और गुर्गे के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई। करीब ढाई सौ वर्ग मीटर में बना यह मकान मशकुद्दीन की बेटी तौहीद फात्मा के नाम पर है। अतीक के करीबी माशूकउद्दीन प्रधान के साथ 18 साल से भगौडे कवी अहमद के मकान पर चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात
‘मिट्टी में मिला’ मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों का दो मंजिला मकान, बिन नक्शा पास करवाए मुख्य मार्ग पर बनवाया था
मुख्तार अंसारी, घर पर चला बुलडोजर
माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ हो रही कार्रवाई के क्रम में अब उसके दोनों बेटों के घर पर योगी सरकार का बुलडोजर चला है। जानकारी के मुताबिक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के दो मंजिला मकान को डीएम के आदेश पर मिट्टी में मिला दिया गया। ये मकान बिन नक्शा पास कराए बनवाया गया था। कार्रवाई शाम 4 बजे भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मकान मऊ के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के जहांगीराबाद के मुख्य मार्ग के साइड ही बनाया गया था। बुलडोजर कार्रवाई पर नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने बताया दोनों बेटों के नाम से दो मंजिला मकान था। इसमें नीचे बेसमेंट भी था। कथित तौर पर पूरे मकान को बिना नक्शा पास करवाए बनाया गया था।
प्रशासन ने इसे अवैध मानते हुए बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। कार्रवाई के दौरान वहाँ नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, उप-जिलाधिकारी, तहसीलदार, नगरपालिका के अधिकारी और तीन थाने के इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
बता दें कि अब्बास अंसारी, मऊ से विधायक है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में उसे 3 माह की जेल हो रखी है। इस बीच उसकी बीवी निकहत उससे लगातार मिलती थीं। वह चित्रकूट जेल में नियमों को ताक पर रख अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मिलने जाती थीं। जब पुलिस ने उन्हें रिमांड में लेकर पूछताछ की तो उसमें कई खुलासे हुए।
निकहत के खुलासे के आधार पर पुलिस ने सपा नेता फराज खान को गिरफ्तार किया। फराज, निकहत का सबसे बड़ा सहयोगी था। निकहत को घर दिलवाने से लेकर जेल अधिकारियों से साठ-गाँठ करने में उसकी अहम भूमिका रही है।
वहीं, एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा है कि निकहत अंसारी अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ 18 दिसंबर, 2022 को चित्रकूट आई थी। इसके बाद उसने अब्बास अंसारी से मिलने के लिए कई जगह संपर्क बनाने की कोशिश की। लेकिन, दिसंबर में संपर्क नहीं बन पाए। हालाँकि, जनवरी की शुरुआत में ही उसके जेल अधिकारियों से अच्छे संबंध हो गए।
एसपी वृंदा शुक्ला ने आगे कहा है कि जनवरी माह में जेल अधिकारियों से निकहत के संपर्क इतने अच्छे हो गए थे कि वह अब्बास से मिलने आए दिन जेल पहुँच जाती थी। जनवरी में वह अब्बास से 25 दिन, वहीं फरवरी में 9 दिन मिलने गई थी। 10 फरवरी को गिरफ्तार होने से पहले निकहत जनवरी में 9 दिन तथा फरवरी में 20 दिन जेल में अपने पति के साथ रही।
बाहुबली अतीक अहमद के एक और करीबी मसकुद्दीन के घर पर चला बुलडोजर, दो मंजिला मकान ध्वस्त
प्रयागराज में लगातार तीसरे दिन योगी का बुलडोजर चला. विकास प्राधिकरण की टीम ने बाहुबली अतीक अहमद के करीबी बताए जा रहे पूर्व प्रधान मसकुद्दीन के दो मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया. मकान की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है.
पूरा मुफ्ती इलाके के असरौली में प्रधान माशूकउद्दीन के मकान को ध्वस्त करता बुलडोजर।
विधायक राजू पाल हत्याकांड के आरोपित कवी अहमद के सरायअकिल स्थित मकान को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। साथ ही माफिया अतीक के करीबी और गुर्गों को फंडिंग करने के आरोप में पुरामुफ्ती में असरौली के प्रधान माशूकउद्दीन के मकान को ध्वस्त कर दिया गया।
उमेश पाल की हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के करीबियों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार तीसरे दिन माफिया के घर पर बुलडोजर चल रहा है। शुक्रवार को भी माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर मशकुद्दीन का दो मंजिला मकान ढहाया जा रहा है।
ढाई सौ वर्ग मीटर में बना मकान
शुक्रवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने इस दो मंजिला इमारत को गिराना शुरु किया। करीब ढाई सौ वर्ग मीटर में बना यह मकान मशकुद्दीन की बेटी तौहीद फात्मा के नाम पर है।
अब्दुल कवि का ढहाया गया घर
शुक्रवार को कौशांबी में अतीक अहमद गैंग के शूटर अब्दुल कवि के घर को ढहाया जा रहा है। अब्दुल कवि, बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के बाद पिछले 18 सालों से फरार है। आज पीडीए की टीम मंदर मोड़ के पास उसका घर ढहाने पहुंची।
20 संपत्तियों को किया गया चिह्नित
अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन का शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे एक दर्जन मददगार चिह्नित भी कर लिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के रडार पर आए इन करीबियों की 20 स्थानों पर संपत्तियों का पता चला है, जो अवैध रूप से कमाई करके अर्जित की गई हैं।
इन जगहों पर हैं अवैध संपत्तियां
माफिया के लिए काम करने वाले उसके ये करीबी सामने नहीं आते हैं मगर सक्रिय रहते हैं। ये संपत्तियां धूमनगंज, करेली, नुरूल्लाह रोड, नैनी, झलवा, खुल्दाबाद, सिविल लाइंस, झूंसी, लीडर रोड, मम्फोर्डगंज, स्टेनली रोड, फाफामऊ, सहसों के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़ में चिह्नित की गई हैं। इनके रिकार्ड भी खंगाल लिए गए हैं। सभी दस्तावेजों की फाइलें तैयार हो चुकी हैं।
मऊ में अब्बास अंसारी के दो मंजिला मकान पर चला बाबा का बुलडोजर
मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी के मकान को जिलाधिकारी के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है.