मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, सांसदों, मंत्रियों ने सुनी मोदी की’मन की बात ‘
देहरादून 25 दिसंबर, भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश संगठन के साथ मुख्यमंत्री धामी और उनके मंत्रिमंडल ने मन की बात कार्यक्रम और अटल जयंती को सुशासन दिवस के रूप में बड़े पैमाने पर मनाया ।
इस मौके पर सभी ने एक स्वर में स्वर्गीय वाजपेयी जी के सुशासन के विचारों को प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में अमल में लाने का आह्वान किया ।
पार्टी संगठन के तय कार्यक्रम के अनुशार आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं ने बूथों में मन की बात को सुनते हुए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने डोईवाला विधानसभा के नाइन पाम वेडिंग पॉइंट पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार मोदी जी के ‘सत्यम किम प्रमाणं, प्रत्यक्षम किम प्रमाणं’ के सिद्धांत पर कार्य कर रही है । यही कारण है, सरकार के कामों को प्रदेश की जनता अनुभव कर अपना आशीर्वाद भाजपा को बार – बार दे रही है । उन्होंने कहा, मोदी जी ने G 20 को आंदोलन बनाने का जो मूलमंत्र दिया है उसका उपयोग राज्य को मिले दो आयोजनों को शानदार और प्रदेश के विकास की दृष्टि से सफल बनाने के लिए किया जाएगा ।
प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने राजपुर रोड़ के एमकेपी कैम्पस में आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं लोगों को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयीं के विचारों एवं सिद्धान्तों को अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की । उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भी अपने कार्यों और योजनाओं में उनके सुशासन के सिद्धांतों को अमल में लाने के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रही है ।
प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट के संयोजकत्व में मन की बात और सुशासन दिवस कार्यक्रम एक साथ प्रदेश के सभी बूथों पर आयोजित किया गया । उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में हमारी कोशिश रही, अटल जी के सुशासन के विचारों और उनसे जुड़े अनुभवों को प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ कार्यकर्ताओं व जनसामान्य के बीच साझा किया जाए । प्रदेश मीडिया प्रभारी द्वारा दी जानकारी के अनुशार सीएम श्री पुष्कर धामी ने मसूरी विधानसभा के डाकरा बाजार बूथ पर, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट डोईवाला के नाइन पाम बूथ, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार राजपुर रोड़ के एमकेपी कैम्पस, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत कोटद्वार के माल गोदाम रोड, श्री प्रेमचंद अग्रवाल डोईवाला के लच्छीवाला, श्री सुबोध उनियाल ऋषिकेश के गांधीग्राम, श्री गणेश जोशी राजपुर रोड़ के अम्बेडकर नगर, श्रीमती रेखा आर्य रायपुर के तपोवन, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी नगर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ज्वालापुर विधानसभा के सोलपुर, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश के छिद्दरवाला, सांसद अजय टम्टा ने अल्मोड़ा के दुआलखौला, श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह ने मसूरी के गोविंद नगर सोसाइटी, श्री नरेश बंसल ने विकासनगर, श्रीमती कल्पना सैनी ने ऋषिकेश के तिलक नगर, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौंर्याल कपकोट के शामा शक्तिकेन्द्र, श्री कैलाश शर्मा अल्मोड़ा के रैम्जे बूथ, श्री कुलदीप कुमार विकासनगर के बूथ न 100, श्री शैलेंद्र बिष्ट रानीपुर के बूथ न 122, श्री मुकेश कोली टिहरी के बूथ 13, श्री देशराज कर्णवाल भगवानपुर के रोहलकी दयालपुर, प्रदेश महामंत्री श्री राजेन्द्र बिष्ट कालाढूंगी के 159 बूथ, श्री खिलेन्द्र चौधरी काशीपुर के 81न बूथ, श्री आदित्य कोठारी विकासनगर, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल राजपुर के तिलक रोड़, कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानंद जोशी रायपुर के दिव्य विहार राजीव नगर, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान यमुनोत्री के बड़कोट, प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना गंगोला गंगोलाहाट के शेरा घाट, श्री आदित्य चौहान देहरादून कैंट के प्रेमनगर, श्री विकास शर्मा रुद्रपुर के 122 न बूथ, श्रीमती मीरा रतूड़ी, यमकेश्वर के दिउली, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक रावत कालाढूंगी के 122 न. बूथ, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल राजपुर रोड़ के ऋषि आश्रम खुदबुडा, श्री जोगेन्द्र पुंडीर देहरादून कैंट के बूथ 27 एवं कार्यक्रम प्रदेश सहसंयोजक श्रीमती मधु भट्ट ने देहरादून रेस्ट केम्प के 150 न बूथ पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की ।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है देश: आशा
भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वार्ड 23 खुडबुडा में सुना मन की बात कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश उन्नति और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है वहीं उनके संदेश देशवासियों को प्रेरणा देने का काम करते हैं। यह बात रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के पश्चात भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने कही। रविवार को अंबेडकर नगर मंडल राजपुर रोड विधानसभा वार्ड 23 खुडबुडा संख्या 28 ऋषि आश्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम सुना। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मुकाम यदि हासिल करने की ओर अग्रसर है तो इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमत्कारी नेतृत्व है। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन का जो बड़ा अभियान देश में चलाया गया उसके लिए प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ना केवल आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड 2025 में देश के अन्य राज्यों में अग्रणी बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा, की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई जाने वाले प्रेरणादायक संस्मरणों एवं आम लोगों के अनुभव को हमे अपनी दिनचर्या में उतारना चाहिए |
उन्होने कहा, आज देश का प्रत्येक व्यक्ति व दुनिया के सभी देश उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है जिसका उदाहरण है दक्षिण के सुदूरवर्ती गाँव से लेकर देश के चारों कोनों से आम लोगों का G 20 बैठक की अध्यक्षता करना है।
आशा नौटियाल ने कहा कि आज हम सभी के श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन है वे एक महान राजनेता थे जिन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के हृदय में उनके लिए खास स स्थान है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के निर्देश पर दून अस्पताल में धात्री माताओं को फल वितरित किए। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्रीमती कमली भट्ट जी, पार्षद श्रीमती विमला गौड़ जी एवं व पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।