मुख्यमंत्री ने भी ली सुध गांववासी की, सुशीला बलूनी का भी जाना हालचाल

देहरादून 03 फरवरी। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी की कुशलक्षेम जानने  हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पहुंचे | मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल पहुंचकर श्री मोहन सिंह गांववासी से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली | मुख्यमंत्री ने श्री मोहन सिंह गांववासी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की |

इसी के साथ  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में ही भर्ती वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी तथा उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बलूनी की कुशलक्षेम जानी  | मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल में श्रीमती सुशीला बलूनी से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली | मुख्यमंत्री ने श्रीमती सुशीला बलूनी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

PAURI GARHWAL/RAJKUMAR PORI MEET MOHAN SINGH GAONWASI WHO ADMITTED IN JOLLY GRANT HOSPITAL


Mohan Singh Gaonwasi in Hospital: गांववासी से मिलने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे पौड़ी विधायक
पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह गांववासी इन दिनों जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती हैं. आज पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मोहन सिंह गांववासी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह रावत गांववासी का स्वास्थ्य खराब है. जिसके चलते उन्हें हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती करवाया गया है. इन दिनों गांववासी से मिलने कई नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. आज पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, पूर्व मंत्री गांववासी से मिलने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांववासी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
बता दें मोहन सिंह रावत गांववासी को भाजपा के शुरुआती सदस्यों के रूप में जाना जाता है. भाजपा के कोर सदस्यों के रूप में जाने जाने वाले मोहन सिंह रावत गांववासी को भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी के समकक्ष माना जाता है. लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों से गांववासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन दिनों वे हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में उपचार के लिए भर्ती हैं. उनकी कुशल क्षेम पूछने के लिए पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने उनसे मुलाकात की. विधायक पोरी ने करीब आधा घंटे तक गांववासी से मुलाकात की. पौड़ी विधायक पोरी ने बताया कि उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मुन्नी रावत भी हैं. साथ ही विधायक ने चिकित्सकों से पूर्व काबीना मंत्री गांववासी को उचित उपचार देने को कहा.

एम्स पर गांववासी ने उठाए थे सवाल

पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी को दिसंबर 2021 में स्वास्थ्य कारणों से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. तब अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर उन्होंने सवाल उठाए थे. जिसके बाद गांववासी ने आधी रात को ही एम्स के उपचार को छोड़ना ही मुनासिब समझा. अब उन्हें उपचार के लिए जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी पत्नी मुन्नी रावत उनकी देखभाल में लगी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *