समान नागरिक संहिता से जिहाद और कठोर भूकानून तक संकल्प पूरे करें भाजपा सरकार
देहरादून आठ जुलाई। उत्तराखंड क्षेत्र में राज्य गठन के भी तीसियों साल पहले से सक्रीय स्वामी दर्शन भारती ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास कैंट रोड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि भाजपा सरकार को चुनाव में समान नागरिक संहिता, लव जिहाद, लैंड जिहाद, स्मैक जिहाद और हिमाचल प्रदेश की भांति कठोर भूकानून के विषय में स्पष्ट जनादेश मिला है क्योंकि भाजपा ने चुनाव में अपने संकल्प पत्र में इन सब बिंदुओं का उल्लेख किया हुआ है।
ज्ञापन में कहा गया है कि देवभूमि उत्तराखंड में अनादि-अनंत, सनातन, सभ्यता- संस्कृति और परंपराओं के साथ बहन-बेटियों का सम्मान इन्ही नीतियों और कार्यक्रमों से संभव है जिसे मतदाताओं ने खुलकर समर्थन दिया है।
ज्ञापन के अनुसार लैंड जिहाद में जगह- जगह सरकारी भूमि घेर कर मजार, कब्रिस्तान, मदरसे और मस्जिद बनाई जा रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करके बनाये गये ऐसे सभी अवैध निर्माण तत्काल ध्वस्त किए जायें। उन्होंने कहा कि संप्रदाय विशेष के लोग योजनापूर्वक उत्तरांखड में बसा कर इस सीमांत प्रदेश की भूसांख्यिकी (डेमोग्राफी) बदली जा रही है। इससे देवभूमि उत्तराखंड का युगों-युगों से संरक्षित देवचरित्र और पहचान संकट में पड़ गया है।
प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री दिलवर सिंह रावत, सुंदर सिंह राणा,लक्ष्मण सिंह बिष्ट, डॉक्टर माधव मैठाणी, रश्मि जुयाल, राधा धोनी सेमवाल, पूनम डबराल आदि भी थे।
बाद में स्वामी दर्शन भारती ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने ज्ञापन के बिंदुओं से मोटे तौर पर सहमति जताते हुए इन पर तेजी और दृढ़ता से काम करने का आश्वासन दिया।