कांग्रेस की भारत में बाल श्रम की फोटो निकली आठ साल पुरानी बांग्लादेश की
फेक न्यूज एक्सपोज:बाल मजदूरी के मुद्दे पर जिस फोटो के जरिए कांग्रेस ने मोदी पर निशाना साधा, असल में 8 साल पुरानी है
क्या हो रहा है वायरल: कांग्रेस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से 4 दिसंबर को एक पोस्ट हुआ। इसमें कांग्रेस ने बच्चों पर छाए गरीबी के संकट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। पोस्ट में एक मार्मिक फोटो है, जिसमें कटोरा लिए एक बच्चा खड़ा दिख रहा है।
कांग्रेस के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस फोटो को भारत का बताकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
और सच क्या है?
वायरल फोटो को गूगल रिवर्स सर्च करने से हमें यूके की Panos Picture वेबसाइट पर ये फोटो मिली। यहां फोटो की विस्तार से जानकारी दी गई है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी से पता चलता है कि फोटो असल में बांग्लादेश की है। फोटो में दिख रहा मासूम बच्चा बांग्लादेश में बाल मजदूरी का शिकार था। जिस जगह बच्चा खड़ा है, वह ईंट का भट्टा है। जहां 1000 ईंटें उठाने पर लगभग 17.5 डॉलर ( 1291 रुपए) मजदूरी दी जाती है।
ये फोटो जीएमबी आकाश ने बांग्लादेश में क्लिक की थी। जीएमबी आकाश के पास ही इस फोटो का कॉपीराइट भी है। साफ है कि बांग्लादेश की फोटो को भारत का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।