मतगणना की प्रतीक्षा और परिणामों का सामना करने को तैयार रहें कांग्रेस: महेंद्र भट्ट

अप्रत्याशित नतीजों के डर से विचलित कांग्रेस ढूंढ रही हार के बहाने : भट्ट

देहरादून 02 जून 2024। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होने हैं, लेकिन जिस तरह अप्रत्याशित नतीजों के डर से कांग्रेस विचलित है,वह हास्यास्पद है।

भट्ट ने कहा कि कांग्रेस को अगर एक्जिट पोल पर भरोसा नही है तो उसे नतीजों के आने का इंतजार करना चाहिए। लेकिन वह भाजपा सरकार के खिलाफ गलतबयानी कर संभावित हार के डर से घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि जनता ने अपना मत दे दिया है और दो दिन बाद स्थिति सबके सामने होगी। अगर, कांग्रेस एक्जिट पोल को फर्जी मानती है तो उसके सामने मतगणना का सामना करने का विकल्प है और उसे इसको तैयार रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता अब ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाने लगे हैं। वह अक्सर चुनाव के वक्त तब इस पर सवाल उठाती है जब उन्हे जनता नकार देती है। हालांकि किसी राज्य में उसे सफलता मिली तो वह जनता को सर्वोपरि मानती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को धैर्य की जरूरत है। उसे जनादेश पर भी सवाल उठाने का अधिकार नही है। भाजपा विकास कार्यों के बल पर देश और विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार के लक्ष्य के साथ जनता के पास गयी और पूरे विश्वास से चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा कर रही है। वहीं कांग्रेस अप्रत्याशित नतीजों को लेकर बाद के लिए बहाने ढूंढ रही है।
कांग्रेस को उसकी असलियत का पता अवश्य लगेगा, क्योंकि देशवासी जान चुके हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में सेवा नही राज किया है। भाजपा देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी सुध ले रही है और इसी का परिणाम है कि भाजपा उसके लक्ष्य 400 पार आम जन के आशीर्वाद के साथ पहुँच रही है।

मतगणना तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया टीम की महत्वपूर्ण बैठक आज प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में संपन्न हुई । इस दौरान उन्होंने अग्रिम जीत की शुभकामना देते हुए, मीडिया समन्वय को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बताया कि प्रदेश में पार्टी के सभी काउंटिंग एजेंटों का कल लोकसभावार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा ।

बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के साथ प्रदेश प्रवक्ता ,सह मीडिया प्रभारी, लोकसभा मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी एवं प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट शामिल हुए । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी लोगों को लोकसभा चुनावों में अग्रिम जीत की शुभकामना दी । साथ ही कहा कि 4 जून को नतीजे मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री  बनाने के पक्ष में आने के साथ इतिहास का बनना तय है । यह भी निश्चित है कि पार्टी राज्य की सभी पांच सीटों को प्रचंड बहुमत से जीत रही है। लेकिन हमे मीडिया के समक्ष पार्टी का पक्ष रखने को पूरी तैयारी से जाना है क्योंकि विपक्ष पुनः ईवीएम में गड़बड़ी, चुनाव आयोग, प्रशासन और मीडिया पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ने वाला है । वे बौखलाए हुए होंगे लेकिन हमे संयम, तर्कों एवं आंकड़ों से उनका जवाब देना है। मीडिया, न्यायपालिका, कार्यपालिका को दबाने के उनके काले कारनामों की जानकारी हमे प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा एक बात आईने की तरह साफ है कि इस जीत में मोदी जी की गारंटी प्रभावी रही है। इसी तरह यह जीत भ्रष्टाचार, परिवारवाद ,तुष्टिकरण और जातिवाद के खिलाफ है।

बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कहा कि चुनाव के अब तक संपन्न हुए सभी चरणों में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है जिसमें मीडिया टीम के सभी सदस्यों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। अब सिर्फ अंतिम चरण शेष है मतगणना का, जिसमे आपके माध्यम से पार्टी का पक्ष जनता के सामने जायेगा। इसलिए सभी लोगों को विधानसभावार जिम्मेदारी तय करते हुए मतगणना के सटीक आंकड़ों एवं पिछले चुनाव के परिणाम समन्वय से प्रस्तुत करने होंगे।

विधानसभा वार मतगणना एजेंटों को आनलाइन प्रशिक्षण आज

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी दी कि मतगणना को लेकर प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में 15-15 एजेंटों की नियुक्ति कर दी गई है। इन सभी काउंटिंग एजेंट का प्रशिक्षण कल सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वर्चुअली किया जाएगा। लोकसभावार इस 1-1 घंटे के प्रशिक्षण में एजेंटों के अतिरिक्त सभी लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारी भी सम्मिलित होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *