ठग नटवरलाल के भी बाप सुकेश ने उद्यमी से ठगे दो अरब,15 एक्ट्रेसेज फंसी

ED की रडार पर बॉलीवुड सितारे:सुकेश की करीबी 15 एक्ट्रेस से पूछताछ की तैयारी में जांच एजेंसी, जेल से इजराइल के नंबर से होती थी बात

नई दिल्ली19 दिसंबर ( रवि यादव)पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड जांच एजेंसियों की रडार पर है। आए दिन किसी न किसी फिल्मी कलाकार से पूछताछ हो रही है। फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर नाम का ठग सुर्खियों में है। इस नटवरलाल की काली कमाई से बड़े-बड़े गिफ्ट लेने वालीं और हवाई सफर करने वालीं करीब 15 एक्ट्रेस जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। उनसे पूछताछ के लिए ED जल्द ही समन भेजने वाली है।

ED के सूत्रों की मानें तो सच का पता लगाने को वह इन एक्ट्रेस और सुकेश को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ  की तैयारी में है। ED के बड़े अधिकारी भी इस केस में जांच कर रहे हैं। सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उनके परिवार से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है।  यही पैसा वह फिल्मी कलाकारों पर लुटा रहा था। फिलहाल सुकेश दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

बॉलीवुड अभिनेत्रियों का क्या है तिहाड़ से कनेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन की सुकेश के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से ही फोन पर कई एक्ट्रेस से कॉन्टैक्ट किया और खुद को बहुत बड़ा आदमी बताकर अपने जाल में फंसाया। उन्हें महंगे तोहफे दिए। इनमें महंगी गाड़ी, ज्वेलरी और हवाई यात्रा कराना भी शामिल है। इस लालच में चाहत खन्ना, नेहा कपूर और नोरा फतेही ने सुकेश से तिहाड़ में कई बार मुलाकात की। ED सूत्रों के अनुसार, अब इन सभी को जल्द पूछताछ को नोटिस भेजा जाएगा।

जैकलीन फर्नांडीज का नाम आ चुका है सामने

कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को ED के अधिकारियों ने विदेश जाते हवाई अड्डे पर रोक दिया था। उनसे कहा गया कि वे देश नहीं छोड़ सकतीं, क्योंकि वे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अहम गवाह हैं। इसके बाद ED ने उन्हें पूछताछ को बुलाया था। जैकलीन पर सुकेश से महंगे तोहफे लेने और उसके पैसे से कई हवाई यात्राएं करने का भी खुलासा हुआ है। जेल सूत्रों की मानें तो सुकेश जैकलीन को एक चॉपर भी गिप्ट करना चाहता था। इस मामले में नाम सामने आने से जैकलीन की मुश्किलें बढी हुई हैं। दोनों की कई अंतरंग फोटो भी  हैं।

ED कर रही है हर एंगल से मामले में जांच

ED इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है क्योंकि इस मामले में सुकेश ने गृह मंत्रालय के अधिकारी बनकर और प्रधानमंत्री कार्यालय की पहुंच दिखाकर अनेक फोन कॉल रैनबैक्सी के मालिक की पत्नी को किए । ऐसे में ED अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि क्या कोई अधिकारी वास्तव में सुकेश या किसी के सम्पर्क में रहा है।

अब तक की जांच में पता चला कि सुकेश एक साल से रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर की पत्नी से फोन द्वारा सम्पर्क में था। उनके पति को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उसने 200 करोड़ रुपए ठग लिए।

चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को एक करोड़ रुपए, एक BMW कार और एक आईफोन भी गिफ्ट किया था।

तिहाड़ जेल में भी कर रहा था मौज-मस्ती

सुकेश ने न केवल फिल्म एक्ट्रेसेज अपने जाल में फंसाई, बल्कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों को भी झांसे में लिया। उनकी मदद से वह जेल में ऐशोआराम की जिंदगी गुजारता रहा। ED सूत्रों की मानें तो सुकेश से तिहाड़ में मिलने आयी  अभिनेत्रियों ने पूछताछ में बताया कि जेल के कमरे में TV, फ्रीज, AC, मोबाइल फोन और आराम के सभी सामान मौजूद थे। यह जेल नियमों के खिलाफ है। ED अब तिहाड़ के जेल अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

ED के पास कई अहम सबूत

ED के पास इन फिल्मी सितारों के फोन कॉल की डीटेल के अलावा वॉट्सऐप पर चैट का ब्यौरा मौजूद है। उसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि जरूरत पड़ने पर सुकेश को सामने बैठा कर भी पूछताछ की जा सके।

इजराइल के नंबर से करता था बात

सुकेश का दिमाग कितना शातिर है, इसका अंदाजा इसी से लग जाता है कि उसने फिल्मी सितारों से लेकर रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर के परिवार से सम्पर्क को इजराइल के नंबर का इस्तेमाल किया। ऐसा करने के पीछे क्या कारण हैं और जेल में उसे वह नंबर कहां से मिला, इस पर भी दिल्ली पुलिस अलग से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की जांच में ये भी पता चला है कि जेल में ऐशोआराम के बदले सुकेश से जेल अधिकारियों ने 20 करोड़ रुपए की मोटी रकम ली थी।

 

आईफोन खोलेगा सुकेश चंद्रशेखर के काले कारनामों और अय्याशियों का कच्चा-चिट्ठा

शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर की ठगी के साथ-साथ उसकी अय्याशियों के किस्से भी एक-एक कर बाहर आ रहे हैं। इस बीच ईडी ने सुकेश के आईफोन को फरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेज दिया है ताकि डिलीट किए गए डेटा को रिट्राइव किया जा सके।

काले धन को सफेद करने का एक आरोपित, अय्याश और  ऐसा शातिर महाठग जो अमीर और प्रभावशाली लोगों को अपना निशाना बनाता था। अय्याशियों पर करोड़ों खर्च करता था। जिस पर बॉलिवुड की अभिनेत्रियों को महंगे-महंगे गिफ्ट देने के आरोप हैं। अब सुकेश चंद्रशेखर का आईफोन उसके काले कारनामों और अय्याशियों का कच्चा-चिट्ठा खोलेगा। इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने उसका आईफोन फरेंसिक एक्सपर्ट्स के पास भेजा है।

सुकेश चंद्रशेखर ने ईडी को अपने आईफोन का पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया।  ईडी ने उसका मोबाइल फोन  फारेंसिक जांच को भेज दिया है। शातिर ठग के निशाने पर हाई-प्रोफाइल लोग रहे। एक बड़े उद्योगपति की पत्नी को 200 करोड़ का चूना लगा चुका । व्यापारी से नेता बने एक शख्स से 25 करोड़ रुपये  ठगे। माना जा रहा है कि उसके आईफोन से इस बात का सुराग मिलेगा कि वह किस तरह से ठगी का जाल बिछाता था किस तरह से वह अमीर और प्रभावशाली लोगों को अपना शिकार बनाता था।

ठगी की मास्टरमाइंड है सुकेश की पत्नी!

ईडी ने हाईप्रोफाइल ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में दायर चार्जशीट में कहा है कि लीना खुद ठग है और अपने पति के फ्रॉड और इसकी साजिशों में मास्टरमाइंड है। एजेंसी ने कहा कि पॉल ने सबूतों के सामने आने पर भी लेन-देन से इनकार किया और चंद्रशेखर की गिरफ्तारी का पता चलने पर सभी सबूत मिटा दिए।

चार्जशीट में  कहा गया है कि सह-आरोपित अरुण मुथु, आनंद मूर्ति और जगदीश ने ईडी के सामने विस्तार से बताया है कि कब-कब लीना पॉल ने उन्हें धमकाया था। शुक्रवार को तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर का आमना-सामना उसकी कथित सहयोगी पिंकी इरानी से कराया गया। बताया जाता है कि इरानी ने ही जैक्लीन फर्नांडीज को सुकेश से मिलवाया था।

ईडी की पहली चार्जशीट के मुताबिक पिंकी ही जैक्लीन के लिए लग्जरी गिफ्ट तय करती थीं और चंद्रशेखर की तरफ से पेमेंट होने के बाद उसे गिफ्ट सेंटर से जैक्लीन तक पहुंचाती थी। पिंकी भी ईडी की हिरासत में है। उसने जांच में सहयोग करने का भरोसा दिलाया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी पिंकी से जानना चाहती है कि उसने अपराध में कैसे सहयोग किया। सूत्रों के मुताबिक दोनों को आमने सामने बैठाकर 50 सवाल किए गए। दोनों के बयानों में मामूली विरोधाभास मिला।

जेल से ही वसूली रैकेट!

सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार किया था। उस पर जेल से ही वसूली रैकेट चलाने का आरोप है। रैनबैक्सी कंपनी के प्रमोटर शिविंदर सिंह और मलविंदर सिंह की शिकायत पर दंपती पहले से दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है। शिविंदर की पत्नी अदिति सिंह ने चंद्रशेखर पर 200 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस को आशंका है कि दंपती ने अपराध से हुई कमाई हवाला रूट और शेल कंपनियों से ठिकाने लगाई है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *