418 खाद्य प्रतिष्ठानों,ढाबों,ठेलियों के पुलिस निरीक्षण में 138 पर कार्रवाई,115 जनें लाये थाने

👮‍♀️सडक किनारे स्थित होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों पर दून पुलिस का चैकिंग अभियान जारी, 418 #प्रतिष्ठानों को किया गया चेक ! 138 #संचालकों के विरुद्ध प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में #कार्रवाई

देहरादून 20 अक्टूबर 2024🔶 देहरादून पुलिस के खाद्य स्वच्छता अभियान में आज होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटों/फूड स्टालों/फूड वैनों में पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट सम्बन्धित चैकिंग करते हुए किया कार्यरत कर्मियों का सत्यापन

🔷115 व्यक्तियों को सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनको लाया गया थाने

⭐️एसएसपी देहरादून #अजय_सिंह_IPS के निर्देश पर जनपद के सभी अधिकारियों द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

👉🏻 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी तथा पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार के देवभूमि उत्तराखण्ड में स्थित सभी होटल/ढाबों/फूड स्टालों पर पेय एवं खाद्य पदार्थों को बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान स्वामियों के प्रतिष्ठानों/होटल/ढाबों/फूड स्टालों में पेय एवं खाद्य पदार्थ के मिलावट की जांच व जानकारी करते हुए वहां सफाई व्यवस्था, हाइजीन की जांच करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से भोजन बनाने वाली जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने की यथास्थिति को जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।

👉🏻आज  20 अक्टूबर 24 को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल/ढाबों/फूड स्टालों/फूड आदि में आज भी अभियान चलाया गया।

#UttarakhandPolice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *