गजब: धौलास विला में नौकरी पाने को हत्यायें कर डाली आदित्य ने, अचूक तरीका सीखा यूट्यूब से

दोहरी हत्याओं का अनावरण, आरोपित ने यूट्यूब देखकर बनाई हत्या की योजना; बंगले में नौकरी पाने को नौकर को मारने के बाद प्रत्यक्षदर्शी मालकिन को भी मौत के घाट उतार दिया। ्ध्ध््ध्ध्ध््ध्ध

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूडी ने बताया कि बंगले की मालकिन और नौकर की हत्या उनके परिचित ने की थी। आरोपित ने मर्डर की योजना यूट्यूब में देखकर बनाई।
देहरादून के धौलास में महिला और नौकर की हत्या करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार। 29 सिंतबर को धौलास स्थित एक बंगले में मालकिन उन्नति शर्मा और नौकर राजकुमार थापा की हत्या हो गई थी। दोनों के शव बंगले के पीछे वाले हिस्से में मिले थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का अनावरण किया।

देहरादून 02 अक्टूबर। देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धौलास स्थित आलीशान बंगले में मालकिन और नौकर की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक नौकर के दोस्त आदित्य ने ये दोहरी हत्यायें की थी। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता कर मामले का अनावरण किया।

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया

उन्होंने बताया कि नौकर और उसकी मालकिन की हत्या नौकर के दोस्त ने ही की थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आदित्य बंगले में नौकरी चाह रहा था। इसके लिए उसने राजकुमार थापा यानी नौकर को रास्ते से हटाने की सूझी क्योंकि बंगले के मालिकों ने दूसरे नौकर की जरूरत से इंकार कर दिया था। उन्नति शर्मा ने आदित्य को नौकर का कत्ल करते हुए देखा तो आरोपित ने उनकी भी हत्या कर दी। हत्याओं के बाद आदित्य पेट दर्द का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। उसकी निशानदेही पर लोहे की रॉड और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।

बताया गया कि आरोपित आदित्य कुछ दिन पहले बंगले में नौकरी मांगने गया था, लेकिन वहां पर पहले से राजकुमार था इसलिए बंगले के मालिकों ने आदित्य को मना कर दिया था। आदित्य ने सोचा कि अगर राजकुमार को रास्ते से हटा दे तो वह इस बंगले में नौकरी पा सकता है। उसने काफी कर्ज ले रखा है, उसे उतारने को वह बंगले में नौकरी चाहता था क्योंकि शर्मा दंपति राजकुमार को 20 हजार रुपए का मोटा वेतन देते थे।

30 संदिग्धों को हिरासत में लेकर की पूछताछ

पुलिस ने हत्याकांड के तीसरे दिन शुक्रवार को भी आसपास के जंगल में कांबिंग चलाई थी। साथ ही आसपास के करीब 30 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।

हत्याकांड का खुलासा बन गया था चुनौती

इससे पहले शक की सुई महिला के पति सुभाष शर्मा के इर्द गिर्द घूम रही थी। सुभाष के बयानों में लगातार विरोधाभास रहा। इससे पुलिस सुभाष शर्मा को ही प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानकर चल रही थी, लेकिन हत्या के तर्कसंगत कारण और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद न होने से पुलिस के सामने हत्याकांड का खुलासा चुनौती बन गया था।

हालांकि पुलिस किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ होने से भी इनकार नहीं कर रही थी। इसके लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में घूमने वाले कबाड़ी आदि संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यूट्यूब से सीखा हत्या का आसान और अचूक तरीका

देहरादून के धौलास में महिला और नौकर की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित आदित्य निवासी खावड़वाला ने पूछताछ में बताया कि उसने नौकर राजकुमार थापा की हत्या को यूट्यूब पर पांच दिन तक फि‍ल्म देखी। लगातार वह यूट्यूब पर सर्च करता रहा कि कौन सी जगह वार करे तो आदमी की तत्काल मृत्यु हो सकती है। 29 सितंबर आदित्य सुबह चार बजे जंगल के रास्ते दीवार फांद सुभाष शर्मा की विला में घुसा। तब नौकर राजकुमार किचन में चाय बना रहा था। आदित्य ने राजकुमार को आवाज दे पास बुलाया और पलक झपकते ही उसके सि‍र पर लोहे की राड से वार कर दिया। पास ही मौजूद उन्नति शर्मा यह देख बाहर आई तो आदित्य ने पहचान से बचने को उसे भी ठिकाने लगाने को उसके सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया। दोनों की हालत गंभीर हो गई तो आरोपित ने उनका गला दबाया। दोनों को मौत के घाट उतार कर आरोपित भाग गया।
देहरादून के पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्‍फ्रेंस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपित आदित्य ने वीला में चार-पांच दिन काम भी किया था। इसी से उसका संपर्क राजकुमार व विला की मालकिन उन्‍नति शर्मा से था। हत्याओं से पहले और उसने उन्नति शर्मा के मोबाइल पर भी फोन किया था, लेकिन उन्नति शर्मा ने फोन नहीं उठाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आदित्य ने हत्या सिर्फ नौकरी पाने को की। राजकुमार के ठाठ देखकर वह विला में नौकरी चाहता था। इसको उसने नौकर राजकुमार की हत्या योजना बनाई लेकिन महिला ने उसे देख लिया तो उसने उसका भी खून कर दिया।

पुलिस ने बताया कि नेपाली मूल के युवक आदित्य ने सिर पर प्रहार की हत्या की। यही नहीं, हत्या कर खुद अस्पताल में भर्ती हो गया। पुलिस के अनुसार कर्ज की परेशानी के चलते कोठी में नौकरी चाहता था, लेकिन पुराने नौकर की मौजूदगी से उसे नौकरी नहीं मिल पा रही थी। आरोपित ने यू ट्यूब पर हत्या का अचूक तरीका देखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने परिजनों की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता की । इससे पहले महिला का बेटा और बेटी शुक्रवार को विदेश से दून पहुंच गए थे। दोनों से पुलिस ने भी सवाल जवाब किए। सुभाष शर्मा, उनकी पत्नी और नौकर के रहन सहन को लेकर भी उनसे जानकारी ली। घटना के पहले दंपति के व्यवहार के बारे में भी पूछा। महिला का शव अभी भी मोर्चरी में रखा हुआ है, आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि दो दिन पहले प्रेमनगर के धौलास गांव स्थित सुभाष शर्मा के बंगले में उनकी पत्नी उन्नति शर्मा और नौकर राजकुमार थापा की हत्या कर दी गई। दोनों के शव रसोई के पास मकान के बाहर पड़े मिले। सुभाष शर्मा ने उनकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत की वजह सर में घाव होना बताया जा रहा है। हत्या के वक्त सुभाष शर्मा ही घर में मौजूद थे। ऐसे में सबसे पहले पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इसके बाद पुलिस जांच बंगले के बाहर निकली। हत्या के समय इलाके में सक्रिय मोबाइल नंबरों की डिटेल पुलिस ने निकाली। इसमें करीब दस संदिग्धों से पूछताछ हुई।

जांच के दौरान कोठी के पास घोड़े पर लादकर नदी से खनन सामग्री उठाने वाला नेपाली मूल के एक संदिग्ध पर पुलिस ने फोकस किया। वह हत्या के वक्त इलाके में मौजूद था। पुलिस को शक था कि वह नौकर को हटा खुद कोठी में काम करने की फिराक में है। नौकर की हत्या पहले हुई। ऐसे में संभव था हत्यारे को महिला ने देख लिया हो। ऐसे में आरोपित महिला की भी हत्या कर सकता था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *